Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools
15 स्कूलों में आवेदन, सफलता एक में भी नहीं
•अमर उजाला ब्यूरो
प्रीत विहार। लाडले के नर्सरी दाखिले के लिए दो दर्जन से ज्यादा स्कूलों में आवेदन किया। लेकिन, सफलता कहीं नहीं मिली। अब ऐसे सैकड़ों अभिभावक नर्सरी की निजी वेबसाइट पर सलाह मांग रहे हैं। इसमें यमुनापार के अलावा अन्य इलाकों के अभिभावक भी शामिल हैं। नर्सरी के निजी वेबसाइट संचालक उनको इलाके के हिसाब से आसपास के दूसरे स्कूलों में दाखिला लेने की सलाह दे रहे हैं।
पूर्वी दिल्ली की अभिभावक रंजना सूरी का कहना है कि उन्होंने अपने लाडले के दाखिले के लिए दर्जनों स्कूलों में आवेदन किया। लेकिन, एक भी स्कूल में नाम नहीं आया। अब वह क्या करें। उनका यह भी कहना है कि अगर इस वर्ष दाखिला नहीं होता तो अगले वर्ष से वह गाजियाबाद व नोएडा के स्कूलों में भी अप्लाई करेंगी। कुछ ऐसे ही हालात मुमताज अंसारी की है। उन्होंने अपने लाडले के दाखिले के लिए 15 स्कूलों में आवेदन किया। लेकिन, किसी भी स्कूल में उनका नाम नहीं आया। अब वह वेबसाइट के फोरम पर सलाह मांग रहे हैं।
इस बारे में एडमिशंस नर्सरी डॉट कॉम के संचालक सुमीत वोहरा का कहना है कि पहली सूची निकलने के बाद ऐसे सैकड़ों अभिभावक फोरम पर दाखिले की बाबत सलाह मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली के अभिभावकों को नोएडा के कुछ स्कूलों में प्रयास करना चाहिए। इसमें शिव नाडर स्कूल, ग्लोबल जेनेसिस,जी इंटरनेशनल(GIIS) , मयूर स्कूल, शिला मिलेनियम (Shriram), मिलेनियम स्कूल,Bilabong सहित कई स्कूलों में प्रयास करने पर उनको सफलता हाथ लग सकती है। वैसे ही दक्षिण दिल्ली के अभिभावकों को गुड़गांव के कुछ स्कूलों में दाखिले का प्रयास करना चाहिए। यहां के भी कुछ स्कूलों में अभी सीट खाली होने की सूचना है।
वहीं दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल एसोसिएशन मैनेजमेंट के चेयरमैन आरसी जैन ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के कई मध्यम दर्जे के स्कूलों में अभी भी जगह खाली है। अभिभावकों को घबराना नहीं चाहिए और उन स्कूलों में संपर्क करना चाहिए। उनको सफलता हाथ लग जाएगी।
ग्रीन वे, एंजेल्स पब्लिक ने निकाला ड्रॉ
प्रीत विहार। नामचीन स्कूलों में ईडब्ल्यूएस कोटे के ड्रॉ निकालने का सिलसिला जारी है। ड्रॉ में कुछ नन्हे मुन्ने पास हो रहे हैं तो कुछ फेल। बच्चों का नाम निकलने के बाद अभिभावकों को स्कूल की ओर से दाखिले की तिथि बताई जा रही है तो वेटिंग लिस्ट वालों को बाद में फोन से सूचित करने को कहा जा रहा है।
इसी कड़ी में दिलशाद गार्डन स्थित ग्रीन वे स्कूल में नर्सरी दाखिले के लिए ईडब्ल्यूएस कोटे का ड्रॉ निकाला गया। ड्रॉ में 25 बच्चों का नाम फाइनल लिस्ट के लिए चयन किया गया। वहीं 12 बच्चों का नाम वेटिंग लिस्ट में रखा गया। वहीं शाहदरा स्थित एंजेल्स पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी ईडब्ल्यूएस कोटे का ड्रॉ कराया गया। ड्रॉ के बाद बच्चों के नामों की घोषणा की गई। उधर, दयानंद विहार स्थित एसआर डीएवी स्कूल में शनिवार को ईडब्ल्यूएस कोटे का ड्रॉ निकाला जाएगा। जबकि, जगदीश बाल मंदिर में भी शनिवार को लकी ड्रॉ का आयोजन होगा। ड्रॉ के लिए अभिभावकों को पहले ही सूचित किया जा चुका है। इसके अलावा मयूर विहार फेज वन के एहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल में सामान्य कोटे की पहली लिस्ट जारी होगी। पहली वेटिंग लिस्ट की भी जानकारी सोमवार को ही होगी।
Tags:
wat do u mean by fail ! fail ka matlab kya h ! kya koi exam hua tha jisme bechare nanhe munhe fail ho gye! ok ! i m nt happy vth using this word! ok ! ma bby didnt get any school ! so it means he is fail ! no even now we have a choice! p[ahle baazi school valo k hath me thi to dear ab baazi hmare hath me h ki mera bby kis school me jayega! ok ! letz see whose school is lucky one! where ma bby get addmission
YOU ARE ABSOLUTELY RIGHT, MANY PARENTS DROP SOME SCHOOL DUE TO THEIR INAPPROPRIATE DEMANDS, ACTUALLY THEY ARE LOSERS BCOZ THEY DIDNT GET WHAT THEY DEMANDED
© 2025 Created by Sumit Vohra (Webmaster).
Powered by
helpdesk@admissionsnursery.com