Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools
सात और स्कूलों को नोटिस जारी
Source: bhaskar news | Last Updated 01:53(15/01/11)
Comment| Share
नई दिल्ली.मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार कानून के तहत नर्सरी के दाखिलों में लागू 25 फीसदी गरीब कोटे को लेकर राजधानी के स्कूल लगातार अड़ियल रवैया अपना रहे है।
नामचीन स्कूलों की बात करें तो कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल, स्नेह इंटरनेशनल स्कूल व मॉडर्न मॉन्टेसरी स्कूल इस श्रेणी के तहत आवेदन के लिए पहुंच रहे अभिभावकों को अव्वल तो फॉर्म ही नहीं दे रहे हैं और यदि दे भी रहे है तो उसके लिए ऐसी शर्तो को लागू कर रहे हैं जिनके चलते दाखिला मुश्किल हो रहा है।
स्कूलों के इसी अड़ियल रवैये का नतीजा है कि गरीब कोटे के साथ ही इंटरव्यू लेने, आय प्रमाण पत्र व फिटनेस सटिर्फिकेट मांगने के कारण शुक्रवार को सात स्कूलों को नोटिस जारी कर निदेशालय की ओर से निर्धारित नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है।
शिक्षा निदेशालय को कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल के खिलाफ शिकायत मिली है कि वहां उन अभिभावकों को ही गरीब कोटे के तहत आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराया जा रहा है जो एक किलोमीटर के दायरे में रहते हैं।
जबकि, सामान्य श्रेणी के तहत यह सीमा पांच किलोमीटर है। इसी तरह, विकास मार्ग स्थित स्नेह इंटरनेशनल स्कूल, मॉडर्न मॉन्टेसरी स्कूल, रिषभ विहार व विवेकानंद पब्लिक स्कूल के खिलाफ शिकायत है कि वे गरीब कोटे के तहत आवेदन स्वीकार ही नहीं कर रहे हैं।
स्कूलों के इसी अड़ियल रवैये को देखते हुए सम्बंधित क्षेत्र के उप शिक्षा अधिकारियों ने इन स्कूलों को नोटिस जारी कर नियमों का पालन करने के लिए कहा है। रोहिणी के सेंट एंजल्स स्कूल में फिटनेस सर्टिफिकेट, आय प्रमाणपत्र और पैन कॉर्ड नम्बर मांगे जाने की शिकायत पर तथा भारती पब्लिक स्कूल व लवली पब्लिक स्कूल को दाखिला प्रक्रिया के दौरान इंटरव्यू लेने और उसके आधार पर दाखिला सूची जारी करने के कारण नोटिस दिया गया है।
याद रहे कि नियमों की अनदेखी के चलते लगातार पब्लिक स्कूलों पर कार्रवाई जारी है। गुरुवार को भी नियमों का पालन न करने के चलते तीन स्कूलों को नोटिस जारी किया गया था। इन स्कूलों में सेंट लारेंस कान्वेंट, गीता कॉलोनी, विवेकानंद पब्लिक स्कूल और बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामिल थे।
Tags:
© 2025 Created by Sumit Vohra (Webmaster).
Powered by
helpdesk@admissionsnursery.com