Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools
DAINIK BHASKAR
ऑनलाइन आवेदन : स्कूलों के नियमों से अभिभावक हैरान
नर्सरी दाखिलों की राह में मुश्किलें तमाम
भास्कर न्यूज त्ननई दिल्ली
राजधानी के स्कूलों में नर्सरी दाखिले की दौड़ शुरू होने जा रही है और ऐसे में ऑनलाइन आवेदन के जरिये घर बैठे फॉर्म भरने की जुगत में जुटे अभिभावकों को भी खासी परेशानी का सामना करना होगा। इसकी वजह है स्कूलों के अपने-अपने नियम, जिसके तहत कहीं 25 रुपए के शुल्क के एवज में 30 रुपए ड्रॅाफ्ट पर अतिरिक्त खर्च करने होंगे तो कहीं निदेशालय की हिदायत के बावजूद ऑनलाइन आवेदन के एवज में 100 रुपए का भुगतान करना होगा।
दो जनवरी से राजधानी के स्कूलों मेंं शुरू होने वाली नर्सरी दाखिलों की दौड़ के विषय में एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम के सुमित वोहरा कहते हैं कि अभी आयु सीमा को लेकर मामला दिल्ली उच्च न्यायालय में विचाराधीन है और उसकी सुनवाई छह जनवरी को होने जा रही है। ऐसे में अभिभावकों को उनकी सलाह है कि न्यायालय का निर्णय आने से पहले वह उन स्कूलों में आवेदन करें जहां ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी परेशानियों से ज्यादा हैरान करने वाली समस्या शुल्क का भुगतान है, क्योंकि कहीं तो यह काम मुफ्त में अंजाम दिया जा रहा है तो कहीं प्रक्रिया पर आने वाले खर्च के नाम पर अभिभावकों से 100 रुपये तक वूसले जा रहे हैं। बता दें कि शिक्षा निदेशालय की ओर से सख्त हिदायत है कि स्कूल आवेदन के एवज में 25 रुपए से ज्यादा वसूल नहीं कर सकते हैं।
लाजपत नगर स्थित फ्रेंक एंथोनी पब्लिक स्कूल ने दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा अभिभावकों को उपलब्ध कराई है, लेकिन यहां आवेदन के बाद मिलने वाले दस्तावेजों का प्रिंटऑउट 25 रुपए के डिमांड ड्रॉफ्ट के माध्यम से अदा करना है। यानि, 25 रुपए के लिए 30 रुपए का डिमांड ड्रॉफ्ट बनवाना होगा। इसी तरह, बालभारती स्कूल, गंगाराम अस्पताल मार्ग ने अपने यहां ऑनलाइन आवेदन की सुविधा के एवज में अभिभावकों से 100 रुपए का डिमांड ड्रॅाफ्ट मांगा है और साफ किया है कि इस राशि का न तो नगद न ही चेक के माध्यम से भुगतान होगा। जबकि, राजधानी के संस्कृति स्कूल ने ऑनलाइन आवेदन की सुविधा निशुल्क मुहैया कराई है। साथ ही साथ जमा हुए आवेदन फॉर्म से जुड़ी तमाम जानकारी फॉर्म ई-मेल व एसएमएस के जरिये अभिभावकों को भविष्य की प्रक्रिया के लिए प्रदान करने की सुविधा भी मुहैया कराई है। साफ है कि नर्सरी दाखिले की दौड़ में जोर आजमाइश के लिए उतर रहे अभिभावकों के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन ऑफलाइन से कम मशक्कत भरा नहीं रहने जा रहा है।
इनका रखें विशेष ध्यान
: ऑनलाइन फार्म भरते समय एक बार मॉक टेस्ट करना बेहतर होगा।
: फार्म का प्रिंटआउट न निकलें तो फार्म का ब्यौरा अलग पेज पर लिखकर अभ्यास करें।
: फॉर्म भरते समय पहले से सारी जानकारी अपने पास रख लें।
: इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि फॉर्म भरने के दौरान बैक पेज का विकल्प न लें।
: ध्यान रखें कि फार्म एक बार ही भरा जाए। एक बार से अधिक बार फार्म भरने पर फार्म निरस्त माना जाएगा।
: ऑनलाइन फार्म भरते समय हर पेज का प्रिंटआउट सुरक्षा की दृष्टि से लेते जाएं ।
: फार्म भरते समय इस बात का ध्यान रखें कि कम्प्यूटर से यूपीएस लगा हो, ताकि बिजली चले जाने पर फार्म निरस्त होने का खतरा न हो।
: सबसे अहम बात कि पूरा फार्म भरने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर लेना न भूलें, सबूत के तौर पर इसका भी प्रिंटआउट निकाल लें। बिना नंबर के स्कूल सूची में नाम आने पर भी दाखिला नहीं देंगे।
Tags:
Thank you so much....
hello sumit sir, my daughter is 3+ now but i am strongly in confusion that what will we do from 2nd to 6th january, u r suggesting that fill the forms of only those school who have online form fill up option but will it really work? because if we loose 6 days for online forms,then how could we finish up with 15-20 schools in remaining days without online option bcoz there will be long ques for taking the forms and ques will get doubled when to submit the forms, requesting your reply
Dear Sagar
What I meant was no need to buy expensive prospectus say for Rs 500-800 but you must buy forms which are for limited days and cheaper..sometime because of lack of space the news get edited :)
thanks for replying
Hello sir,
We have as address proof, following documents:
(1) SBI passbook mention present address.
(2) Gas connection at present address.
(3) Rent agreement copy
(4) Unique identity card acknowledge slip
(5) Insurance copy (health & life) for present address.
(6) MTNL connection slip mentioning stamp & land line number of MTNL.
Kindly advise whether any of these could be acceptable as address proof in the process of nursery admission in delhi.
Thanks & Regards,
Brij Bhushan Sangal
© 2025 Created by Sumit Vohra (Webmaster).
Powered by
helpdesk@admissionsnursery.com