Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools
CLICK HERE TO SEE NAVBHARAT TIMES LINK DATED 17 OCT 2011
भूपेंद्र ॥ नई दिल्ली
प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की रेस शुरू होने मेंकरीब महीने भर का वक्त बचा है। इस बार भी पैरंट्स केलिए सबसे बड़ा सवाल वह पॉइंट सिस्टम है , जिसकेआधार पर एडमिशन होता है। पिछले सेशन में ऐसे पैरंट्सकी कमी नहीं थी , जिन्होंने 20-20 स्कूलों में अप्लाई कियाथा लेकिन किसी स्कूल की लिस्ट में बच्चे का नाम नहीं था।सबसे बड़ा कारण स्कूल के पॉइंट सिस्टम में सिबलिंग वएलुमनी क्राइटेरिया को जरूरत से ज्यादा वेटेज दिया जानाथा। दिल्ली पैरंट्स काउंसिल के प्रतिनिधियों ने इस मसलेको उठाते हुए मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के साथ मुलाकातकी और पैरंट्स की समस्याओं के बारे में बताया। सबसेबड़ा सवाल यही था कि जो पैरंट्स सिबलिंग व एलुमनीकी कैटिगरी में नहीं आते , उनके बच्चों को भी एडमिशन मेंबराबरी का मौका मिलना चाहिए। काउंसिल ने मुख्यमंत्रीको सौंपे मांग पत्र में कहा है कि पॉइंट सिस्टम ऐसा हो , जिसमें जनरल कैटिगरी के लिए भी मौके हों।
सवाल नंबर 1 : सिबलिंग - एलुमनी फैक्टर
पिछले साल कई नामी स्कूलों ने सिबलिंग कैटिगरी ( स्कूल में पहले से पढ़ रहे भाई - बहन ) की वेटेज बहुत बढ़ादी थी। किसी स्कूल में तो सिबलिंग के लिए 100 में से 35 से 40 पॉइंट तय किए गए तो किसी स्कूल में केवल 10पॉइंट। इसी तरह से एलुमनी के भी पॉइंट रखे गए थे। एक स्कूल में तो सिबलिंग व एलुमनी दोनों कैटिगरी केकुल पॉइंट 60 हो गए थे , यानी इन दोनों कैटिगरी के पॉइंट पाने वालों का एडमिशन तय था। कोई पैरंट्स इनदोनों कैटिगरी में नहीं आता तो एडमिशन नहीं हो सकता। दिल्ली पैरंट्स काउंसिल के प्रेजिडेंट संजय शर्मा कीओर से मुख्यमंत्री को सौंपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि इन दोनों कैटिगरी की वेटेज कम होनी चाहिए।एडमिशन फॉर्म्युले में केवल कुछ पैरंट्स को ही बहुत फायदा नहीं होना चाहिए। एडमिशंस नर्सरी डॉट कॉम केफाउंडर सुमित वोहरा का कहना है कि स्कूलों में एलुमनी के पॉइंट तो होने ही नहीं चाहिए। वह कहते हैं कि राइटटु एजुकेशन एक्ट में किसी भी तरह की स्क्रीनिंग पर रोक है और एलुमनी फैक्टर एक तरह से स्क्रीनिंग का हीहिस्सा है। वह कहते हैं कि सिबलिंग के पॉइंट होने चाहिए लेकिन लिमिट होनी चाहिए।
सवाल नंबर 2 : नेबरहुड
कुछ स्कूल नेबरहुड को ज्यादा पॉइंट देते हैं और कुछ बिल्कुल भी नहीं देते। एक्सपर्ट का मानना है कि पॉइंटसिस्टम में डिस्टेंस फैक्टर सबसे अहम होता है और इसकी वेटेज हर स्कूल में दी जानी चाहिए। स्कूलों में आमतौरपर 0-3 किमी की दूरी पर रहने वाले पैरंट्स को सबसे ज्यादा पॉइंट मिलते हैं। सुमित वोहरा का कहना है किस्कूलों में फ्री ट्रांसपोर्ट के पॉइंट भी होने चाहिए। यानी जो पैरंट्स अपने बच्चों को स्कूल से छोड़ने व ले जाने कीजिम्मेदारी लेने को तैयार हों , उनके लिए भी कुछ पॉइंट हों। ऐसे पैरंट्स की कमी नहीं है , जिनके एरिया में स्कूलनहीं होते और वे दूर - दूर के स्कूलों में अप्लाई करते हैं। ऐसे में उन पैरंट्स को नेबरहुड के पॉइंट नहीं मिल पाते।स्कूल वाले यह शर्त लगा सकते हैं कि पैरंट्स बच्चों के ट्रांसपोर्ट की जिम्मेदारी संभालें तो उन्हें भी पॉइंट दिएजाएं।
सवाल नंबर 3 : ईडब्ल्यूएस कैटिगरी
पैरंट्स काउंसिल का कहना है कि आर्थिक रुप से कमजोर ( ईडब्ल्यूएस ) वर्ग के लिए 25 प्रतिशत सीटें हर स्कूलमें रिजर्व होती हैं लेकिन इस कैटिगरी में आने वाले पैरंट्स को स्कूलों से फॉर्म मिलने में ही काफी परेशानी होतीहै। फॉर्म देते समय ही तमाम तरह की औपचारिकताएं पूरी करने को कहा जाता है , जिसके कारण पैरंट्स फॉर्मही नहीं ले पाते। काउंसिल का तर्क है कि किराये पर रहने वाले पैरंट्स से रजिस्ट्री की फोटोकॉपी तक मांगी जातीहै। ऐसे में पैरंट्स परेशान हो जाते हैं और स्कूल वाले तर्क देते हैं कि इस कैटिगरी में कम ऐप्लीकेशन आई हैं।सरकार से मांग की गई है कि ईडब्ल्यूएस कैटिगरी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस सरल बनाया जाए।
कॉमन गाइडलाइंस के लिए मीटिंग इसी हफ्ते
प्राइवेट स्कूलों की एक्शन कमिटी ने सेशन 2011-12 के नर्सरी एडमिशन के लिए कॉमन गाइडलाइंस तैयार करनेके लिए 7 सदस्यों वाली एक कमिटी गठित की है। इस कमिटी की मीटिंग आने वाले हफ्ते में होनी है। एक्शनकमिटी के चेयरमैन एस . के . भट्टाचार्य का कहना है कि स्कूलों में नर्सरी एडमिशन के लिए जो क्राइटेरिया तैयारकिया जाता है , उनमें अलग - अलग कैटिगरी की वेटेज में बैलेंस होना चाहिए। जो कॉमन गाइडलाइंस तैयारहोंगी , उनके लागू होने के बाद विवादों से बचा जा सकेगा।
Tags:
i second you manju ,but even deserving ews people donot get admission , seats are denied to them and school manipulates the seats
so we gen cat people have lost seats but they don;'t reach to genuine ews
Is there any provision of considering Mr Sumit Vohra's views (on behalf of us) in this meeting?
Last year points to first boy child by many schools were given through his voice in media after confrontation with chairman /president of school association and in one program Mr R C Jain President delhi public schools association confirmed on TV show ..thats points to first boy child were given after Mr Vohra insistance
But School lobby is very strong ..still we are positive on alumni points going down if not abolished
NBT has the highest circulation hindi newspapers and every top shot reads it and even Mr Lovely (education minister) knows him very well
So It should make some impact ..how much cannt say(He created history last year by protesting outside directorate of education office with 100 parents)
THE MAIN AGENDAOF THE PROTEST WAS POINTS TO SIBLING / ALUMNI
I totally agreed with all the above points:
There should be equal weightage points for first born child and sibling. And there should not be even a single point for Alumni.... No points for Parents Education...
Regarding EWS - We have seen the last year's result-- there were so many seats which were vacant in EWS category and general category parents were begging for the seats. There should be a provision for transfering the vacant EWS seats to General Category.. Arti Jain
Dear Mr Vohra / Sakshi ji
Do you remember last time when we went to meet Mr. Krishnamurty (Director- DOE), he said "aap pahle kyo nahi aaye" So please if possible - Do send him agenda again.. He should know in advance that what is our demand. Remind him to act upon the agenda given last time.
Also we requested for the UNIFORM admission procedure and COMMON FORM for the admission process like universities follows...
It would be well if DOE follow at least these essential points raised by Mr. Vohra since many parents suffered a lot last year. Schools should not be given full autonomy to fix their own point system and DOE should frame uniform point system too. Since Section 2(o) along with Section 13(2)(b) prohibits any of these screening procedures and calls for only random procedures to be used for admitting a child to school, alumini points should be abolished as Mr.Vohra mentioned as it is absolutely a screening procedure handled by the schools with parents. By reducing the sibling points the point system would be definitely balanced. With parents support Mr.Vohra can definitely change the admission process and let us give our full cooperation.
You are absolutely right Lathaa ji..
We have to do some efforts to change the last year point systems before the admission process starts.. We all parents are thankful to Vohra ji to keep the fight continue against the last year's point system. Vohra ji, we all are again with you to support you..
nothing wrong in point system; even we professionals also implement such thing in our field. but, even that point system is not implemented correctly, that is wrong!
alumni/sibling should be merged.
© 2025 Created by Sumit Vohra (Webmaster).
Powered by
helpdesk@admissionsnursery.com