Nursery Admissions in Delhi NCR 2026-27

Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools

Schools like Vivekand,St Lawrence,New era, Sachdeva threatening to cancel admissions in case non refundable fees is not deposited within 2-3 days- NABHARHARAT TIMES /HINDUSTAN

प्रमुख संवाददाता ॥ नई दिल्ली
नर्सरी एडमिशन के लिए प्राइवेट स्कूलों की एडमिशन लिस्ट आने का सिलसिला जारी हो गया है। अभी जिन स्कूलों की एडमिशन लिस्ट आ रही है, उनमें से हर स्कूल के अपने अलग नियम कायदे देखने को मिल रहे हैं और इससे पैरंट्स की परेशानियां बढ़ रही हैं। सबसे बड़ी समस्या फीस वापसी को लेकर है। दरअसल अधिकतर स्कूलों की लिस्ट 1 फरवरी या इसके बाद आनी है और इस समय जिन स्कूलों की लिस्ट आ रही है, वे पैरंट्स से चार से सात दिनों के भीतर फीस जमा करवाने को कह रहे हैं और एडमिशन कैंसल करवाने पर फीस वापस नहीं करने की शर्त भी है।
ऐसे में पैरंट्स परेशान हैं कि अगर वे फीस जमा कराते हैं और किसी दूसरे स्कूल में एडमिशन हो जाता है तो हजारों रुपये बेकार चले जाएंगे। हालांकि नियमों के मुताबिक एक महीने के अंदर अगर कोई पैरंट्स एडमिशन कैंसल करवाता है तो उस स्कूल को फीस वापस करनी होती है।
वहीं पैरंट्स की यह भी शिकायत है कि कुछ स्कूल बिना पॉइंट बताए एडमिशन लिस्ट जारी कर रहे हैं। एक पैरेंट बताते हैं कि गीता कॉलोनी स्थित एक स्कूल द्वारा जारी की गई लिस्ट में यह नहीं बताया गया है कि बच्चे को कितने पॉइंट मिले हैं। साथ ही इस स्कूल ने कहा है कि अगर 24 जनवरी तक फीस जमा नहीं करवाई तो एडमिशन कैंसल हो जाएगा। एक एनजीओ के फाउंडर सुमित वोहरा का कहना है कि कई स्कूल बिना पॉइंट के लिस्ट दे रहे हैं जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। वह कहते हैं कि स्कूल नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं लेकिन शिक्षा निदेशालय कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
गौरतलब है कि हर स्कूल को अपनी लिस्ट में यह बताना होता है कि सिलेक्ट किए गए बच्चे को किस कैटिगरी में कितने पॉइंट मिले हैं। ताकि पैरंट्स को यह पता चल सके कि उनके बच्चे का एडमिशन किस बेस पर हुआ और किन कारणों से नहीं हुआ। निदेशालय के अधिकारियों का भी कहना है कि पॉइंट जारी करने होंगे।


Views: 14

Reply to This

Replies to This Discussion

Is it BUSSINESS?? its not happeing in IT or any other SCETOR.

ITS VERY SHAMFULL for SCHOOLs, who are doing this things... ITS MEAN THEY WANTS ONLY MONEY NOT CARE ABOUT CHILD EDUCATION....& they are not good professional ...

If this is happeng then how to we do the TEACH INDIA.. its showign RICH INDIA...

this is happening to us because we r not united and schools are united...........is it really so impossible to collect 10 parents and barge into a school and hold them up by their collars.....i know its tough not not impossible......i want to go and do this in Kalka Public school, alaknanda.......write in anyone who is in it with me

@ Nazneen we had asked one english paper to do kalka story but ur landline was unreachable as they

told us but it might appear tommorow as the article has not appeared .she picked up ur quote of 37k etc we

asked not to mention ur name without ur consent 

thanks a ton sakshi ji! Now i wonder if i should go on to deposit the fee monday or should i wait another few days to see if doe takes any action.....(crucial point is that they may just tell us that 1st list addmission is closed if we go after monday).....

but really thank u very much for ur action

RSS

© 2025   Created by Sumit Vohra (Webmaster).   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service

Live Chat