Nursery Admissions in Delhi NCR 2026-27

Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools

इस बार भी नेबरहुड को सबसे ज्यादा वेटेज-RASHTRIYA SAHARA | नर्सरी ऐडमिशन: फिर फंसेंगे पैरंट्स? NBT

RASHTRIYA SAHARA

राकेश नाथ/एसएनबी नई दिल्ली। राजधानी के पब्लिक स्कूलों में नर्सरी में एडमिशन के दौरान इस बार भी सबसे ज्यादा वेटेज नेबरहुड, सिबलिंग और एलुमनी की ही रहेगी। प्वाइंट के आधार पर स्कूल बच्चों की मेरिट लिस्ट बनाकर उन्हें एडमिशन देंगे। इस बार भी आवेदन के लिए पेरेंट्स को 15 दिनों का समय दिया जाएगा। शिक्षा निदेशालय अगले हफ्ते तक नर्सरी एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर देगा। सेशन 2014-15 में भी पब्लिक स्कूल 100 प्वाइंट फॉमरूले के तहत ही अपने यहां बच्चों को नर्सरी में एडमिशन देंगे। 100 प्वाइंट के फॉमरूले में नेबरहुड, सिबलिंग और एलुमनी के अलावा ट्रांसफर केस, स्पेशल नीड्स, गर्ल चाइल्ड, फस्र्ट चाइल्ड व सिंगल पेरेंट्स की स्कूल अपने हिसाब से अलग- अलग वेटेज निर्धारित करेंगे। यह स्कूलों पर निर्भर करेगा कि वह अपने फॉमरूले में इन सभी को अलग-अलग वेटेज देंगे या इनमें से कुछ को ही शामिल करके अपना फॉमूर्ला तैयार कर लेंगे। इस बार 1 से 15 जनवरी 2014 तक आवेदन प्रक्रिया चलने की उम्मीद है। पिछले साल 1 जनवरी को रविवार होने के चलते आवेदन प्रक्रिया 2 जनवरी से शुरू हुई थी। पेरेंट्स के पास ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन तरीके से भी आवेदन करने का ऑप्शन मौजूद रहेगा। हालांकि कुछ स्कूल सिर्फ ऑनलाइन का ऑप्शन रख सकते हैं। इसी प्रकार, कुछ स्कूल सिर्फ ऑफलाइन का ही ऑप्शन रख सकते हैं। हालांकि ईडब्ल्यूएस कोटे के पेरेंट्स की सहूलियत के लिए सभी स्कूलों में ऑफलाइन आवेदन की व्यवस्था होगी। जनरल कोटे के पेरेंट्स को आवेदन फॉर्म 25 रुपए में मिलेगा। हालांकि कई स्कूल इसे प्रॉस्पेक्टस के साथ 100 से लेकर 500 रुपए तक में बेचते हैं। पिछले साल भी कुछ पेरेंट्स ने महंगे फॉर्म को लेकर निदेशालय से शिकायत की थी।

एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम के प्रमुख सुमित वोहरा ने बताया कि शिक्षा निदेशालय के तहत करीब 1300 पब्लिक स्कूल हैं, जहां हर साल एडमिशन को लेकर मारामारी मचती है। सभी स्कूलों की करीब एक लाख सीटों के लिए 4 लाख से अधिक आवेदन आते हैं। इस बार निदेशालय अपनी गाइडलाइंस में बदलाव नहीं कर रहा है, ऐसे में पिछले सालों की तरह पेरेंट्स को इस साल भी एडमिशन के लिए जद्दोजहद करनी पड़ सकती है। कुछ पेरेंट्स को अभी से यह आशंका है कि कुछ स्कूल सिबलिंग व एलुमनी को प्वाइंट फॉमरूले में शामिल नहीं कर सकते हैं या इन्हें कम वेटेज दे सकते हैं। कुछ पेरेंट्स यह जानने के लिए भी उत्सुक हैं कि इस बार नेबरहुड को कितनी वेटेज दी जाएगी। सबसे ज्यादा वेटेज!

नर्सरी एडमिशन 100 प्वाइंट फॉर्मूले के बेस पर ही होंगे एडमिशन, एलुमनी व सिबलिंग कैटेगरी के भी होंगे अच्छे प्वाइंट्स शिक्षा निदेशालय जल्द जारी करेगा गाइडलाइन, आवेदन के लिए मिलेंगे 15 दिन

दाखिले के लिए जरूरी दस्तावेज जन्मप्रमाण पत्र :अभिभावकों को अपने बच्चे का दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र देना होगा। आवास प्रमाण पत्र : पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, बिजली बिल, एमटीएनएल टेलीफोन बिल आदि में से कोई एक देना होगा। एलुमनी : अभिभावक माता या पिता को अपना बारहवीं कक्षा का प्रमाणपत्र देना होगा। कुछ स्कूल किसी भी क्लास के प्रमाणपत्र को मान्यता दे देंगे। सिबलिंग- बहन या भाई, जो पहले से स्कूल में पढ़ रहा होगा की फीस की रसीद या पहचान पत्र देना होगा। ईडब्ल्यूएस- एसडीएम द्वारा जारी आय प्रमाणपत्र देना होगा। बीपीएल कार्ड भी चल सकता है। सिंगल पेरेंट- सिंगल पेरेंट कैटेगरी के अंक हासिल करने के लिए डिवोर्स होने का या पति या पत्नी की मृत्यु का प्रमाण पत्र दिखाना होगा। विकलांग कैटेगरी : सरकारी अस्पताल से जारी प्रमाणपत्र दिखाना होगा ट्रांसफर केस : ट्रांसफर या ज्वाइनिंग लेटर की कॉपी दिखानी होगी।

Views: 744

Reply to This

Replies to This Discussion

i had twins daughters can i get sibling benefit for both of them?

RSS

Latest Activity

Profile IconKumari Richa Sinha , Ravi Bhalla and Yash Pal kumar joined Nursery Admissions in Delhi NCR 2026-27
14 hours ago
Ravi Bhalla updated their profile
15 hours ago
Sakshi (Moderator) commented on Sumit Vohra (Webmaster)'s group South Delhi 2026-2027
16 hours ago
Ziauddin Khan commented on Sumit Vohra (Webmaster)'s group South Delhi 2026-2027
yesterday
Sakshi (Moderator) replied to Salman Khan's discussion Are these the best schools in Ghaziabad?
Wednesday
Salman Khan posted a discussion
Wednesday
Profile IconSaloni Jain, Sakshi khattar, Praful Mehta and 1 more joined Nursery Admissions in Delhi NCR 2026-27
Tuesday

© 2025   Created by Sumit Vohra (Webmaster).   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service

Live Chat