Nursery Admissions in Delhi NCR 2026-27

Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools

Many schools doing interaction and asking for donation and other doing admissions on FIRST COME FIRST SERVE - SUMIT VOHRA -DAINIK BHASKAR

नर्सरी एडमिशन : कहीं पहले आओ, पहले पाओ तो कहीं डोनेशन की मांग

Bhaskar News | Jan 17, 2013, 06:04AM IST
 
Email Print Comment
 

नई दिल्ली. नर्सरी दाखिले की दौड़ में आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही अब दाखिले का खेल शुरू हो गया है। शिक्षा निदेशालय की कड़ी चेतावनी के बावजूद पहले आवेदन प्रक्रिया और अब दाखिले के स्तर पर कहीं खुले तौर पर तो कहीं चोरी-छिपे राजधानी के पब्लिक स्कूल दाखिले के नाम पर नियमों का मखौल उड़ा रहे हैं।

नर्सरी दाखिले की दौड़ में अपनी बिटिया के दाखिलों को लेकर परेशान मां ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उन्हें द्वारका के एक नामचीन स्कूल ने आवेदन प्रक्रिया के दौरान इंटरेक्शन के लिए बुलाया। इस दौरान उनसे 35 हजार रुपये की मांग की गई।

स्कूल का कहना था कि यह राशि न ही वापस होगी और न इसके लिए कोई पर्ची या स्लिप जारी होगी। दाखिले के दौरान उन्हें 43,730 रुपये फीस का भुगतान और करना होगा। साफ है कि स्कूल कहीं न कहीं एक सीट के लिए 35 हजार रुपए ले रहा है। कुछ ऐसा ही हाल मॉडल टाउन के पास स्थित एक अन्य स्कूल का भी है। यहां भी दाखिले के नाम पर अभिभावकों से चोरी-छिपे डोनेशन वसूली जा रही है


एडमिशन नर्सरी डॉट काम के संयोजक सुमित वोहरा कहते हैं कि आवेदन प्रक्रिया में मनमानी के बाद अब स्कूल कहीं खुलकर तो कहीं चोरी-छिपे अभिभावकों से डोनेशन लेने की तैयारी में हैं। उन्होंने कहा कि नियमों की बात करें तो रोहिणी के एक स्कूल ने तो दाखिला फॉर्म में ही दो बच्चों में टाई हो जाने की सूरत में पहले आवेदन करने वाले को दाखिला देने की बात कह दी, जबकि शिक्षा अधिकार कानून इसके खिलाफ है।

सुमित कहते हैं कि गुरुवार से दाखिले के लिए सूची जारी होने का सिलसिला शुरू हो रहा है। ऐसे में अब अभिभावकों की नजर निदेशालय पर टिकी है कि वह स्कूलों की लगाम कसने के लिए क्या कदम उठाता है।

Views: 628

Reply to This

Replies to This Discussion

yes it is school are taking heavy donation some schools are saying their will be admission test for 4+ years child apart from that if child pass you have to pay donation between rs.50000/- to rs.100000/-. one school is saying if your child name appear in list then also you have pay minimum of rs.50000/- instead of rs. 100000/-. our govt is sleeping as they also get some thing from that donation which we pay to school.

Yes tapan we are getting many complaints , even kids are being called for screening .

RSS

© 2025   Created by Sumit Vohra (Webmaster).   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service

Live Chat