Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools
प्रमुख संवाददाता, गुड़गांव
भोंडसी स्थित रायन स्कूल में 7 साल के बच्चे की हत्या के एक महीने बाद पीड़ित पिता ने प्रद्युम्न फाउंडेशन ट्रस्ट का गठन किया है। इस ट्रस्ट के जरिए देशभर के अभिभावकों को स्कूलों के लिए बने नियमों के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्हें उनके अधिकार भी बताए जाएंगे। जल्द प्रद्युम्न हेल्पलाइन भी शुरू की जाएगी।
पीड़ित पिता ने बताया कि कोई भी अभिभावक स्कूलों से संबंधित किसी भी समस्या को लेकर ट्रस्ट के जरिए उनसे संपर्क कर सकता है। ट्रस्ट फीस बढ़ोतरी, उत्पीड़न, स्कूल संचालकों के नियमों की अनदेखी करने और बच्चों की सुरक्षा के मामले में अभिभावकों को जरूरी कानूनी सहायता मुहैया कराएगा। इस ट्रस्ट का उद्देश्य पूरे देश में बच्चों की सुरक्षा, कल्याण, संरक्षण, विश्वसनीयता, स्थिरता, सुदृढ़ता, निगरानी, आत्मविश्वास बढ़ाना रहेगा। ट्रस्ट बाल अधिकारों को लेकर काम करने के अलावा बच्चों के मनोविज्ञान से संबंधित विषयों पर शोध करेगा।
सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट सुशील टेकरीवाल ने बताया कि यह ट्रस्ट हर किसी को उसके अधिकारों की जानकारी देगा। जल्द प्रद्युम्न हेल्पलाइन शुरू करने का भी प्लान है। कोई भी व्यक्ति हेल्पलाइन पर कॉल करके स्कूलों से संबंधित अपने अधिकारों की जानकारी हासिल कर सकेगा। जो व्यक्ति मदद के लिए संपर्क करेंगे, उनसे कोई भी पैसा नहीं लिया जाएगा।
Tags:
Yes, very good initiative
Great Sir..
© 2025 Created by Sumit Vohra (Webmaster).
Powered by
helpdesk@admissionsnursery.com