Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools
NBT - एडमिशन का सरकारी शेड्यूल खत्म |
||
फॉर्म्युला, रजिस्ट्रेशन और लिस्ट की डेट अब प्राइवेट स्कूल ही तय करेंगे |
||
बस रूट सही तो मिलेगी नर्सरी |
||
Hindustan Times 19 Dec - NURSERY RULES: SCHOOLS INTRODUCE UPPER AGE LIMIT |
Amar Ujala 19 Dec - दाखिले में दूरी की भूमिका होगी अहम
अमर उजाला ब्यूरो
एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम के प्रमुख सुमित वोहरा ने कहा कि स्कूलों द्वारा दूरी का दायरा बढ़ाने और अंक बढ़ाने से अभिभावकों को लाभ मिलेगा।स्कूलों को प्रयास करना चाहिए कि दूरी के लिए पैमाना यूनिफॉर्म (एक जैसा) रखें। इसके लिए एरियल माध्यम या फिर गूगल मैप को आधार बनाया जाए।
नई दिल्ली। राजधानी के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2015-16 के लिए शनिवार को शुरू हो रही दाखिले की दौड़ में नेबरहुड क्राइटेरिया गेम चेंजर बनेगा। दरअसल, कोर्ट से दाखिले को लेकर स्कूलों को स्वायत्तता मिली है। इसके बाद स्कूल दाखिला शुरू करने को अपने-अपने क्राइटेरिया जारी कर रहे हैं। सबसे प्रमुख नेबरहुड क्राइटेरिया के लिए स्कूल सबसे अधिक अंक तय कर रहे हैं। कई स्कूलों मेें इसके लिए 100 में से 60 अंक तक दिए जा रहे हैं। इसके तहत किलोमीटर के दायरे को स्कूलों ने बढ़ाया है। जिसका फायदा काफी अभिभावकों को मिल सकता है।
कैलाश कॉलोनी स्थित समरफील्ड्स स्कूल, विकासपुरी के केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल के 100 प्वाइंट सिस्टम में नेबरहुड के लिए स्कूल से 8 किलोमीटर तक से आने वाले आवेदकों को 60 प्वाइंट देने की घोषणा की गई है।
द्वारका के मॉडर्न कॉंन्वेंट स्कूल ने बृहस्पतिवार से ऑनलाइन व ऑफलाइन फॉर्म देना शुरू कर दिया। 5 जनवरी अंतिम तिथि है। नेबरहुड (द्वारका) क्राइटेरिया के लिए 50 अंक रखे हैं जबकि द्वारका से बाहर रहने वालों के लिए 40 अंक हैं। डीएवी पब्लिक स्कूल कैलाश हिल्स में भी पांच किमी दूरी के लिए अधिकतम 40 अंक रखे गए हैं।
नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल कॉन्फ्रेंस की अध्यक्ष अमिता मूला वाट्टल का कहना है कि स्कूल चाहते हैं कि बच्चों को अपने घर के आसपास के स्कूल में ही दाखिला कराया जाए।
Tags:
Areej
It seems DOE is confused whether they want to go court or issue guidelines .
Wait many more will come without upper age cut off
© 2025 Created by Sumit Vohra (Webmaster).
Powered by
helpdesk@admissionsnursery.com