Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools
क्या आप जानते हैं, राजधानी दिल्ली NCR के प्राइवेट स्कूलों की नर्सरी क्लास की फीस आईआईटी संस्थानों की फीस से भी ज्यादा है? …यकीन नहीं हुआ ? आगे की कहानी भी बताते हैं।
नर्सरी क्लास की फीस आईआईटी जैसे संस्थानों से कई गुना ज्यादा है। आईआईटी की सालाना फीस करीब 60 हजार रुपये है तो वहीं राजधानी दिल्ली में कई ऐसे स्कूल हैं जिनकी सालाना फीस साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक है। आईआईटी सालाना फीस के अलावा खाने, रहने और एडमिशन फीस के तौर पर 20 हजार से 30 हजार रुपये लेता है। उधर, दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में अभिभावकों को सिर्फ ट्यूशन फीस के नाम पर ही 96,000 हजार रुपये देने पड़ते हैं। पाथवेज और जीडी गोयनका स्कूल सालाना फीस साढ़े तीन लाख रुपये से ज्यादा लेते हैं ।
www.admissionsnursery.com के चेयरमैन सुमित वोहरा कहते हैं कि स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा रजिस्ट्रेशन फीस, एडमिशन फीस, ट्रांसपोर्ट फीस और बिल्डिंग फंड आदि के नाम पर भी पैसे लेते हैं। बिल्डिंग फंड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। यही नहीं, इस बार स्कूल ओरिएंटेशन फीस के नाम पर 25 से 30 हजार रुपये तक वसूल रहे हैं। इनमें रोहिणी, द्वारका और वसंत कुंज के स्कूल सबसे अधिक हैं।
मान लीजिए एक स्कूल ट्यूशन फीस के नाम पर 96,000 रुपये लेता है तो एडमिशन फीस के नाम पर 88,000 रुपये लेता है। ट्रांसपोर्ट फीस और अन्य मदों के नाम पर 26,000 रुपये। ऐसे में उसकी कुल सालाना फीस 2.1 लाख रुपये बैठती है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि जहां प्राइमरी की पढ़ाई के दौरान चार सालों में अभिभावक पांच से आठ लाख रुपये खर्च कर देता है तो आईआईटी में वही खर्च दो से तीन लाख रुपये का आता है। दिल्ली के एक स्कूल के प्राचार्य ने नाम न देने की शर्त पर कहा कि अगर आपको बेहतर शिक्षा और सुविधाएं चाहिए तो अधिक अदा करना पड़ेगा।
कौन-कौन सी फीस
ट्यूशन फीस
 एडमिशन फीस
 कॉशन फी डिपॉजिट 
 बिल्डिंग फंड 
 डेवलपमेंट फीस 
 ट्रांसपोर्ट फीस
 रजिस्ट्रेशन फीस 
 ओरिएंटेशन फीस
स्कूलों की सालाना फीस (रुपये में)
पाथवेज 3,77,500
 जीडी गोयनका 3,49,960
 लांसर इंटरनेशनल 3,26,000
 शिक्षांतर 2,25,220
 एक्सलसिर 2,24,601
 ग्लोबल इंडिया इंटरनेशनल स्कूल 1,20,000
 लोटर वैली 1,45,800
 प्रेसीडियम स्कूल 1,43,225
 लोटस वैली 1.6 लाख
 मानव रचना स्कूल 1.7 लाख
 रेयॉन इंटरनेशनल स्कूल 1.3लाख
 हेरिटेज 2.1 लाख
 के.आर.मंगलम स्कूल 1.94 लाख
 श्रीराम स्कूल 80-90हजार
 मिलेनियम 95,000
 स्रोत : एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम
आईआईटी की फीस
एडमिशन फीस करीब 60,000 रुपये
 रहन-सहन और खाना 20 से 30 हजार रुपये
मैनेजमेंट संस्थान की फीस
फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एफएमएस), डीयू- 79,150 रुपये 
 जमुना लाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज 2,03000 रुपये
आईआईएम के बराबर पहुंच जाती है प्राइमरी की फीस
आईआईएम लखनऊ 08 लाख
 आईआईएम अहमदाबाद 13.7लाख
 आईआईएम कोलकाता 13.5 लाख
 आईआईएम कोजीखोड़ 10 लाख
Tags:
you right
    © 2025               Created by Sumit Vohra (Webmaster).             
    Powered by
    
    
helpdesk@admissionsnursery.com