नई दिल्ली।। नर्सरी के लिए अप्लाई करते वक्त पैरंट्स को स्कूलों की डॉक्युमेंट डिमांड को भी पूरा करना होता है। बाल भारती पब्लिक स्कूल, डीपीएस आरकेपुरम समेत ऐसे काफी स्कूल हैं, जहां जनरल कैटिगरी में पैरंट्स को सिर्फ ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद पैरंट्स को फॉर्म का प्रिंटआउट लेना होगा। इसको डिमांड ड्राफ्ट के साथ स्कूलों में जमा करना होता है। कोई स्कूल 25 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट मांग रहा है, तो किसी ने 100 रुपये की फीस तय की है। यह अलग-अलग स्कूलों पर निर्भर है कि वे फॉर्म के साथ कौन-कौन से डॉक्युमेंट की डिमांड कर रहे हैं। कुछ स्कूल फॉर्म के साथ सिर्फ बर्थ सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी मांग रहे हैं, तो कुछ सारे डॉक्युमेंट की डिमांड कर रहे हैं।
ट फोर्ट स्कूल, अशोक विहार में पैरंट्स को बर्थ सर्टिफिकेट की अटेस्टेड फोटोकॉपी जमा करानी होगी। बच्चे की हाल की पासपोर्ट साइज फोटो भी फॉर्म के साथ देनी होती है। एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम के फाउंडर सुमित वोहरा का कहना है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते वक्त पैरंट्स को ध्यान रखना चाहिए कि एक स्कूल में वे एक ही बार अप्लाई करें। एक बार ऑनलाइन फॉर्म जमा किए जाने के बाद अगर वे फिर से ऑनलाइन अप्लाई करते हैं, तो फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है। वोहरा का कहना है कि ऑनलाइन फॉर्म जमा करने से पहले यह देख लें कि फॉर्म में दी गई सारी इंफर्मेशन सही है।
1. ओरिजिनल बर्थ सर्टिफिकेट : स्कूलों के एडमिशन फॉर्म्युले के हिसाब से पैरंट्स को सबसे पहले तो बच्चे की डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ जमा कराना है। एमसीडी या संबंधित एजेंसी से जारी किया हुआ सर्टिफिकेट को ही स्कूल मान्यता देते हैं। एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम के फाउंडर सुमित वोहरा बताते हैं कि बर्थ सर्टिफिकेट बच्चे के नाम से ही होना चाहिए।
2. सिबलिंग/ एलुमनी : करीब-करीब हर स्कूल के पॉइंट फॉर्म्युले में सिबलिंग और एलुमनी कैटिगरी को पॉइंट दिए गए हैं। सिबलिंग कैटिगरी में पैरंट्स स्कूल में पहले से पढ़ रहे अपने बच्चे की फीस रसीद की कॉपी लगा सकते हैं। बच्चे के आईकार्ड की फोटोकॉपी भी दी जा सकती है। एलुमनी कैटिगरी में पैरंट्स को अपना स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट दिखाना होता है। उन्हीं को एलुमनी के पॉइंट मिलते हैं, जिन्होंने उस स्कूल से 12वीं पास की होगी। पैरंट्स को 12वीं का सर्टिफिकेट भी दिखाना होता है।
3. रेजिडेंशल प्रूफ : एडमिशन फॉर्म्युले में डिस्टेंस फैक्टर भी अहम रहता है। बहुत से स्कूल डिस्टेंस के पॉइंट जरूर रखते हैं। पैरंट्स को ये पॉइंट तभी मिल सकते हैं , जब उन्होंने अपना रेजिडेंशल प्रूफ दिया होता है। पैरंट्स को फोटो आईडी प्रूफ / पासपोर्ट / लीज डीड / कोर्ट रजिस्टर्ड लीज डीड की फोटोकॉपी जमा करवानी पड़ती है। पैरंट्स इलेक्ट्रिसिटी बिल या एमटीएनएल बिल की कॉपी भी लगा सकते हैं। हालांकि , रेजिडेंशल प्रूफ के मामले में स्कूल अपने - अपने हिसाब से डॉक्युमेंट की डिमांड करते हैं।प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की रेस आज से शुरू हो रही है। शिक्षा निदेशालय के शेड्यूल के मुताबिक , सभी स्कूलों में 2 जनवरी से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होगा और फॉर्म मिलने लगेंगे। निदेशालय ने फॉर्म जमा कराने और रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 16 जनवरी तय की है। हालांकि , ऐसे स्कूल भी हैं जहां पर 16 से पहले ही रजिस्ट्रेशन प्रोसेस खत्म हो रहा है। 31 मार्च तक एडमिशन प्रोसेस खत्म हो जाएगा।
क्लिक करें और पढ़ें : रहे ध्यान, यह डॉक्युमेंट रहें तैयार
नर्सरी में दाखिले की उम्र को लेकर इस बार भी विवाद चल रहा है। इस मामले में हाई कोर्ट में 6 जनवरी को अहम सुनवाई होनी है। हालांकि , हाई कोर्ट ने शिक्षा निदेशालय की गाइडलाइंस पर कोई स्टे नहीं लगाया है , जिसके बाद सभी स्कूलों ने नर्सरी में दाखिले के लिए 3+ का फॉर्म्युला ही अपनाया है।
मसलन जिन बच्चों की उम्र 31 मार्च 2012 को तीन साल की होगी , उन्हें एडमिशन मिल जाएगा। ज्यादातर स्कूलों में तीन साल के बच्चे को एडमिशन मिलने में कोई परेशानी नहीं है। लेकिन कुछ स्कूल ऐसे भी हैं , जो 3 साल के ज्यादा उम्र वाले बच्चे को एडमिशन में प्राथमिकता दे रहे हैं। मसलन एलकॉन पब्लिक स्कूल , मयूर विहार ने अपने पॉइंट फॉर्म्युले में इसके लिए अधिकतम 25 पॉइंट रखे हैं।
स्कूल के मुताबिक , जिन बच्चों का जन्म 30 सितंबर 2008 या इससे पहले हुआ है , उनको 25 पॉइंट मिलेंगे। यानी इस कैटिगरी में साढ़े तीन साल के बच्चे को पूरे 25 पॉइंट मिलेंगे। दूसरी कैटिगरी में बताया गया है कि 1 अक्टूबर 2008 से 31 दिसंबर 2008 के बीच पैदा हुए बच्चों को 15 पॉइंट मिलेंगे। तीसरी कैटिगरी में उन बच्चों को रखा गया है , जो 31 मार्च को 3 साल के होंगे और उन्हें 10 पॉइंट मिलेंगे। हर स्कूल ने एडमिशन शेड्यूल की जानकारी अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है।
नर्सरी कैलेंडर
2 जनवरी : सभी स्कूलों में एक साथ फॉर्म मिलेगें
16 जनवरी : फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट
1 फरवरी : पहली एडमिशन लिस्ट जारी होगी
29 फरवरी : दूसरी लिस्ट जारी करने की लास्ट डेट
31 मार्च : नर्सरी एडमिशन प्रोसेस खत्म करना होगा
कुछ स्कूलों का एडमिशन शेड्यूल
माउंट कॉर्मल स्कूल , आनंद निकेतन और द्वारका : 2-14 जनवरी
एएसएन स्कूल , मयूर विहार : 2-14 जनवरी
माउंट फोर्ट स्कूल , अशोक विहार : 2-13 जनवरी
चिन्मय विद्यालय , वसंत विहार : 2-15 जनवरी
बाल भारती पब्लिक स्कूल : 2-16 जनवरी
माउंट आबू पब्लिक स्कूल , रोहिणी : 2-16 जनवरी
स्प्रिंगडेल्स स्कूल , पूसा रोड व कीर्ति नगर और धौला कुंआ : 2-9 तक फॉर्म मिलेंगे , 9-16 तक
फॉर्म जमा होंगे
डीपीएस , रोहिणी , आरकेपुरम और वसंत कुंज : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन , 2-16 जनवरी
एम . एम . पब्लिक स्कूल , पीतमपुरा : 2-16 जनवरी
4. ट्रांसफर केस : अगर ट्रांसफर पोस्टिंग है , तो एम्प्लॉयर से सर्टिफिकेट लेना होगा , जिसमें पोस्टिंग की डिटेल होगी। दिल्ली ट्रांसफर का प्रूफ जरूरी होता है। जैसे ट्रांसफर ऑर्डर और जॉइनिंग रिपोर्ट की फोटोकॉपी एडमिशन के समय देनी होती है। सरकारी कर्मचारियों को अपनी एम्प्लॉयमेंट का लेटेस्ट प्रूफ या आई - कार्ड की फोटो कॉपी देनी होगी।
5. सिंगल पैरंट और फर्स्ट चाइल्ड : दोनों कैटिगरी में अप्लाई करने वाले पैंरट्स को एफिडेटिव लगाना होता है। साथ ही , उन्हें जरूरी कानूनी कागजात की कॉपी भी स्कूलों को देनी होती है।
6. स्पेशल चाइल्ड : स्पेशल चाइल्ड के लिए भी सर्टिफिकेट देना होगा। किसी सरकारी हॉस्पिटल से जारी किया गया डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट ही मान्य होता है।
7. ईडब्ल्यूएस कैटिगरी : हर प्राइवेट स्कूल में 25 पर्सेंट सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ( ईडब्ल्यूएस कैटिगरी ) के लिए रिजर्व हैं। इस कैटिगरी में अप्लाई करने वाले पैरंट्स को इनकम सर्टिफिकेट या बीपीएल राशन कार्ड देना जरूरी होता है।
8. मेडिकल सर्टिफिकेट : स्कूल मेडिकल सर्टिफिकेट भी मांग रहे हैं , जिससे यह साफ होता है कि बच्चे को सभी जरूरी टीके लगे हैं या नहीं ।