Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools
ST. GEORGE’S SCHOOL, ALAKNANDA/Paul George
G D GOENKA (SARITA VIHAR) NURSERY TILL 5 th
ST. XAVIER'S SENIOR SECONDARY SCHOOL
Mothers Global School (Preet Vihar)
Greenfields Public School (Dilshad Garden)
QUEEN MARY’S SCHOOL, TIS HAZARI
ST Mary (ST Maria Feeder Branch)
OXFORD SR. SEC. SCHOOL (VIKASPURI)
Sadhu Vaswani International School
SHRIRAM SCHOOL VASANT VIHAR(FILL ONLINE FORMS)
Richmond Global School, Paschim Vihar
NEW GREEN FIELD SCHOOL SAKET NEW DELHI
BOSCO (PV)
BIRLA VIDYA NIKETAN
BAL BHARTI DWARKA
HERITAGE VASANT KUNJST THOMAS SCHOOL DWARKA
SURAJ BHAN DAV (VASANT VIHAR )
VIVEK SUMMIT (FEEDER BRANCH OF MANAVSTHALI)
GURU HARKISHEN PUBLIC SCHOOL
N. K. BAGRODIA PUBLIC SCHOOL,(SECTOR-9, ROHINI)
DPS MATHURA ROAD( Click to fill online form)
Frank Anthony Public School FAPS (Click to fill online forms)
SANSKRITI( With fee details from Nursery-12th Grade )
SPRINGDALES PUSA ROAD N KIRTI NAGAR
DELHI INTERNATIONAL SCHOOL SECTOR Dwarka Sec 18 /23
DELHI INTERNATIONAL SCHOOL Sec 3 ROHINI
THE INDIAN SCHOOL(20 DEC) ONWARDS (TIME 9-11 A.M)
HANSRAJ MODEL SCHOOL PUNJABI BAGH
RUKMINI DEVI PUBLIC SCHOOL ROHINI
KULACHI HANSRAJ MODEL SCHOOL (ASHOK VIHAR)
MODERN SCHOOL (DEEPALI N KUNDLI BRANCH ) ADMISSION OPEN
THE INDIAN HEIGHT SCHOOL DWARKA
SURAJ BHAN D.A.V. PUBLIC SCHOOL Vasant Vihar,
Modern School (Deepali / Kundli)
Tags:
Replies are closed for this discussion.
Can anyone help me with the dates of the following schools
Springdales kirti nagar
Springdales pusa road
G D goenka
DPS
NAVBHARAT TIMES - 19 DEC CRITERIA OF SPRINGDALES PUSA ROAD N BAL BHARTI GANGARAM MARG (PUSA ROAD ) AS PER PRINCIPALS OF RESPECTIVE SCHOOLS
TODAY EXPECTED TO UPLOAD THE COMPLETE CRITERIA N DETAILS ON SCHOOL WEBSITE ON FOR MORE CLARITY
बस रूट का फायदा नामी स्कूलों की बात करें तो स्प्रिंगडेल्स स्कूल ने डिस्टेंस कैटिगरी को किमी में नहीं बांटा हैं। जहां ज्यादातर स्कूलों ने 0-3, 3-6 और इसी तरह से किमी का फॉर्म्युला बनाया है, वहीं स्प्रिंगडेल्स स्कूल ने बस रूट को अहमियत दी है। स्कूल की प्रिंसिपल अमिता एम. वॉटल ने बताया कि बस रूट पर रहने वाले हर बच्चे को डिस्टेंस के पूरे 20 पॉइंट मिलेंगे। वहीं स्कूल के आसपास राजेंद्र नगर, ईस्ट पटेल नगर जैसी जगहों पर रहने वाले पैरंट्स को भी 20 पॉइंट मिलेंगे। खास बात यह है कि जो पैरंट्स अपने बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने की जिम्मेदारी खुद उठाएंगे, उन्हें भी 15 पॉइंट मिलेंगे। स्प्रिंगडेल्स स्कूल में सिबलिंग कैटिगरी के 20, एलुमनी के 15, माइनॉरिटी के 10, फर्स्ट चाइल्ड के 15 और गर्ल चाइल्ड के भी 10 पॉइंट होंगे। यहां पर नर्सरी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 दिसंबर से शुरू होगा और 20 जनवरी तक चलेगा। बाल भारती पब्लिक स्कूल (जीआरएच मार्ग) के प्रिंसिपल एल. वी. सहगल ने नर्सरी एडमिशन फॉर्म्युले के बारे में बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 से 15 जनवरी तक होगा। डिस्टेंस के 50 पॉइंट होंगे। 0-3 किमी के 50, 3-5 किमी के 30, 5-7 किमी के 10 पॉइंट होंगे। सिबलिंग कैटिगरी के लिए 30, एलुमनी के लिए 10 और फर्स्ट चाइल्ड के लिए 10 पॉइंट रखे गए हैं। फर्स्ट लिस्ट 7 फरवरी को आएगी। ईडब्ल्यूएस फॉर्म स्कूल से मिलेंगे। गर्ल चाइल्ड के भी पॉइंट वीएसपीके इंटरनैशनल स्कूल रोहिणी के चेयरमैन एस. के. गुप्ता ने बताया कि डिस्टेंस के सबसे ज्यादा 50 पॉइंट रखे हैं। 0-3 किमी के लिए 50, उसके बाद 6 किमी तक 40, 10 किमी तक 30 और 14 किमी तक 25 पॉइंट हैं। सिबलिंग 20, जेंडर 20 व सिगंल या फर्स्ट चाइल्ड के 10 पॉइंट हैं। माउंट आबू पब्लिक स्कूल रोहिणी की प्रिंसिपल ज्योति अरोड़ा ने बताया कि डिस्टेंस के सबसे ज्यादा 50 पॉइंट हैं। सिबलिंग के 25 पॉइंट हैं। फर्स्ट चाइल्ड या गर्ल चाइल्ड के 10 पॉइंट तय किए गए हैं। एलुमनी, स्टाफ व ट्रांसफर केस के 5-5 पॉइंट हैं। के. आर. मंगलम स्कूल ने डिस्टेंस के 60 पॉइंट तय किए हैं। इंडियन स्कूल में 0-8 किमी तक 50, 12 किमी तक 40 और 12 से ज्यादा किमी के लिए 20 पॉइंट दिए गए हैं। एम. एम. पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल रोमा पाठक ने बताया कि रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 20 दिसंबर से शुरू हो रहा है। कुलाची हंसराज पब्लिक स्कूल में 5 किमी की दूरी तक रहने वाले बच्चों को 40 पॉइंट मिलेंगे। 7 किमी तक 30, 9 किमी तक 20 और उसके बाद 10 पॉइंट मिलेंगे। गर्ल चाइल्ड को 10 पॉइंट यहां दिए जा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन की डेट्स अलग काफी प्राइवेट स्कूल 20 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू कर रहे हैं। 20 के बाद रजिस्ट्रेशन शुरू करने वाले स्कूलों की तादाद भी ज्यादा है। विवेकानंद स्कूल आनंद विहार के मैनेजर प्रद्युम्न आहूजा ने बताया कि उनके स्कूल में 22 दिसंबर से ऑनलाइन व ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। एडमिशन क्राइटेरिया जल्द ही जारी होगा। वहीं बाल भारती पब्लिक स्कूलों में 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन होंगे। कुछ स्कूल 1 जनवरी के बाद भी रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकते हैं। |
एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम के चेयरमैन सुमित वोहरा का कहना है कि कुछ स्कूल 20 जनवरी के बाद एडमिशन शुरू करेंगे। अगर ऐसा होता है, तो फिर पैरंट्स को एक से दो महीने की छुट्टी लेनी होगी। 20 दिसंबर से एडमिशन शुरू होंगे और फरवरी में एडमिशन लिस्ट आएगी। वह कहते हैं कि एडमिशन लिस्ट को लेकर भी डेट्स अलग-अलग होंगी और इस बार पैरंट्स की परेशानी बढ़ने वाली है, क्योंकि फीस वापसी का मसला भी होगा।• |
Hindustan Times 19 Dec - NURSERY RULES: SCHOOLS INTRODUCE UPPER AGE LIMIT
Sumit Vohra said “DOE was considering having upper age cut off limit this year but has not come with any notification till now. DOE should come with a upper age cut-off notice soon so that it does not become school-specific,”
NEW DELHI: As the nursery season nears, some schools have started putting an upper limit to applicants’ age, much to the chagrin of parents.
According to the Directorate of Education (DoE) 2007 guidelines, there is no bar to children older than the age specified getting admission.
Different schedules for admission have left many breathless as they keep tabs on announcements from each school and now the age limit criterion has got many worried.
Moder n Convent School, Dwarka has put a cutoff on the upper age limit. The school mentions that child should complete 3 years as on March 31, 2015 and be not more than 4 years.
“Modern Convent School is the one of the sought-after school in Dwarka. Parents who could not get last year were hopeful of getting in this school, but now it has become difficult,” Sumit Vohra of admissionsnursery.com said.
Similarly, Gyan Bharti School, Saket, DAV in Dwarka and Kulachi Modern Hansraj School, Ashok Vihar have specified that only children born from April 1, 2011 to March 31, 2012 would be eligible for admission.
Most schools will start their process from December 20, while Mount St.Mary’s School, Delhi cantt. will start from January 2.
Anytime Rupesh:)
Hi Sakshi,
Please let me know ICSE schools in Delhi.
Also please let em know best CBSE schools near to Patparganj.
Regards,
Rajeev
DoE has just remained a game in the hands of school lobby. I have predicted about no schedule from DoE and has happened the same way. Pathetic condition of the government machinery. So much problem for the parent community to keep their schedule busy for atleast a month in this severe cold.
© 2025 Created by Sumit Vohra (Webmaster).
Powered by
helpdesk@admissionsnursery.com