Nursery Admissions in Delhi NCR 2025-26

Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools

स्कूलों के ‘खेल’ से अभिभावक हैरान- MR VOHRA PINPOINTS SOME SCHOOLS IN DAINIK BHASKAR DATED FEB 2. WHICH DID NOT FOLLOW NEW DOE GUIDELINES,THEN Y OTHER SCHOOL REMOVED EDUCATION/QUALIFICATION POINTS???

स्कूलों के ‘खेल’ से अभिभावक हैरान
भास्कर न्यूज

नई दिल्ली। दिल्ली के पब्लिक स्कूलों में नर्सरी दाखिले की दौड़ में अपने बच्चों के लिए एक अदद सीट का जुगाड़ करने में अभिभावकों को कितना परेशान होना पड़ा इसका हालिया नजारा सोमवार को देखने को मिला। अभिभावकों की पढ़ाई व रोजगार को लेकर शिक्षा निदेशालय के हालिया तेवरों के बीच सोमवार को दो दर्जन से ज्यादा नामचीन स्कूलों ने अपनी दाखिला सूची जारी कर दी। लिस्ट जारी होने के बाद स्कूलों के खेल के सामने अभिभावकों का अंकगणित फेल नजर आया।



दाखिला प्रक्रिया को लेकर निदेशालय के रुख के मद्देनजर सोमवार को सुबह से ही स्कूलों के बाहर अभिभावकों की भीड़ जुटने लगी, लेकिन लंबे इंतजार के बाद कई स्कूलों ने सूची जारी कर दी तो कई ने अगली तारीख दे दी। जिन स्कूलों की सूची जारी हुई उनमें बाल भारती पब्लिक स्कूल (गंगाराम अस्पताल मार्ग), कैम्ब्रिज नर्सरी स्कूल, केआर मंगलम, समर फील्ड ईस्ट ऑफ कैलाश, बिरला विद्या निकेतन, रामजस पब्लिक स्कूल, पूसा रोड, कुलाची हंसराज, मॉडर्न स्कूल हुमायूं रोड, वसंत विहार, लक्ष्मण पब्लिक स्कूल, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, डीपीएस आरकेपुरम, मथुरा रोड व वसंत विहार के नाम प्रमुख रहें।



नहीं जारी की सूची : अभिभावकों की पढ़ाई व रोजगार को लेकर बदले माहौल के चलते सोमवार को कई स्कूलों ने अपनी सूची जारी करने से परहेज किया। इनमें सृजन स्कूल, एलकोन इंटरनेशनल मयूर विहार व हेरीटेज पब्लिक स्कूल वसंत कुंज का नाम प्रमुख रहा। एलकोन इंटरनेशनल ने जहां 8 फरवरी तो हेरीटेज ने 3 फरवरी को सूची जारी करने की अगली तारीख तय की है तो सृजन ने अभी कोई जानकारी नहीं दी।



स्कूलों ने अपनाए अनोखे फंडे : शिक्षा निदेशालय के रवैये को देखते हुए स्कूल प्रशासन पर पड़े दबाव का असर सोमवार को जारी सूची पर भी देखने को मिला। लक्ष्मण पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल उषा राम ने बताया कि उन्होंने इस समस्या के निदान के लिए सभी अभिभावकों को 20 अतिरिक्त नम्बर दे दिए और शेष पॉइंट सिस्टम पूर्वरत रहा। जबकि ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, साकेत के प्रिंसिपल आरसी शेखर ने बताया कि उन्होंने 10 अंक अभिभावकों की पढ़ाई के और 10 रोजगार के सभी अन्य पॉइंटों में बांट दिए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा अंक घर से दूरी में बढ़ाए गए हैं।



बेपरवाह स्कूलों ने किया परेशान : नर्सरी की दाखिला प्रक्रिया को लेकर शुरुआत से ही पब्लिक स्कूल प्रशासन सरकार व शिक्षा निदेशालय को ठेंगा दिखाता आ रहा है। फिर वह चाहे फॉर्म की कीमत का मामला हो या फिर दाखिला कार्यक्रम की अवधि का मामला। कुछ ऐसे ही अंदाज में सूची जारी होने के मौके पर भी राजधानी के स्कूल नजर आएं। एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम के संचालक सुमित वोहरा ने बताया कि उनके पास दिनभर अभिभावकों की ओर से यही सूचना आती रही कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि स्कूल सरकार का आदेश मान रहे हैं या नहीं। उन्होंने बताया कि आदेश न मानने वाले स्कूलों में बाल भारती पब्लिक स्कूल (गंगाराम अस्पताल रोड) व टैगोर इंटरनेशनल, वसंत विहार सरीखे नामचीन स्कूलों के नाम शामिल रहे।



प्रशासन ने फिर अलापा शिकायत का राग : नियमों के पालन को लेकर स्कूलों के मिलेजुले रवैये पर जब शिक्षा निदेशालय के आलाधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने मामले को टालते हुए साफ किया कि जब तक शिकायत नहीं आएगी कार्रवाई कैसे होगी। शिक्षा निदेशालय के इस रवैये ने एक बार फिर से साफ कर दिया है कि स्कूलों पर अंकुश लगाने में प्रशासन किस हद तक शिकायतों का मोहताज है।

Views: 11

Reply to This

Latest Activity

© 2025   Created by Sumit Vohra (Webmaster).   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service

Live Chat