Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools
573 कैंडिडेट्स की लिस्ट में 415 ट्रांसफर केस
एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम के फाउंडर सुमित वोहरा कुछ स्कूलों के ड्रॉ के रिजल्ट का विश्लेषण कर बताते हैं कि डीपीएस आरकेपुरम में ड्रॉ के लिए एलीजिबल 573 जनरल कैंडिडेट्स की लिस्ट में से 415 ट्रांसफर केस हैं। दूसरे स्कूलों में भी यही हाल है। उनका कहना है कि गुड़गांव, फरीदाबाद, नोएडा के काफी ट्रांसफर केस हैं और एनसीआर को इंटरस्टेट ट्रांसफर में शामिल कैसे किया जा सकता है। वह कहते हैं कि पैरंट्स सबसे ज्यादा परेशान इंटरस्टेट ट्रांसफर के इन पांच पॉइंट से हैं क्योंकि इस बार यही पॉइंट एडमिशन में सबसे बड़े मददगार साबित हो रहे हैं।
फोरम पर पैरंट्स फर्जी सर्टिफिकेट की सबसे ज्यादा कंप्लेंट कर रहे हैं और स्कूलों को इसकी जांचकरनी चाहिए। फर्जी सर्टिफिकेट होने पर एडमिशन कैंसल होता है। पैरंट्स डिमांड कर रहे हैं कि इंटरस्टेट ट्रांसफर के मसले पर सरकार को नोटिफिकेशन जारी करना चाहिए।
पैरंट्स उठा रहे हैं सवाल, फर्जी ट्रांसफर सर्टिफिकेट की भी कंप्लेंट•भूपेंद्र, नई दिल्ली
रांसफर के 5 पॉइंट बने सबसे खास
अपने जुड़वा बच्चों के नर्सरी में एडमिशन के लिए ट्राई कर रहे एक डॉक्टर कपल इन दिनों बेहद परेशान हैं और उनका पूरा दिन इस समय स्कूलों की वेबसाइट देखने में ही जा रहा है। इन पैरंट्स का कहना है कि पिछले साल जो क्राइटेरिया था, उसमें फर्स्ट चाइल्ड को तो पॉइंट मिलते थे लेकिन इस बार तो ऐसा कुछ नहीं है। जुड़वां बच्चों को भी डायरेक्ट कोई पॉइंट नहीं है। परेशानी यह है कि स्कूल से तो आधे किमी की दूरी पर रहते हैं लेकिन 70 पॉइंट पाने से ड्रॉ के लिए भी नाम नहीं आ रहा है जबकि ट्रांसफर के 5 पॉइंट पाने वाले एडमिशन की रेस में आगे हैं।
20-20 स्कूलों में किया है अप्लाई
डीपीएस आरकेपुरम में 573 कैंडिडेट्स की ड्रॉ लिस्ट में 415 ट्रांसफर केस
ट्रांसफर केस की बंपर ऐप्लीकेशन, इंटरस्टेट ट्रांसफर के पॉइंट पर विवाद
नर्सरी एडमिशन के प्रोसेस में कैंडिडेट्स की लिस्ट और ड्रॉ के रिजल्ट आउट होने के साथ ही अब नए एडमिशन क्राइटेरिया पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं। कुछ समय पहले तक जहां ज्यादातर पैरंट्स एडमिशन के नए फॉर्म्युले की वकालत कर रहे थे, वहीं अब पैरंट्स का एक ग्रुप सेशन 2014-15 के एडमिशन क्राइटेरिया पर नाराजगी भी जता रहा है।
दरअसल डीपीएस समेत कुछ स्कूलों ने रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की है और ड्रॉ भी हो रहे हैं। डिस्टेंस के केवल 70 पॉइंट हासिल करने वाले पैरंट्स के बच्चों का नाम ही ड्रॉ में नहीं आया और 75 पॉइंट सबसे बड़ा फैक्टर
बनकर उभरा है। वहीं ट्रांसफर के 5 पॉइंट इस बार सबसे अहम होते नजर आ रहे हैं।
ट्रांसफर केस को लेकर भी पैरंट्स अब बयानबाजी कर रहे हैं। अलग-अलग फोरम और शिक्षा निदेशालय में कंप्लेंट की जा रही है कि स्कूलों में ट्रांसफर के फर्जी सर्टिफिकेट जमा हुए हैं और इनकी जांच होनी चाहिए।
Tags:
As per DOE guideline "Interstate Transfers from 1st January, 2013 to 5th February, 2014" only is cosidered for points under this category. http://edudel.nic.in/upload_2013_14/20780_93_dt_31012014.pdf
But on website of DarbariLal DAV Model School, Pitampura it is mentioned that
"transfer at least once in 5 years in the past 10 years (if applicable) (outside Delhi)" http://www.dldavpp.com/aprocedure.jsp
so, Parents and Schools both are flouting rules regarding transfer cases.
Kudos to mr vohra and the team of AN.com .. well said and well versed !
Hopefully with all these efforts we may be able to prserve a better future for our kids .. god bless
the management team and Mr Vohra for this lovely one !!
make draw of lots for all the registered candidates accept reserved quota (i.e girls quota and EWS ) then shortlist point wise after that documents verification. otherwise first draw of lots and then documents verification followed by point system.
date and time plz
anubharti
Please decide on the date and time of dharna... needless to mention, this would be as peaceful as possible.
How the same person can get both Sibling and Transfer points?? Is our LG listening??
@Deepak - Why not ? If a sibling is studying in a school and one of the parents got transferred in the meantime outside of delhi and came back in last 1 year.
I am not saying if this is justified or not, but as per guidelines, it is possible.
Any one of the parents needs to have transferred back to Delhi in last 1 year,.
This is not at all justified. Child is to be admitted to school not his parents. If sibling is already studying in the school, why double benefits are to be given?
Sibling and alumni can be combined, why not sibling and tfr or alumni and tfr.
the idea should be if tfr points are at all justified for Nursery admissions.
Really shocking.....
© 2025 Created by Sumit Vohra (Webmaster).
Powered by
helpdesk@admissionsnursery.com