Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools
नई दिल्ली मानसी मिश्रदिल्ली हाईकोर्ट और दिल्ली शिक्षा निदेशालय के सख्त आदेश के बावजूद निजी स्कूल नियमों का उल्लघंन करने से बाज नहीं आ रहे। दो स्कूलों द्वारा जारी ऑनलाइन दाखिला फॉर्म में न सिर्फ पिता का बल्कि मां की भी शिक्षा और उनकी सालाना आमदनी पूछी गई है। बीते वर्ष ही शिक्षा निदेशालय ने ऐसे कई ¨बदुओं पर माता-पिता से जानकारी लेने को सख्ती से मना किया था। निदेशालय ने हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों का भी हवाला दिया था। पीतमपुरा स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल ने नर्सरी दाखिले के आवेदन पत्र में पिता की शैक्षिक योग्यता से लेकर ऑफिस का पता, पेशा और सालाना कमाई का कॉलम दिया है। यही नहीं, स्कूल ने मां से संबधित जानकारी में उनकी कमाई और पेशे आदि के बारे में पूछा गया है। वहीं, द्वारका सेक्टर-10 स्थित वेंकटेश्वरा स्कूल ने भी कुछ इसी तरह अपने कॉलम में जानकारी मांगी है।
Tags:
© 2026 Created by Sumit Vohra (Webmaster).
Powered by
helpdesk@admissionsnursery.com