Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools
DAINIK BHASKAR DATED 1FEB
दाखिला लेने में न बरतें कोताही
जिन बच्चों का नंबर पहली सूची में आ जाए उनके अभिभावक बिना देरी किए दाखिला करा दें। एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम के संयोजक सुमित वोहरा कहते हैं कि दाखिले के लिए इस बार हर सीट पर बीते साल के मुकाबले जबर्दस्त दावेदारी देखने को मिल रही है। लिहाजा पैरेंट्स के लिए यह सलाह है कि वह स्कूल द्वारा निर्धारित समय के अंदर ही अपने बच्चे का दाखिला करा दें। अन्यथा समय निकलने के बाद किसी भी सूरत में उन्हें प्राथमिकता नहीं मिलेगी और उसके बाद प्रतीक्षा सूची के बच्चों को दाखिला दिया जाएगा। मनपसंद स्कूल के चक्कर में हाथ आया अवसर न छोड़ें और पहले जहां दाखिला मिले वहां ले लें। फिर मनपसंद स्कूल में नम्बर आने का इंतजार करें। गौरतलब है कि अभिभावक 12-15 स्कूलों में आवेदन करते हैं। पहली सूची में नाम आने पर भी अच्छे स्कूल की चाह में वह दाखिला नहीं लेते हैं। दूसरी सूची में अच्छे स्कूल में दाखिले की उम्मीद के कारण दाखिले से वंचित रह जाते हैं।
Tags:
BGS DOING FRAUD HIGHLIGHTED IN NAVBHARAT TIMES BY OUR FOUNDER Mr VOHRA
SCANNED COPY OF ARTICLE POSTED
ALSO SEE TIPS BY MR VOHRA IN NBT AND DAINIK BHASKAR FOR RESULT DAY
© 2025 Created by Sumit Vohra (Webmaster).
Powered by
helpdesk@admissionsnursery.com