Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools
CLICK HERE TO SEE NBT LINK DATED 22 NOV 2011
22 Nov 2011, 0400 hrs IST,नवभारत टाइम्स
भूपेंद्र॥ नई दिल्ली
नर्सरी में एडमिशन अभी शुरू नहीं हुए हैं, लेकिन पैरंट्स की टेंशन बढ़ती जा रही है। पिछले साल बच्चों का एडमिशन नहीं करा पाए पैरंट्स ज्यादा परेशान हैं। उनकी सरकार से मांग है कि एलुमनी फैक्टर जैसे क्राइटेरिया को एडमिशन फॉर्म्युले में शामिल नहीं किया जाना चाहिए। फिलहाल शिक्षा निदेशालय एडमिशन की गाइडलाइंस तैयार कर रहा है। 'एडमिशन फॉर्म्युले में हो बदलाव' निदेशालय सूत्रों के मुताबिक, पिछले सालों के अनुभव को देखते हुए स्कूलों को निर्देश जारी किए जाएंगे। स्कूलों को कहा जाएगा कि एडमिशन फॉर्म्युले में भेदभाव नहीं होना चाहिए। प्राइवेट फर्म में काम करने वाली आरती जैन ने पिछले साल 21 स्कूलों में बच्चे के एडमिशन के लिए अप्लाई किया था, लेकिन किसी भी स्कूल में नाम नहीं आ पाया था। उन्होंने बताया कि उनका बच्चा 4 साल का हो चुका है और इस साल किसी न किसी स्कूल में एडमिशन करवाना जरूरी है। वह कहती हैं कि अगर पिछले साल की ही तरह इस बार एडमिशन प्रोसेस रहा, तो सफलता नहीं मिलेगी। उन्होंने बताया कि घर के नजदीक वाले स्कूल में भी बच्चे का एडमिशन नहीं हो पाया था। आरती का कहना है कि स्कूलों के फॉर्म्युले में एलुमनी को कोई पॉइंट नहीं दिया जाना चाहिए। उनका कहना है कि राइट टु एजुकेशन एक्ट की गाइडलाइंस के मुताबिक, पैरंट्स की एजुकेशन को पॉइंट नहीं देना चाहिए। एलुमनी में पैरंट्स की एजुकेशन को ही एक तरह से पॉइंट दिए जाते हैं। इसके अलावा अगर सिबलिंग को पॉइंट दिए जाते हैं, तो फर्स्ट चाइल्ड को भी पॉइंट दिया जाना चाहिए। आरती की तरह ही ऐसे कई पैरंट्स हैं, जो लगातार दूसरे साल एडमिशन की रेस में शामिल होने के लिए तैयार हैं, लेकिन एडमिशन नियमों को लेकर टेंशन में हैं। सर्वे में पैरंट्स की राय admissionsnursery.com ने एडमिशन को लेकर एक सर्वे कंडक्ट किया। इसमें 2000 से अधिक पैरंट्स की राय जानी गई। सर्वे में सबसे पहले नर्सरी के लिए उम्र का सवाल पूछा गया। नर्सरी एडमिशंस डॉट कॉम के फाउंडर सुमित वोहरा ने बताया कि ज्यादातर पैरंट्स ने कहा कि नर्सरी में 4 साल के बच्चे को ही दाखिला मिलना चाहिए। उम्र का मामला हाई कोर्ट में भी विचाराधीन है। संस्था सोशल जूरिस्ट ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिसमें कहा गया है कि तीन साल के बच्चे को नर्सरी में एडमिशन नहीं दिया जाना चाहिए। इस मामले में बुधवार को सुनवाई होनी है। सर्वे के दूसरे सवाल में एडमिशन क्राइटेरिया की बाबत जानकारी मांगी गई थी। 90 पर्सेंट से अधिक पैरंट्स ने कहा कि एडमिशन फॉर्म्युले में एलुमनी पॉइंट एक तरह से स्क्रीनिंग का हिस्सा है और इससे एक खास कैटिगरी को फायदा होता है। वोहरा का कहना है कि शिक्षा निदेशालय को पैरंट्स की मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस बार उन्हें परेशानी न हो। ----------------------------------------------------------------------------------
Hindustan Dated 22 nov
|
Tags:
There should be no reservation / points for Alumini at all; its unfair for people who have reocated to Delhi / any area within Delhi or parents who have been educated outside. Distance and sibling should be retained since that makes sense
very valid point Madhulika , what should be the other points Madhulika and all other parents
I thoroughly agree on this. Every individual has a right to take education but by not depending on other. There should not be any alumni benefit to be considered by any school else it will out-rightly reduce the chances of a child getting admission whose parents have studied outside that location.
In addition to Distance, I agree that there should be points for first child and sibling both or neither. Similarly, there should be points for Alumni and Qualifications of parents, both or none. And there should not be any other criterion of points.
Even, DIstance should be uniform for all the schools. Like some School is giving more importance to children within 1 KM circle... while others maximum points to even chldren residing wthin 5 km... it is not fair !
In any case, Age should remain as 3 years.... due to the reason stated by Delhi Education Minister, last month !
@Ankur according to RTE , govt cannot give points to educational qulaification , yes i agree with your other points .
Very right, but i know when the qualification points will favor my child... so I will always want that they should be re-introduced :-)
Else, Alumni points should also be removed !
do we require black and white passport size photographs also in some schools? is there any specific crieteria for the photographs also.
do we need to keep all our documents attested before hand like birth certificate, residence proof, immunisation chart. even the photos need to be attested?
if we have immunisation chart, do you think we should keep the Medical certificate also ready by our doctor ?
Dr Vishakha get all the doc's attested except photos and wait for forms to come as rules are school specific..some schools also ask for family photo
A colour photo would be sufficient. Photos need not be attested. Yes apart from immunization chart, Medical certificate also is needed.
You have given preferene to all the points where you can get maximum points
There should be points for Distance , Sibling / First child (as the case may be), parents educational qualifications (since in the initial years parents will have to teach children). Also the point criteria should as far as possible be uniform across schools
There should be no points for alumni. Distance,sibling points should be retained.Also, there should be points for the first child as well.
Every child has a right to education,irrespective of the fact whether his/her parents are uneducated/educated/highly educated.
© 2025 Created by Sumit Vohra (Webmaster).
Powered by
helpdesk@admissionsnursery.com