Nursery Admissions in Delhi NCR 2025-26

Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools

NBT- Big Fraud~415 Transfer cases out of total 573 at 75 points in DPS RKP Draw of Lots- Sumit Vohra | How can Delhi NCR transfer be given Transfer Points ??

573 कैंडिडेट्स की लिस्ट में 415 ट्रांसफर केस

एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम के फाउंडर सुमित वोहरा कुछ स्कूलों के ड्रॉ के रिजल्ट का विश्लेषण कर बताते हैं कि डीपीएस आरकेपुरम में ड्रॉ के लिए एलीजिबल 573 जनरल कैंडिडेट्स की लिस्ट में से 415 ट्रांसफर केस हैं। दूसरे स्कूलों में भी यही हाल है। उनका कहना है कि गुड़गांव, फरीदाबाद, नोएडा के काफी ट्रांसफर केस हैं और एनसीआर को इंटरस्टेट ट्रांसफर में शामिल कैसे किया जा सकता है। वह कहते हैं कि पैरंट्स सबसे ज्यादा परेशान इंटरस्टेट ट्रांसफर के इन पांच पॉइंट से हैं क्योंकि इस बार यही पॉइंट एडमिशन में सबसे बड़े मददगार साबित हो रहे हैं।

फोरम पर पैरंट्स फर्जी सर्टिफिकेट की सबसे ज्यादा कंप्लेंट कर रहे हैं और स्कूलों को इसकी जांचकरनी चाहिए। फर्जी सर्टिफिकेट होने पर एडमिशन कैंसल होता है। पैरंट्स डिमांड कर रहे हैं कि इंटरस्टेट ट्रांसफर के मसले पर सरकार को नोटिफिकेशन जारी करना चाहिए।
पैरंट्स उठा रहे हैं सवाल, फर्जी ट्रांसफर सर्टिफिकेट की भी कंप्लेंट•भूपेंद्र, नई दिल्ली

रांसफर के 5 पॉइंट बने सबसे खास
अपने जुड़वा बच्चों के नर्सरी में एडमिशन के लिए ट्राई कर रहे एक डॉक्टर कपल इन दिनों बेहद परेशान हैं और उनका पूरा दिन इस समय स्कूलों की वेबसाइट देखने में ही जा रहा है। इन पैरंट्स का कहना है कि पिछले साल जो क्राइटेरिया था, उसमें फर्स्ट चाइल्ड को तो पॉइंट मिलते थे लेकिन इस बार तो ऐसा कुछ नहीं है। जुड़वां बच्चों को भी डायरेक्ट कोई पॉइंट नहीं है। परेशानी यह है कि स्कूल से तो आधे किमी की दूरी पर रहते हैं लेकिन 70 पॉइंट पाने से ड्रॉ के लिए भी नाम नहीं आ रहा है जबकि ट्रांसफर के 5 पॉइंट पाने वाले एडमिशन की रेस में आगे हैं।

20-20 स्कूलों में किया है अप्लाई
डीपीएस आरकेपुरम में 573 कैंडिडेट्स की ड्रॉ लिस्ट में 415 ट्रांसफर केस
ट्रांसफर केस की बंपर ऐप्लीकेशन, इंटरस्टेट ट्रांसफर के पॉइंट पर विवाद


नर्सरी एडमिशन के प्रोसेस में कैंडिडेट्स की लिस्ट और ड्रॉ के रिजल्ट आउट होने के साथ ही अब नए एडमिशन क्राइटेरिया पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं। कुछ समय पहले तक जहां ज्यादातर पैरंट्स एडमिशन के नए फॉर्म्युले की वकालत कर रहे थे, वहीं अब पैरंट्स का एक ग्रुप सेशन 2014-15 के एडमिशन क्राइटेरिया पर नाराजगी भी जता रहा है।

दरअसल डीपीएस समेत कुछ स्कूलों ने रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की है और ड्रॉ भी हो रहे हैं। डिस्टेंस के केवल 70 पॉइंट हासिल करने वाले पैरंट्स के बच्चों का नाम ही ड्रॉ में नहीं आया और 75 पॉइंट सबसे बड़ा फैक्टर

बनकर उभरा है। वहीं ट्रांसफर के 5 पॉइंट इस बार सबसे अहम होते नजर आ रहे हैं।

ट्रांसफर केस को लेकर भी पैरंट्स अब बयानबाजी कर रहे हैं। अलग-अलग फोरम और शिक्षा निदेशालय में कंप्लेंट की जा रही है कि स्कूलों में ट्रांसफर के फर्जी सर्टिफिकेट जमा हुए हैं और इनकी जांच होनी चाहिए।

Views: 5736

Reply to This

Replies to This Discussion

Thanks Sakshi very crisp and to the point..

Thanks VIRK ,

 All efforts of Mr Sumit Vohra.

This Paper is the hindi edition of TOI has highest circulation among hindi paper in Delhi .Also read by all Govt off/Schools to stay updated .Our TOI article is pending (Preference is given to national news -Was supposed to come on Sunday)

Thanks a lot Sakshi. I too am very worried about the fake transfer cases. There are several documents such as Income Tax Returns which can be used to verify the genuineness of the transfer cases. Why doesn't the school/govt resort to these.

Sakshi, is it possible to know how schools are verifying the validity of transfer cases. There is a lot of talk on transfer within NCR not coming under inter-state transfers. Are the schools really rejecting these applications?

THANKS FOR THE INITIATIV . HAVING TWIN KIDS WITH 70 POINTS. N NOWHERE IN THE SCENE, TOTALLY FRAUD !!!!!!!!!!!!!!!!!!IS IT CURRUPTION FREE DELHI MR KEJRIWAL IS MAKING . EVERY CHILD HASA RIGHT TO EDU. RESERVATION WITHIN RESERVATION !! WHY THE 70 POINT KIDS NOT INCLUDED IN THE LOTTERY? LAST 35 YEARS IN AIIMS N NOT GETTING THRU IN THE NEAREST SCHOOL REALLY NIGHTMARE     PLZ GO AHEAD !

 

Very well done..i knew that this would happen as sakshi tld mr vohra has given n article..very gud...little releved as our voices hav been heard..that was needed.i wish first born points exsit..as first time doesnt have any other points..if not alumni..THANKYOU MR VOHRA N AN TEAM

 Thanks Everyone, This is just the beginning and when Mr Vohra find something unethical,he won't sleep till its resolved.

This will go in media channels and more newspaper,we intend to spread this fraud like fire before any school come with final list.

Good effort by the team!! Hope we get some positive results soon.

Anaisha,

Now these article will force schools to put check and balances ,i know they must have been rejected by mothers as Mr Vohra had advocated for passport /voter id/aadhar and few more to them.

Best is 3 years balance sheet as per Mr Vohra but that might amount to screening so its a grey area (In case DOE permits after selection  no screening can be done ) No one can fudge audited balance sheet.

Are you planning to bring this up with the school authorities? Please do so. We parents should report frauds here and to the school as and when we find it. 

Deepti

To Edu Min/Doe in Collective manner.

RSS

© 2025   Created by Sumit Vohra (Webmaster).   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service

Live Chat