Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools
NBT 8 Dec -एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम के चेयरमैन सुमित वोहरा का कहना है कि एडमिशन शेड्यूल को लेकर स्कूल मनमानी नहीं कर सकते। शिक्षा निदेशालय एडमिशन की जो डेट्स फाइनल करता है, उस प्रोसेस में पैरंट्स को आसानी होती है। साथ ही स्कूलों की अलग-अलग असोसिएशन है और अगर हर असोसिएशन की अलग डेट्स होंगी तो स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। ईडब्ल्यूएस के लिए होने वाले ड्रॉ के समय शिक्षा निदेशालय के अधिकारी भी मौजूद रहते हैं और स्कूलों ने ड्रॉ के लिए जो डेट्स फाइनल की हैं, उस दौरान निदेशालय के अधिकारी आ पाएंगे या नहीं, यह भी सवाल है।
Tags:
© 2025 Created by Sumit Vohra (Webmaster).
Powered by
helpdesk@admissionsnursery.com