Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools
New Delhi: The first day of the much-delayed nursery admission season had parents queuing outside schools to make sure they did not miss out on a chance to apply. NEW DELHI: The first day of the much delayed nursery admission season had parents queuing outside schools and logging in online round the clock to make sure they did not miss out on a chance to apply.
A number of parents were surprised when Sardar Patel Vidyalaya, one of the most popular schools in central Delhi, declared on its website that they will follow a different admission system since it is categorised under a linguistic minority.
While the school is following the admission schedule, it has a completely different points system where a maximum of 20 points is being given for distance: 10 for a sibling, 10 for an alumni and 5 for a first-born.
Points are included for pluralism, promotion of Indian heritage and the age of the child. The school had a similar points system last year.
This year, minority schools have been exempted from following the guidelines set by the Lieutenant Governor. The quota for students from the economically weaker section has been scaled down to 10%.
“This development has surprised and disappointed a number of parents,” said Sumit Vohra, founder, admissionsnursery.com, a portal for parents.
Apeejay School, Sheikh Sarai, disappointed a number of parents when it announced that it will not admit any new students in nursery this year as their building is under construction.
“I was counting on my daughter going to Apeejay as it is right opposite my house. I don’t understand what the need to cancel admissions is. Other children are going to school aren’t they?” said Bharti Pandey, a resident of Sheikh Sarai.
Most schools have decided to upload their forms online instead of having long queues outside their premises.
The nursery admission helpline, started by the AAP government, received 1652 calls on the first day of admissions. Out of these, 140 were to report a complaint.
According to the director, education, Padmini Singla, most of the complaints were related to schools fixing an upper age limit for admission or forcing parents to buy prospectus forms for more than ` 25 or asking for donation.
In the nine days since the helpline has been launched, it has received 12,766 calls. The number of complaints registered is 244, out of which 140 were registered on Tuesday.
INDIAN EXPRESS
Nursery: Form sale tepid on Day 1Written by Shikha Sharma | January 22, 2014 01:50
Braving the winter chill and rain, parents looking to enrol their children in pre-primary classes made a beeline to the capitals’ private schools on Tuesday — the first day of nursery admissions. More than 60 of the capitals’ top schools opened their gates for admission, with many solely selling the forms online.However, confusion prevailed on the first day, with sparse crowds turning up at schools due to the weather. A day after Delhi High Court dismissed the plea of unaided private schools seeking a stay on the L-G’s nursery admission guidelines, many parents did not turn up as they did not know that the admission process had begun.Schools recorded tepid sale of forms, with big schools like DPS RK Puram merely selling 100-odd forms on the first day.“I read about the beginning of admissions only this morning in the newspapers. I’ll start visiting the schools from tomorrow,” Manish Gupta, a resident of Karol Bagh, said.While schools like Bal Bharti School, Pusa Road, DPS Vasant Kunj and Bhatnagar International School, Vasant Vihar, were only issuing forms online, others like Tagore International School, Vasant Vihar, Ahlcon International and G D Goenka, Vasant Kunj used both online and offline mode for sale of forms. Schools such as Springdales Group, St Thomas and Vasant Valley are expected to begin sale of forms from January 22.Most forms, however, find no mention of what exactly constitutes the 8-km neighbourhood criterion or how schools will measure this distance — a matter of much concern among parents. Only a handful of schools, such as Sanskriti, Mount Carmel and G D Salwan, Rajinder Nagar, have clearly defined areas that constitute their neighbourhood.The Department of Education also received complaints about schools illegally charging parents for buying forms and prospectuses. Instead of charging the nominal fee of Rs 25 laid out in DoE guidelines, some schools such as Ahlcon International, Mayur Vihar and St Michaels School, Pusa Road had been charging Rs 150 and Rs 50 respectively for forms.Parents also faced problems tracking their respective education officers to file complaints against erring schools. “About 50 per cent of schools I visited today still don’t have display boards outside. Considering the admissions are starting so late, shouldn’t they have put up the boards by now?” Falguni Malhotra, a parent, said.Some parents have reported schools refusing sibling points to twins. “I visited three schools in Dwarka today, and all three told me that twins will not get any sibling points. When I cited the DoE guidelines, they refused to accept it. I am going to file a complaint against the schools soon,” Rashmi Paliwal, another parent, said.In the nine days since its inception, the nursery helpline has received 12,766 calls and registered 244 complaints. “A total of 140 of those complaints were registered today. Most complaints pertained to schools asking for donations, confusion over neighbourhood criterion, schools compelling parents to buy prospectuses and selling forms at higher prices,” Padmini Singla, Director, Department of Education, said.
एडमिशन प्रोसेस शुरू, लेकिन कई स्कूलों की तैयारी अधूरी रही |
हर स्कूल में 10-50 तक बढ़ीं सीटें |
नर्सरी एडमिशन से जुड़े सवाल आप ट्विटर पर भी पूछ सकते हैं। इसके लिए हमारे ट्विटर हैंडल @NBTDilli को फॉलो करें। इसके बाद इस हैंडल को टैग करते हुए अपने सवाल पूछें। एडमिशन से जुड़े सवाल और जवाब #NurseryAdmission हैशटैग के साथ सर्च भी किए जा सकते हैं। नर्सरी एडमिशन से जुड़ा कोई कन्फ्यूजन है या कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते हैं। हम अपने एक्सपर्ट्स से पूछकर इन सवालों के जवाब अगले दिन छापेंगे।•btnurseryadmission@gmail.com पर अपने सवाल ईमेल के जरिए भेज सकते हैं। Photos : Sher Singh Saini• भूपेंद्र, नई दिल्ली दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी की रेस मंगलवार से शुरू हो गई। मंडे को हाई कोर्ट के फैसले के बाद शिक्षा निदेशालय ने अगले ही दिन से एडमिशन प्रोसेस शुरू करने के निर्देश जारी किए थे। स्कूलों में प्रोसेस शुरू हो गया, वहीं ऐसे स्कूल भी हैं, जिनकी तैयारी अधूरी रही। इन स्कूलों ने देर शाम तक रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू नहीं किया था। वहीं स्कूलों ने सीटों का हिसाब-किताब फाइनल कर लिया है। मैनेजमेंट कोटा खत्म होने और कॉमन एडमिशन फॉर्म्युले के चलते ज्यादातर स्कूलों में जनरल कैटिगरी यानी ओपन सीटों का नंबर बढ़ा है। वहीं स्कूलों के एडमिशन फॉर्म को लेकर पैरंट्स को परेशानी भी हो रही है। पहले दिन बारिश और दिल्ली के सीएम के प्रदर्शन के चलते पैरंट्स को स्कूलों में पहुंचने में भी परेशानी हुई। स्कूलों में 10 से लेकर 50 सीटों तक का इजाफा हुआ इस बार स्कूलों में जनरल कैटिगरी की 65 पर्सेंट सीटें हैं। आंकड़ों के हिसाब से देखें तो हर स्कूल में जनरल कैटिगरी के कम से कम 10 सीटों का तो इजाफा हुआ है। यह नंबर 50 तक भी गया है। बाल भारती पब्लिक स्कूल पूसा रोड में जनरल कैटिगरी की 368 सीटें हैं और इस बार ओपन सीटें 240 हैं। प्रिंसिपल एल. वी. सहगल के मुताबिक पिछले साल जनरल की 202 सीटें थी। यहां पर ईडब्ल्यूएस की 92 सीटें हैं। गर्ल्स के लिए 18 सीटें रिजर्व हैं और इतनी ही सीटें स्टाफ कोटे की हैं। पूसा रोड के ही स्प्रिंगडेल्स स्कूल में जनरल कैटिगरी की सीटें 88 हो गई हैं, जो पिछले साल से 10 ज्यादा हैं। माउंट आबू पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति अरोड़ा के मुताबिक इस बार जनरल कैटिगरी की सीटें 91 हैं, जो पिछले साल से 20 ज्यादा हैं। स्कूल में कुल 140 सीटें हैं। एम. एम. पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा की प्रिंसिपल रोमा पाठक के मुताबिक पिछले साल जनरल कैटिगरी की 60 सीटें थी, जो इस बार बढ़कर 94 हो गई हैं। स्कूल में नर्सरी की टोटल 144 सीटें हैं। वीएसपीके इंटरनैशनल स्कूल, रोहिणी की मैनेजर प्रमिला गुप्ता ने बताया कि इस बार नर्सरी की टोटल 214 सीटें है और जनरल की 138 सीटें हैं। पहले दिन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होने में हुई देरी इस बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को फॉलो करने वाले स्कूलों का नंबर बढ़ा है। वहीं ऐसे स्कूल भी हैं, जहां पर देर शाम तक रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हुए थे। ईडब्ल्यूएस कैटिगरी के फॉर्म तो मिले लेकिन जनरल कैटिगरी में अप्लाई करने वाले पैरंट्स को इंतजार करना पड़ा। डीपीएस आरकेपुरम में शाम 6 बजे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हुए। स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. डी. आर. सैनी ने बताया कि पैरंट्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में मुश्किल नहीं होगी। प्रिंसिपल ने बताया कि डीपीएस वसंत विहार में जनरल कैटिगरी की 140 और ईस्ट ऑफ कैलाश ब्रांच में 117 सीटें हैं। गर्ल्स की 5 पर्सेंट सीटों के लिए अलग-अलग फॉर्म्युला नए नियमों के मुताबिक इस बार हर कोएड स्कूल में गर्ल्स के लिए 5 पर्सेंट सीटें रिजर्व हैं और फॉर्म्युला अलग-अलग हैं। मसलन बाल भारती पब्लिक स्कूल में पहले गर्ल्स को 100 पॉइंट क्राइटेरिया के हिसाब से एडमिशन का चांस मिलेगा। अप्लाई करने वाली जिन गर्ल्स कैंडिडेट को 100 पॉइंट के हिसाब से एडमिशन नहीं मिलेगा, फिर उनके लिए ड्रॉ होगा, जबकि डीपीएस मथुरा रोड, स्प्रिंगडेल्स समेत दूसरे कई स्कूलों में पहले ड्रॉ होगा और उसके बाद क्राइटेरिया के हिसाब से एडमिशन दिया जाएगा। NAVBHARAT TIMES टि्वन के लिए फॉर्म में कॉलम नहीं सरकार के नियमों के मुताबिक टि्वन को इस बार सिबलिंग कैटिगरी के 20 पॉइंट मिलेंगे। लेकिन ज्यादातर स्कूलों के फॉर्म में टि्वन के लिए कॉलम नहीं है। एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम के फाउंडर सुमित वोहरा का कहना है कि पैरंट्स परेशान हैं कि आखिर स्कूल को कैसे बताएं कि टि्वन कैटिगरी में अप्लाई किया जा रहा है और सिबलिंग के पॉइंट भी मिलेंगे। हालांकि हेरिटेज स्कूल ने टि्वन के लिए कॉलम तय किया है। वहीं डीपीएस आरकेपुरम के प्रिंसिपल डॉ. डी. आर. सैनी का कहना है कि सिबलिंग के पॉइंट उन्हीं बच्चों को मिल सकते हैं, जिनका कोई भाई या बहन, पहले से स्कूल में पढ़ रहा है। अगर टि्वन बच्चे हैं और उनका कोई भाई-बहन स्कूल में पढ़ रहा है तो सिबलिंग के पॉइंट मिल जाएंगे। इसी तरह से अगर किसी बच्चे का पिछले साल एडमिशन हो गया था तो इस साल दूसरे बच्चे को सिबलिंग के पॉइंट मिल जाएंगे। |
AMAR UJALA
दिल्ली हाईकोर्ट में स्कूलों की याचिका खारिज हो जाने के बाद निदेशालय के आदेश पर मंगलवार से नर्सरी में दाखिले की रेस शुरू हो गई।
हालांकि बारिश, असमंजस व ऑनलाइन फॉर्म के कॉकटेल से नर्सरी दाखिले की रेस पहले दिन ही स्पीड नहीं पकड़ पाई। स्कूलों के ऑनलाइन फॉर्म जारी करने से स्कूलों के बाहर लगने वाली लंबी-लंबी लाइनें देखने को नहीं मिली।
वहीं, फॉर्म मिलने का समय तय नहीं होने से दाखिला विंडो के बाहर बीते सालों जैसा क्रेज अभिभावकों के बीच नहीं दिखाई दिया। वहीं, पहले दिन प्रॉसपेक्टस की मुंहमांगी कीमतों के नाम पर स्कूलों की मनमानी भी जारी रही। राजधानी के टॉप स्कूलों की बात की जाए तो काफी स्कूलों में अभिभावकों की भीड़ देखने को नहीं मिली।
यह भी पढ़ें: इसलिए 100 स्कूलों के छात्रों नहीं मिली स्कॉलरशिप
सुबह अचानक बारिश हो जाने से अभिभावकों ने दाखिला फॉर्म न लेना ही मुनासिब समझा। वहीं निदेशालय की ओर से दाखिला शेड्यूल को लेकर सोमवार देर शाम ऑर्डर जारी किए गए। लिहाजा कई अभिभावक ऐसे रहे जिनको दाखिले की तिथि के बारे में पता हीं नहीं चल पाया।
मंगलवार सुबह तक ही उन्हें दाखिला शेड्यूल का पता चल पाया। जिसके कारण पहले दिन उन्होंने दाखिला फॉर्म लेने के लिए कोई खास रुचि नहीं दिखाई। इस साल काफी बड़ी संख्या में स्कूलों ने अपने फॉर्म ऑनलाइन कर दिए। जिसके कारण स्कूलों के बाहर लगने वाली भीड़ भी कम रही।
यह भी पढ़ें: नर्सरी दाखिले से पहले ये 5 बातें जानना जरूरी
स्कूलों के ऐसा करने से अभिभावकों को भी काफी सहूलियत हुई। उन्होंने अपने घर व कार्यालय से ही फॉर्म डाउनलोड कर लिए। महावीर सीनियर सैकेंडरी स्कूल में फॉर्म के लिए पहुंचे राजेश ने बताया कि पहले दिन ही उन्होंने कम से कम आसपास के पांच स्कूलों में फॉर्म लेने का ट्रागेट रखा था।
लेकिन अब बारिश के कारण बाकी स्कूलों में अगले कुछ दिनों में ही जाएंगे। एक अभिभावक प्रीति ने बताया कि कुछ स्कूलों में ऑनलाइन फॉर्म है पहले यह पता नहीं था स्कूल आने पर ही पता चला। अब स्कूल से यह शिकायत है कि उनका फॉर्म डाउनलोड ही नहीं हो रहा। सोचा था कि ऑनलाइन फॉर्म होने से समय बचेगा लेकिन बार-बार चक्कर लगाने पड़ेंगे।
इक्का-दुक्का स्कूल आज से शुरू करेंगे दाखिला प्रक्रिया �
कोर्ट के आदेश के बाद आनन-फानन तरीके से निदेशालय ने मंगलवार से दाखिला प्रक्रिया शुरु करने के आदेश दे दिए। इसका नतीजा यह रहा कि कुछ स्कूल दाखिला प्रक्रिया मंगलवार से शुरू ही नहीं कर पाए। जानकारी के मुताबिक इन कुछ स्कूलों में वंसत वैली व श्रीराम स्कूल के नाम शामिल हैं। वसंत वैली स्कूल ने तो अपनी वेबसाइट पर इस बात की जानकारी अपलोड की है कि बुधवार से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी।
�
कुछ स्कूलों ने नेबरहुड के तहत इलाके नहीं बताए
नर्सरी की रेस में निदेशालय की ओर से कहा गया था कि स्कूलों को नेबरहुड के तहत इस बात की जानकारी देनी थी कि वह ऐरियल से या रोड से दूरी को माप रहे हैं। इसके साथ ही आठ किलोमीटर के तहत आने वाले इलाकों को बताना था। लेकिन कुछ स्कूलों ने ऐसी जानकारी जारी नहीं की। लिहाजा कई अभिभावक ऐसे रहे जिन्होंने स्कूलों में आवेदन करना था लेकिन इलाकों की जानकारी नहीं मिलने के कारण वह तय नहीं कर सके कि वह फॉर्म भरे या नहीं।
प्रॉस्पेक्ट्स की कीमतों पर जारी रही मनमानी
दाखिले रेस शुरु होने के साथ ही स्कूलों की मनमानी भी शुरु हो गई। अभिभावकों प्रोसपेक्ट्स की मुंहमांगी कीमतें वसूली गई।� एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम के प्रमुख सुमित वोहरा ने बताया कि अभिभावकों ने सेंट मेरी स्कूल व इंडियन स्कूल द्वारा 500 रुपये प्रोसपेक्टस के मांगने की शिकायत वेबसाइट पर की है। निदेशालय के नियमों के मुताबिक स्कूल मनमर्जी करते हुए फॉर्म की कीमत 25 रुपये से अधिक नहीं वसूल सकते। जबकि स्कूलों ने पहले दिन ही फॉर्म के साथ प्रोसपेक्ट्स लेने का दबाव बनाया।
सिबलिंग में जुड़वा बच्चे शामिल हैं या नहीं, रहा कन्फ्यूजन
पहले दिन ही अभिभावकों को जुड़वा बच्चों व अपर ऐज लिमिट को लेकर कन्फयूजन रहा। एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम के प्रमुख सुमित वोहरा के मुताबिक अभिभावकों की शिकायत सिबलिंग में जुड़वा बच्चे शामिल हैं या नहीं, इस बात को लेकर रही। वहीं अपर ऐज लिमिट को लेकर हो रहे असमंजस के कारण पैरेंट्स पहले दिन फॉर्म लेने से बचते दिखे।
DAINIK JAGRAN
Tags:
Ryan International Vasant Kunj has not started there admission process till now. What is the reason?
Many schools have started yesterday evening .WAIT AND WATCH.
I am quite confused and stressed in filling forms. I have twin daughters as my first child but none of the school forms provide option of adding twins in sibling criteria. What if my kids dont get 20 points of sibling criteria....I feel quite puzzled.
Plz help me out....and also tell that whether all schools would require original affidavits for twins and girl child or it could be photocopy also.
Hi, I stay in west delhi and have twins (boys). Schools in west delhi are also not providing any option for twins in the application form. Infact they refused to add twins in sibling category. As per schools there is no such category for twins. They just asked to mention TWINS with the form no. of the other child on the application form. no affidavit is required by them. But I am confused for the online submission, how to mention twins.......???? Only DPS Bal Bharti Dwarka has the option for twins
GD Goenka Karkarduma is charging Rs. 300 for form and prospectus.
As per LG's Order Sibling point is given only if one child is already studying in school.
The FAQ says twins can be considered for sibling points. No school will abide by the FAQ unless LG or DOE clarifies and issues order.
Mr. Sumeet Vora kindly help.
Regards,
Keshav
Kumar
He has asked Dir Doe to intervene in official written complaint ( also highlighted all news paper) wait till we get clarfication.
Sakshiji,
Thank you so much.
Regards,
Thank you Sakshi ji,
I have also twin daughters. I have been calling up schools - Vasant Valley, Bloom, Mother International etc since yesterday and have dropped emails attaching the FAQ issued by DOE on 12th Jan. In spite of this, schools are refusing to acknowledge twins under siblings criteria. We are losing unnecessary time. Hopefully with AN's effort some clarity will come soon on this.
Regards
Mousum Pal Choudhury
Thanks to Mr.Sumit Vohra for highlighting in all major newspapers and taking these main major issues faced by parents to the concerned officials on the 1st day of admission process. Expecting a good response from DOE and schools should have read and followed the guidelines of DOE properly before implementing.
In Web site of Ahlcon Public School, mayur vihar there are no seats available showing for Pre primary as well as other admissions & no one is picking up the phone also from yesterday.
In the same way Salwan Public School Mayur Vihar III website admission form link is not working from Yesterday.
Can anyone help on this.
© 2025 Created by Sumit Vohra (Webmaster).
Powered by
helpdesk@admissionsnursery.com