Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools
Rashtriya Sahara एडमिशन को लेकर पेरेंट्स न घबराएं |
नई दिल्ली (एसएनबी)। नर्सरी दाखिले को लेकर कोर्ट का फैसला अभी आना बाकी है। कोर्ट के फैसले के बाद ही तय होगा कि सेशन 2013-14 के दाखिले किस तरह से किए जाएंगे। सोशल ज्यूरिस्ट संस्था के संयोजक अशोक अग्रवाल ने कहा कि नर्सरी एडमिशन क्राइटेरिया को लेकर अंतिम फैसला सोमवार या मंगलवार तक आने की उम्मीद है। अभी अभिभावकों को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। कोर्ट ने मैनेजमेंट कोटे के नाम पर 15 से 20 पर्सेट सीटें आरक्षित करने पर भी आपत्ति जताई है। अग्रवाल ने बताया कि कोर्ट ने इसे भेदभावपूर्ण माना है। कोर्ट ने स्कूलों को मैनेजमेंट कोटे के नाम पर कुछ सीटें रिजर्व रखने की स्वीकृति नहीं दी है। गौरतलब है कि नर्सरी में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस खत्म होने बाद कई स्कूल फस्र्ट एडमिशन लिस्ट जारी कर चुके हैं। वैसे, शिक्षा निदेशालय ने फस्र्ट लिस्ट जारी करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी तय की है। चूंकि अब मामला कोर्ट में चल रहा है, इसलिए जो स्कूल एक दो दिनों में लिस्ट जारी करने वाले थे, उन्होंने फिलहाल इसे रोक लिया है। एडमिशन नर्सरी डॉटकॉम फोरम के फाउंडर सुमित वोहरा ने कहा कि दाखिले को लेकर किसी तरह का स्टे नहीं लगा है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे किसी की बातों में न आएं। जब तक अंतिम फैसला नहीं होता, किसी भी दाखिले को खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि अभिभावक घबरा रहे हैं कि उन्हें फॉर्म दोबारा भरने पड़ेंगे। उन्होंने अभिभावकों को सलाह दी कि वे फिलहाल फीस नकद के तौर पर न जमा कराएं, उनकी फीस अटक सकती है। स्कूल मनमाने तरीके से रुपए काटकर कुछ पैसा लौटा सकते हैं। हाईकोर्ट के फैसले के बाद ही तय होगी नर्सरी एडमिशन की पॉलिसी सोमवार या मंगलवार को आ सकता है फैसला Navbharat Times |
Tags:
sibling and alumni are ok 5 to 10 points can be given to these category but what about schools like st. thomas' school who is giving 51 points to christian minority and st. michal's who is giving 40 points to christian minority. 51 points and 40 points ?
20 point is enough
As well as u forget to mentioned about Sardar patel Vidyalya , who has reserved quota for GUJARATI community and GHPS also for SIKH Community.
Sakshi, do you think we can expect some decision from the court during next week? This is so frustrating and unsettling.
© 2025 Created by Sumit Vohra (Webmaster).
Powered by
helpdesk@admissionsnursery.com