Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools
पैरंट्स को NCR के स्कूलों से उम्मीद - एनसीआर के स्कूलों में सीट बुक करवा
रहे हैं पैरंट्स
NBT 5 Nov - एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम के चेयरमैन सुमित वोहरा का कहना है कि उनकी फोरम पर कई पैरंट्स ने बताया है कि उन्होंने नोएडा के स्कूलों में अपने बच्चों की सीट बुक कर दी है। नोएडा में कई इंटरनैशनल स्कूल भी अब शुरू हुए हैं, जहां पर अभी भी एडमिशन का चांस है। वोहरा के मुताबिक पैरंट्स एडमिशन फीस को नहीं देख रहे हैं। जो पैरंट्स फीस दे सकते हैं, उन्होंने एनसीआर के स्कूलों में सीट बुक करवाई है। उन पैरंट्स का कहना है कि अगर दिल्ली के अच्छे स्कूल में बच्चे का नाम आ गया तो शिफ्टिंग पर विचार करेंगे। वहीं साउथ दिल्ली के पैरंट्स के पास गुड़गांव के स्कूलों का अच्छा ऑप्शन है।
Tags:
© 2025 Created by Sumit Vohra (Webmaster).
Powered by
helpdesk@admissionsnursery.com