Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools
573 कैंडिडेट्स की लिस्ट में 415 ट्रांसफर केस
एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम के फाउंडर सुमित वोहरा कुछ स्कूलों के ड्रॉ के रिजल्ट का विश्लेषण कर बताते हैं कि डीपीएस आरकेपुरम में ड्रॉ के लिए एलीजिबल 573 जनरल कैंडिडेट्स की लिस्ट में से 415 ट्रांसफर केस हैं। दूसरे स्कूलों में भी यही हाल है। उनका कहना है कि गुड़गांव, फरीदाबाद, नोएडा के काफी ट्रांसफर केस हैं और एनसीआर को इंटरस्टेट ट्रांसफर में शामिल कैसे किया जा सकता है। वह कहते हैं कि पैरंट्स सबसे ज्यादा परेशान इंटरस्टेट ट्रांसफर के इन पांच पॉइंट से हैं क्योंकि इस बार यही पॉइंट एडमिशन में सबसे बड़े मददगार साबित हो रहे हैं।
फोरम पर पैरंट्स फर्जी सर्टिफिकेट की सबसे ज्यादा कंप्लेंट कर रहे हैं और स्कूलों को इसकी जांचकरनी चाहिए। फर्जी सर्टिफिकेट होने पर एडमिशन कैंसल होता है। पैरंट्स डिमांड कर रहे हैं कि इंटरस्टेट ट्रांसफर के मसले पर सरकार को नोटिफिकेशन जारी करना चाहिए।
पैरंट्स उठा रहे हैं सवाल, फर्जी ट्रांसफर सर्टिफिकेट की भी कंप्लेंट•भूपेंद्र, नई दिल्ली
रांसफर के 5 पॉइंट बने सबसे खास
अपने जुड़वा बच्चों के नर्सरी में एडमिशन के लिए ट्राई कर रहे एक डॉक्टर कपल इन दिनों बेहद परेशान हैं और उनका पूरा दिन इस समय स्कूलों की वेबसाइट देखने में ही जा रहा है। इन पैरंट्स का कहना है कि पिछले साल जो क्राइटेरिया था, उसमें फर्स्ट चाइल्ड को तो पॉइंट मिलते थे लेकिन इस बार तो ऐसा कुछ नहीं है। जुड़वां बच्चों को भी डायरेक्ट कोई पॉइंट नहीं है। परेशानी यह है कि स्कूल से तो आधे किमी की दूरी पर रहते हैं लेकिन 70 पॉइंट पाने से ड्रॉ के लिए भी नाम नहीं आ रहा है जबकि ट्रांसफर के 5 पॉइंट पाने वाले एडमिशन की रेस में आगे हैं।
20-20 स्कूलों में किया है अप्लाई
डीपीएस आरकेपुरम में 573 कैंडिडेट्स की ड्रॉ लिस्ट में 415 ट्रांसफर केस
ट्रांसफर केस की बंपर ऐप्लीकेशन, इंटरस्टेट ट्रांसफर के पॉइंट पर विवाद
नर्सरी एडमिशन के प्रोसेस में कैंडिडेट्स की लिस्ट और ड्रॉ के रिजल्ट आउट होने के साथ ही अब नए एडमिशन क्राइटेरिया पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं। कुछ समय पहले तक जहां ज्यादातर पैरंट्स एडमिशन के नए फॉर्म्युले की वकालत कर रहे थे, वहीं अब पैरंट्स का एक ग्रुप सेशन 2014-15 के एडमिशन क्राइटेरिया पर नाराजगी भी जता रहा है।
दरअसल डीपीएस समेत कुछ स्कूलों ने रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की है और ड्रॉ भी हो रहे हैं। डिस्टेंस के केवल 70 पॉइंट हासिल करने वाले पैरंट्स के बच्चों का नाम ही ड्रॉ में नहीं आया और 75 पॉइंट सबसे बड़ा फैक्टर
बनकर उभरा है। वहीं ट्रांसफर के 5 पॉइंट इस बार सबसे अहम होते नजर आ रहे हैं।
ट्रांसफर केस को लेकर भी पैरंट्स अब बयानबाजी कर रहे हैं। अलग-अलग फोरम और शिक्षा निदेशालय में कंप्लेंट की जा रही है कि स्कूलों में ट्रांसफर के फर्जी सर्टिफिकेट जमा हुए हैं और इनकी जांच होनी चाहिए।
Tags:
This is exactly I noticed, see below post.
MODERATOR PLEASE LET US KNOW YOUR REACTION.....
I do not understand what stand is the school taking for these fraud cases.Their forms should be totally rejected. How can such a reputed school take out such list without checking.Does this mean that schools are not checking the list at all.
Yes this is big fraud in big shops.... shameful
investigation is very much required. it is beyond the imagination that this much of transfer cases that in one school. ridicules not acceptable at all.
Tejpal Garg
My analysis on the DPS Vasant Vihar Draws :
What I am not able to understand is that how can someone get sibling points and transfer points together. Transfer cases are the ones which are coming outside of the NCR within last one year and if that is the case how come siblings studying in the same school. I understand it is theoretically possible but still 12% is a big number.
it is theoretically possible if they say that one parent has been living in delhi with the child attending school, and now the other has got transferred.
but in such a case, why should they get benefit of both sibling and transfer?!
In my opinion if any case of fraud is found the parents must be penalized with hefty fines, their transfer points must be reverted. But in all this I would still wish their child to continue to be candidate for admission with revised points.
Not their child's fault.
But poona ji 6 such parents at same time what a coincidence?????
if only transfer cases are considered due to 75 points, what will happen to the kids with 70 points only...
This is surprising that NCR transfer being taken as transfer case.
And also there should be some penalization apart from cancellation to those who are giving fake transfer or other certificates.
I think Form16 is a better option to check genuine tranfer case, it clearly indicates place of posting.
hi Abhihek Sharma,
your anaylisis is right. This is alarming. We need to raise the point to all schools to think such minute details.
© 2025 Created by Sumit Vohra (Webmaster).
Powered by
helpdesk@admissionsnursery.com