Nursery Admissions in Delhi NCR 2026-27

Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools

नर्सरी : एलसीडी दो, एडमिशन लो! Navbharat Times -15 Feb

VVDAV School, Vikas Puri asking for Sony 42 inches LCD for granting...

I got a call from VVDAV School, Vikas Puri, D Block, New Delhi regarding my son's admission under management quota.  They asked us to meet them today i.e. 14.2.2011 between 8 to 10 am.  We went there at 8.45 AM and after kept waiting for some time were taken to Ms. Trilesh Jain, a senior teacher in the school.  She asked us whether we both are working and after getting affirmative reply, asked us to write our name, address, phone nos., office no. and office address on a register.  Then she said, lets come to point, we are taking money from parents like you for uplifting the school.  She said "paise ko haath kyon lagana"  you give sony or toshiba 42" lcd and our school will take your child.  She said they do not want Samsung or any other brand.  She has asked us to give TV by tomorrow positively if we want to get our child be admitted.

 

I contact some journalist friends also but they are not willing to take up the matter and say this is the way to get the things done.  I don't know what to do now.  Cann't any action be taken against such school?  Please raise this issue.

 

SHALINI

 

नर्सरी : एलसीडी दो, एडमिशन लो! Navbharat Times -15 Feb

 



 भूपेंद्र ॥ नई दिल्ली

नर्सरी एडमिशन के प्रोसेस में इस बार पैरंट्स को हर स्कूल का एडमिशन क्राइटेरिया तो अलग-अलग मिलासे एडमिशन के एवज में 42 इंच के एलसीडी की डिमांड की है। खास यह है कि स्कूल ने पैरंट्स से दो कंप ही और अब डोनेशन की डिमांड को लेकर भी पैरंट्स हैरान हैं। पश्चिमी दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल ने पैरंट्स नियों का एलसीडी ही मांगा है। मैनेजमेंट कोटे की सीट के लिए पैरंट्स से यह डिमांड की गई है। वहीं, पैरंट्स का यह भी कहना है कि किसी न किसी रूप में डोनेशन की मांग की जा रही है।
ऐसी ही एक पैरंट शालिनी नारंग ने बताया कि उन्हें विकासपुरी स्थित स्कूल से बच्चे के एडमिशन के लिए फोन आया और जब वह सोमवार सुबह स्कूल पहुंची तो वहां पर पहले से ही बहुत से पैरंट्स मौजूद थे। इस बीच स्कूल की एक सीनियर टीचर ने उनसे बातचीत शुरू की और कहा आपके बच्चे का एडमिशन मैनेजमेंट कोटे की सीट पर हो जाएगा, लेकिन इसके लिए आपको 42 इंच का एलसीडी स्कूल को देना होगा। टीचर ने कहा कि आप जैसे पैरंट्स के सहयोग से स्कूल के इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार किया जाता है। अब शालिनी का कहना है कि स्कूल ने एलसीडी के रूप में डोनेशन मांगी है और वह स्कूल की इस डिमांड को पूरा नहीं कर सकती। ऐसे में वह अपने बच्चे का एडमिशन उस स्कूल में नहीं करवा पाएंगी। उधर, जब इस बारे में स्कूल प्रबंधन से बात की गई तो बताया गया कि यह पैरंट्स पर है कि वे अपनी मर्जी से स्कूल को कुछ डोनेट करना चाहते हैं या नहीं। किसी पैरंट्स पर इसके लिए दबाव नहीं डाला जाता।
इस मसले पर एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम के फाउंडर सुमित वोहरा का कहना है कि उनके फोरम पर बहुत सारे पैरंट्स ने अपने अनुभव बताए हैं और कहा है कि स्कूलों की मनमानी से वे परेशान हैं। कुछ पैरंट्स अपने बच्चे के एडमिशन की खातिर डोनेशन देने पर राजी हो जाते हैं। वोहरा का कहना है कि कुछ पैरंट्स ने तो यह भी शिकायत की है कि कई स्कूलों के बाहर तो दलाल भी घूमते मिल जाते हैं, जो पैरंट्स को एडमिशन दिलाने का झांसा दे रहे हैं और लाखों रुपये की मांग कर रहे हैं। वह पैरंट्स से अपील करते हैं कि ऐसे लोगों के झांसे में नहीं आना चाहिए।
गौरतलब है कि स्कूलों के क्राइटेरिया और मनमाने रवैये के खिलाफ शिक्षा निदेशालय के पास शिकायतों का अंबार लगा हुआ है।

Hindustan dated 15 Feb


Views: 71

Reply to This

Replies to This Discussion

thanks  lathaa mam  but now doe should take action

What will u do?nothing is going to happen the school take the bribe everytime.only we are just writing.my son is 4+.last time also he didn't get a seat and also this time also in KG he is not getting admission and we are trying in expressway Noida school they are taking lot of admission fees what to do don't know.we are only tense

RSS

© 2025   Created by Sumit Vohra (Webmaster).   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service

Live Chat