क्या ये भेद भाव नहीं है की जनरल और ईडब्लूएस के दिशा निर्देश अलग अलग है ,ज्यादातर स्कूल्स ईडब्लूएस में १ किलोमीटर के दायरे से बाहर के बच्चो को ले ही नहीं रहे जबकि जनरल में ये 8 किलोमीटर है। जबकि दिल्ली में ज्यादातर क्षेत्र ऐसे भी है जिनके १ किलोमीटर के दायरे में कोई विद्यालय आता नहीं है।
कृपया हमारी मदद करें क्योंकि इस स्थिति में ढेर सारे स्कूल्स ने तो ड्रा के बिना ही एडमिशन ओके कर दिए है ,अभी २८ फ़रवरी दूर है कृपया करके इसको रोकने का कष्ट करें।