Nursery Admissions in Delhi NCR 2025-26

Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools

कुछ अभिभावकों का आरोप है कि दिल्ली के निकटवर्ती स्थानों से लोगों ने फर्जी स्थानांतरण प्रमाण पत्र बनवाकर दाखिले के लिए आवेदन किया है~Dainik Jagran /NBT/Statesman/Amar Ujala/Nai Duniya

STATESMAN NEWS SERVICE

As DPS RK Puram, had got around 9,000 applications. According the education experts, there are lesser chances of admission for parents having 70 points in draw of lots.
"Yes, those who are in 70 points category will not even have a chance event to go for a lottery. Point 75 category and above will be in face off of lottery. So my chance is over for DPS," said Shamshad Ahmed Khan, a parent.
According to a detailed analysis for the junior branches of DPS R K Puram, admission nursery expert, Sumit Vohra said,  "No chance of admission for parents having 70 points as both the junior branches in Vasant Vihar and East of Kailash got 216 and 180 seats respectively against the application crossing more than 6,000 applications."
 However, schools like Mt Abu got 1,900 applications against 140 seats for general category and 2500 application in EWS category against 35 seats, "Five are the sibling cases who will get the benefit of 20 points among the applicants, added Principal at Mount Abu Public School.  Most of the schools like Springdales got 7,000 applications against 173 seats and school had received more than 1,000 application against  120 seats.

 

NBT

जानकारों के मुताबिक बड़े नाम वाले स्कूलों में 70 पॉइंट पर डायरेक्ट एडमिशन के चांस नहीं हैं•



नर्सरी एडमिशन की रेस में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस खत्म होने के बाद अब स्कूलों में ड्रॉ शुरू हो गए हैं। एडमिशन के इस सेकंड राउंड में अलग-अलग कैटिगरी के लिए रिजर्व सीटों पर ड्रॉ होंगे। हालांकि, फर्स्ट लिस्ट 28 फरवरी को जारी होगी और उसके बाद ही फीस जमा होगी। ड्रॉ के आधार पर जिन-जिन कैंडिडेट्स का नाम फाइनल होगा, उनके नाम स्कूलों को अपनी वेबसाइट पर जारी करने होंगे। जनरल के साथ-साथ गर्ल्स के लिए रिजर्व सीटों के लिए भी काफी ऐप्लिकेशन आई हैं। स्कूलों ने वेबसाइट पर ड्रॉ की डेट्स जारी करनी शुरू कर दी है। स्कूलों में होने वाले ड्रॉ के समय पैरंट्स का रहना कंप्लसरी नहीं है।

डीपीएस आरकेपुरम : 9 सीट और 1757 पर्चियां

डीपीएस आरकेपुरम में सबसे पहले ड्रॉ का प्रोसेस शुरू हुआ है। इस स्कूल की दो जूनियर ब्रांच में गर्ल्स कैंडिडेट्स के लिए रिजर्व सीटों का ड्रॉ हुआ। प्रिंसिपल डॉ. डी. आर. सैनी ने बताया कि ईस्ट ऑफ कैलाश ब्रांच में गर्ल्स के लिए 9 सीटें रिजर्व हैं और 1757 कैंडिडेट्स के नाम की पर्ची थी। 9 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन हुआ और 45 के नाम वेटिंग लिस्ट में हैं। इसी तरह से वसंत विहार ब्रांच के लिए 11 सीट थी और 1316 ऐप्लिकेशन थी। प्रिंसिपल के मुताबिक, अगर ड्रॉ में सिलेक्ट कैंडिडेट्स का स्कोर 80 या इससे ज्यादा है, तो उनको जनरल सीट पर एडमिशन मिल जाएगा और वेटिंग लिस्ट में शामिल कैंडिडेट्स को रिजर्व सीट पर मौका मिलेगा। शिक्षा निदेशालय के आदेश के मुताबिक, गर्ल्स के लिए रिजर्व 5 पर्सेंट सीटों पर पहले ड्रॉ होगा और उसके बाद गर्ल्स कैंडिडेट्स को जनरल सीटों पर एडमिशन का चांस मिलेगा। डीपीएस आरकेपुरम में 80 या इससे ज्यादा पॉइंट पाने वाले बच्चे आसानी से एडमिशन पा रहे हैं, जबकि 75 पॉइंट पाने वाले बच्चों को लॉटरी के जरिए एडमिशन का चांस मिलेगा। एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम के फाउंडर सुमित वोहरा का कहना है कि पैरंट्स को पैनिक नहीं होना चाहिए क्योंकि पैरंट्स ने कई-कई स्कूलों में अप्लाई किया है। वेटिंग लिस्ट पर भी खास नजर रहेगी क्योंकि वेटिंग लिस्ट में शामिल काफी बच्चों को एडमिशन का चांस मिल सकता है।

डीपीएस मथुरा रोड में भी 70 पॉइंट पर एडमिशन नहीं

जनरल कैटिगरी की 65 पर्सेंट

सीटों की बात करें तो डीपीएस मथुरा रोड में केवल 70 पॉइंट पाने वाले बच्चों को एडमिशन का चांस नहीं है। यहां पर 75 पॉइंट पाने वाले कैंडिडेट्स का नाम ड्रॉ की

लिस्ट में हैं। मथुरा रोड में 76 बच्चों को तो सीधे

एडमिशन मिल रहा है, क्योंकि उनके 75 पॉइंट से ज्यादा हैं, जबकि 75 पॉइंट पाने वाले 244 बच्चे हैं और 80 सीटें बचती हैं।

वहीं डीपीएस वसंत

कुंज में 127 बच्चों को एडमिशन में परेशानी नहीं होगी, क्योंकि उनके 75 या इससे ज्यादा पॉइंट हैं। जनरल

की 130 सीटें हैं। इस तरह से 3

सीटें बचती हैं। इन तीन सीटों के लिए ड्रॉ होगा और ड्रॉ में 70 पॉइंट

पाने वाले 1400 से ज्यादा बच्चों के नाम होंगे।

नेबरहुड के 70 अंक वालों का चांस कम
नई दिल्ली (ब्यूरो)। स्कूलों के फॉर्मों के विश्लेषण के बाद जारी आवेदकों की सूची ने अभिभावकों की टेंशन बढ़ी दी है। जिस तरह से स्कूल सूची जारी कर रहे हैं उसमें नेबरहुड के 70 अंक लाने वालों के दाखिले की उम्मीद कम ही बन रही है। अब तक का ट्रेंड यही बता रहा है कि 75 तक के कट तक वाले को एडमिशन का चांस मिल सकता है। हालांकि वेटिंग लिस्ट में नाम आने पर शिफ्टिंग का दौर शुरू होने पर उम्मीद बन सकती है।
नेबरहुड के 70 अंक निर्धारित होने के बाद आवेदकों का बढ़ना तय माना जा रहा था। जिसके कारण कट ऑफ में उछाल की संभावनाएं भी की गई थी। पांच फरवरी को आवेदन प्रक्रिया समाप्त होते ही स्कूलों ने आवेदकों की संख्या व अंकों के साथ सूची जारी करनी शुरू कर दी है। जिसमें इस बार का ट्रेंड कह रहा है कि 75 से ऊपर वालों का ही दाखिला संभव है।
एडमिशन नर्सरी डॉटकॉम के प्रमुख सुमित वोहरा ने बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल के वंसत विहार और ईस्ट ऑफ कैलाश की शाखाओं की सूची से कुछ हद तक स्थिति साफ हो रही है। दोनों ही शाखाओं में कट ऑफ 75 तक जा रहा है।
नर्सरी
दाखिला


Views: 1857

Reply to This

Replies to This Discussion

Notification Expected anytime

Thank you Sakshi....

From the day of release of all applicants list in DPS R.K.Puram came out Mr.Vohra is fighting and raised this issue in all medias and requested DOE to take action in this regard. Hope we will get positive result from DOE.

Its been a long time since DPS Data was out. DOE is not taking any action. I m worried as draw dates are coming close.

We all are worried for the same.

Thank u Latha... just wanted to know if there's any hope left or not

RSS

© 2025   Created by Sumit Vohra (Webmaster).   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service

Live Chat