Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools
स्कूल अब अभिभावकों का इंटरव्यू नहीं लेंगे
भास्कर न्यूज त्न नई दिल्ली
राजधानी के नामचीन स्कूलों में नौनिहाल के दाखिले की चाह रखने वाले अभिभावकों के लिए एक अच्छी खबर है। इस बार उन्हें किसी भी स्तर पर स्क्रीनिंग व इंटरव्यू की प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा। स्कूलों ने फैसला किया है कि सत्र 2012-13 के दाखिलों में शिक्षा निदेशालय के आदेशों पर अक्षरश: पालन किया जाएगा और पारदाॢशता को विशेष महत्व दिया जाएगा। ताकि, अभिभावकों को दाखिला प्रक्रिया को लेकर संतुष्ट किया जा सके।
डीपीएस, स्प्रिंगडेल्स व बालभारती सरीखे राजधानी के करीब 150 बड़े स्कूलों के संगठन नेशनल स्कूल कांफ्रेस (एनपीएससी) की मंगलवार को गुडग़ांव, डीपीएस स्कूल में बैठक हुई, जिसमें स्कूलों से आए प्रतिनिधियों ने नए सत्र के दाखिलों पर चर्चा की। एनपीएससी के अध्यक्ष व बालभारती स्कूल, गंगाराम अस्पताल मार्ग के प्रिंसिपल एलवी सहगल ने बताया कि ज्यादातर स्कूलों के मन में गाइडलाइंस व दाखिला कार्यक्रम को लेकर कोई संशय नहीं था और सभी ने दाखिला कार्यक्रम में निदेशालय की तिथियों को ही अपनाने का निर्णय किया है। इसके अलावा, स्कूलों ने दाखिलों के दौरान अभिभावकों की आमदनी, शैक्षणिक योग्यता न पूछने और इंटरव्यू व स्क्रीनिंग से परहेज करने पर भी सहमति जाहिर की है। दाखिले के प्रारूप को लेकर एनपीएससी की उपाध्यक्ष व स्प्रिंगडेल्स स्कूल, पूसा रोड की प्रिंसिपल अमिता मूला वॉटल ने बताया कि ज्यादातर स्कूल बीते साल की तरह प्वाइंट सिस्टम को अपनाने की इच्छा जताते नजर आए। हालांकि, कुछ स्कूलों ने कैटगरी सिस्टम को अपनाने की भी बात कही। अमिता मूला वॉटल ने बताया कि दाखिला प्रक्रिया में पारदर्शिता कायम करने के लिए हर छोटी-बड़ी जानकारी को वेबसाइट, नोटिस बोर्ड व निदेशालय की बेबसाइट के माध्यम से प्रचारित किया जाएगा।
एक-दो दिन में स्कूल जारी करेंगे कार्यक्रम
दाखिला नियमों व कार्यक्रम को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय में उम्र सीमा को लेकर जारी सुनवाई के चलते फिलहाल राजधानी के स्कूल इंतजार करते नजर आ रहे हैं। महावीर सीनियर मॉडल स्कूल, जीटी करनाल रोड के प्रिंसिपल ने बताया कि मंगलवार को हुई एनपीएससी की बैठक में स्कूलों ने अगले एक-दो दिन में कार्यक्रम पर नियमों की घोषणा करने की बात कहीं है और न्यायालय की सुनवाई में उम्र को लेकर स्थिति साफ होने से इसमें और सहूलियत होगी।
निगम विद्यालयों में 25 दिसंबर से 15 जनवरी तक अवकाश
राजधानी में बढ़ती ठंड एवं घने कोहरे को देखते हुए निगम के विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 15 जनवरी तक रहेगा। शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ.महेन्द्र नागपाल के मुताबिक इस वर्ष शीतकालीन अवकाश 23 दिनों का होगा। उन्होंने बताया कि शीतकालीन सत्र के दौरान निगम विद्यालय सुबह की पाली में 7:30 बजे की जगह 8:00 बजे खुलेंगे और दिन के 12:30 बजे तक चलेंगे।
निगम द्वारा संचालित 1729 विद्यालयों में फिलहाल लगभग दस लाख बच्चे अध्ययनरत हैं।
Rashtriya Sahara
राकेश नाथ/एसएनबी
नई दिल्ली। राजधानी के ज्यादातर पब्लिक स्कूल नर्सरी में दाखिले की उम्र को लेकर बुधवार को आने वाले हाईकोर्ट के फैसले के बाद दो से तीन दिनों में अपना-अपना एडमिशन क्राइटेरिया घोषित कर देंगे। सभी स्कूलों को अपने एडमिशन क्राइटेरिया में जनरल कैटेगरी को अनिवार्य रूप से स्थान देना होगा। दिल्ली के नामचीन स्कूलों के प्राचायरे के संगठन ‘नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल कान्फ्रेंस’ की मंगलवार को हुई एक बैठक में यह फैसला किया गया। ताकि कोई सिबलिंग, एलुमनी व नेबरहुड कैटेगरी में नहीं हो तो वह जनरल कैटेगरी में दाखिले के लिए अप्लाई कर सके। दाखिला प्रक्रिया के दौरान बच्चों व अभिभावकों की किसी प्रकार की स्कीनिंग व इंटरव्यू न लेने पर भी सभी एकमत नजर आए। सभी स्कूल प्राचायरे ने कहा कि वे शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार ही दाखिला प्रक्रिया चलाएंगे। साथ ही दाखिला प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारियां अभिभावकों के लिए वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध कराई जाएंगी। गौरतलब है कि राजधानी के पब्लिक स्कूलों में 2 जनवरी 2012 से नर्सरी दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शिक्षा निदेशालय इस बाबत गाइडलाइंस जारी कर चुका है। सेशन 2012-13 में राजधानी के कुल 384 गैर सहायता प्राप्त पब्लिक स्कूलों व निदेशालय के 331 सवरेदय विद्यालयों में नर्सरी एडमिशन होंगे। नर्सरी दाखिला व इससे जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर मंगलवार को नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल क ा न् फ्रें स्ा (एनपीएससी) की एक अहम बैठक हुई। बैठक के बाद एनपीएससी के अध्यक्ष एलवी सहगल व सचिव चित्रा नाकरा ने बताया कि बैठक में 35 से 40 स्कूलों के प्राचायरे ने शिरकत की। इसमें सभी प्राचायरे ने एकमत से यह फैसला लिया कि जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता है, तब तक दाखिला क्राइटेरिया व शेड्यूल घोषित नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्कूल सरकार की गाइडलाइंस के हिसाब से ही चलेंगे। लेकिन चूंकि सभी स्कूल अपने यहां एडमिशन क्राइटेरिया तय करने को लेकर स्वतंत्र हैं, इसलिए सभी अपने हिसाब से एडमिशन फॉमरूला तैयार करेंगे। स्कूल प्वाइंट सिस्टम या कैटेगरी सिस्टम में से किसी को भी अपना सकते हैं। सहगल ने बताया कि बैठक में एक अहम फैसला यह लिया गया कि सभी स्कूल जनरल कैटेगरी जरूर बनाएंगे।
कोर्ट के फैसले के बाद 2 से 3 दिनों के भीतर स्कूल घोषित कर देंगे एडमिशन क्राइटेरिया स्क्रीनिंग व इंटरव्यू न लेने पर एकमत हैं स्कूल नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल कान्फ्रेंस की बैठक में लिए अहम फैसले मिशन नर्सरी एडमिशन
Tags:
© 2025 Created by Sumit Vohra (Webmaster).
Powered by
helpdesk@admissionsnursery.com