Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools
573 कैंडिडेट्स की लिस्ट में 415 ट्रांसफर केस
एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम के फाउंडर सुमित वोहरा कुछ स्कूलों के ड्रॉ के रिजल्ट का विश्लेषण कर बताते हैं कि डीपीएस आरकेपुरम में ड्रॉ के लिए एलीजिबल 573 जनरल कैंडिडेट्स की लिस्ट में से 415 ट्रांसफर केस हैं। दूसरे स्कूलों में भी यही हाल है। उनका कहना है कि गुड़गांव, फरीदाबाद, नोएडा के काफी ट्रांसफर केस हैं और एनसीआर को इंटरस्टेट ट्रांसफर में शामिल कैसे किया जा सकता है। वह कहते हैं कि पैरंट्स सबसे ज्यादा परेशान इंटरस्टेट ट्रांसफर के इन पांच पॉइंट से हैं क्योंकि इस बार यही पॉइंट एडमिशन में सबसे बड़े मददगार साबित हो रहे हैं।
फोरम पर पैरंट्स फर्जी सर्टिफिकेट की सबसे ज्यादा कंप्लेंट कर रहे हैं और स्कूलों को इसकी जांचकरनी चाहिए। फर्जी सर्टिफिकेट होने पर एडमिशन कैंसल होता है। पैरंट्स डिमांड कर रहे हैं कि इंटरस्टेट ट्रांसफर के मसले पर सरकार को नोटिफिकेशन जारी करना चाहिए।
पैरंट्स उठा रहे हैं सवाल, फर्जी ट्रांसफर सर्टिफिकेट की भी कंप्लेंट•भूपेंद्र, नई दिल्ली
रांसफर के 5 पॉइंट बने सबसे खास
अपने जुड़वा बच्चों के नर्सरी में एडमिशन के लिए ट्राई कर रहे एक डॉक्टर कपल इन दिनों बेहद परेशान हैं और उनका पूरा दिन इस समय स्कूलों की वेबसाइट देखने में ही जा रहा है। इन पैरंट्स का कहना है कि पिछले साल जो क्राइटेरिया था, उसमें फर्स्ट चाइल्ड को तो पॉइंट मिलते थे लेकिन इस बार तो ऐसा कुछ नहीं है। जुड़वां बच्चों को भी डायरेक्ट कोई पॉइंट नहीं है। परेशानी यह है कि स्कूल से तो आधे किमी की दूरी पर रहते हैं लेकिन 70 पॉइंट पाने से ड्रॉ के लिए भी नाम नहीं आ रहा है जबकि ट्रांसफर के 5 पॉइंट पाने वाले एडमिशन की रेस में आगे हैं।
20-20 स्कूलों में किया है अप्लाई
डीपीएस आरकेपुरम में 573 कैंडिडेट्स की ड्रॉ लिस्ट में 415 ट्रांसफर केस
ट्रांसफर केस की बंपर ऐप्लीकेशन, इंटरस्टेट ट्रांसफर के पॉइंट पर विवाद
नर्सरी एडमिशन के प्रोसेस में कैंडिडेट्स की लिस्ट और ड्रॉ के रिजल्ट आउट होने के साथ ही अब नए एडमिशन क्राइटेरिया पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं। कुछ समय पहले तक जहां ज्यादातर पैरंट्स एडमिशन के नए फॉर्म्युले की वकालत कर रहे थे, वहीं अब पैरंट्स का एक ग्रुप सेशन 2014-15 के एडमिशन क्राइटेरिया पर नाराजगी भी जता रहा है।
दरअसल डीपीएस समेत कुछ स्कूलों ने रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की है और ड्रॉ भी हो रहे हैं। डिस्टेंस के केवल 70 पॉइंट हासिल करने वाले पैरंट्स के बच्चों का नाम ही ड्रॉ में नहीं आया और 75 पॉइंट सबसे बड़ा फैक्टर
बनकर उभरा है। वहीं ट्रांसफर के 5 पॉइंट इस बार सबसे अहम होते नजर आ रहे हैं।
ट्रांसफर केस को लेकर भी पैरंट्स अब बयानबाजी कर रहे हैं। अलग-अलग फोरम और शिक्षा निदेशालय में कंप्लेंट की जा रही है कि स्कूलों में ट्रांसफर के फर्जी सर्टिफिकेट जमा हुए हैं और इनकी जांच होनी चाहिए।
Tags:
Sakshi, pls convey to Mr Vohra that for us, most important point is NCR transfer. I think more than half would be NCR transfers. If that can go, lots of seats will open. Verification is of course 2nd point and that's important too, but just NCR going will open up lots of seats. The siblings issue isn't that important because in any case those guys get 90 and are selected. I don't care if they get selected at 90 or 95. We aren't fighting with them at all. So lets keep it simple, not complicated at all. NCR transfer no 1 priority.
WIth all this happening now... making me more worried about my wards fate?????
Hope after mr vohra's efforts the schools as well as authorities check this fraud ..
Smriti
This is not final list,all admissions subject to document verifications and after DPS name coming in leading newpapers from last 3 days consecutively will be more stringent.
I agree we should try to protest collectively
I think there shouls be percentages fied for different categories like for transfer 20% childern should be selected so, instead of selecting all transfer cases, among the applications , 20% should be only elected. likewise, for 70 points, 30% selection should be mandatory. In this way, no one would be left out.
This is a good option, we should put this forward together!!
A BIG THANKU 2Mr.vohra n AN Teeam...here honesty will definetely win d race.
Some schools had asked for Inter state transfer orders copy and some schools had asked in form If parents are in Interstate transferable job. There was a confusion in the application form itself.
Dear Raj Sir,
Hope you are doing something at your end for this issue.
Transfer cases are all fake and schools must reject all transfer cases if found fake.We parents must take this issue very very seriously.
© 2025 Created by Sumit Vohra (Webmaster).
Powered by
helpdesk@admissionsnursery.com