Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools
WE HAVE ATTACHED DOE NOTIFICATION SO THAT ITS EASY FOR YOU TO LOCTE (see at bottom)
Students to enjoy longer vacation
TIMES NEWS NETWORK
New Delhi: Schoolchildren in the city may get to enjoy a prolonged winter vacation this season. Though private schools generally break for holidays for a week or 10 days at the end of the year, the Directorate of Education (DoE) issued a circular on Tuesday advising them to stay shut from December 26 to January 15 this time. All government schools are already scheduled to be closed for vacations during this period.
“Winter sets in late and its intensity increases in January. So all unaided recognized schools are advised to follow the schedule of winter break as specified for government schools,” the circular stated. By Tuesday evening, most schools were still undecided if they would follow the government advisory. Many schools also felt that extra holidays resulted in an unnecessary loss of working days.
D R Saini, principal, DPS R K Puram, said, “We will discuss the matter with our management on Wednesday and take a decision accordingly. We will follow the government guidelines with the approval of our management if they are in the interest of our students.” The school is otherwise scheduled to remain closed from December 31 to January 8. At Modern School, Barakhamba Road, holidays will start from January 1 to 10 as of now. Principal Lata Vaidyanathan said, “As cold conditions worsen in January, we have already moved the start of our vacations from December 25 to January 1.”
Some schools may not have to alter their calendar much as their schedules match the governments. Ashok Pandey, principal, Ahlcon International School, Mayur Vihar, said, “For last two years, most private schools have been starting their winter vacation from January 1 that often continues till mid-January. But we will take a look at DoE’s advisory and then decide.
Navbharat Times
विंटर ब्रेक का शेडयूल जारी
14 Dec 2011, 0400 hrs IST
आर्टिकल
कॉमेंट्स ()
Share
प्रमुख संवाददाता ॥ नई दिल्ली
शिक्षा निदेशालय ने एक आदेश जारी कर कहा है कि सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में इस बार विंटर ब्रेक इस महीने 26 दिसंबर से शुरू होकर 15 जनवरी 2012 तक चलेगा। निदेशालय ने सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को भी सलाह दी है कि वे इसी शेडयूल को मानें, ताकि जनवरी में पड़ने वाली कड़ाके की सर्दी से स्कूली बच्चों को बचाया जा सके। उधर प्राइवेट स्कूलों का कहना है कि विंटर ब्रेक को लेकर पहले ही फैसला लिया जा चुका है और जनवरी में मौसम को देखते हुए ही विंटर ब्रेक बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। गौरतलब है कि कई प्राइवेट स्कूलों में 30 दिसंबर से 8 जनवरी तक विंटर ब्रेक का शेडयूल तय किया गया है।
निदेशालय के आदेश के मुताबिक जनवरी के पहले 15 दिनों में काफी सर्दी होती है और इस दौरान बच्चों के लिए स्कूल जाना काफी मुश्किल भरा होता है। निदेशालय ने प्राइवेट स्कूलों के साथ-साथ एमसीडी व एनडीएमसी के स्कूलों को भी 26 दिसंबर से 15 जनवरी तक बंद रखने की सलाह दी है।
गवर्नमेंट स्कूल टीचर्स असोसिएशन के प्रेजिडेंट ओम सिंह ने बताया कि निदेशालय ने एक कमिटी का गठन किया था। कमिटी ने सुझाव दिया था कि 15 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश होना चाहिए। उन्होंने बताया कि समर वेकेशन 10 दिन कम हो गया है और उसके बदले अब विंटर ब्रेक बढ़ाया गया है। पहले सरकारी स्कूलों में 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक विंटर ब्रेक होता था।
उधर प्राइवेट स्कूल फिलहाल निदेशालय के इस सुझाव को मानने के मूड में नहीं हैं। बाल भारती पब्लिक स्कूल, गंगा राम अस्पताल मार्ग के प्रिंसिपल एल. वी. सहगल का कहना है कि उनके स्कूल में 31 दिसंबर से 8 जनवरी तक विंटर ब्रेक होगा। अगर जनवरी में मौसम खराब होता है, तो उस समय ब्रेक बढ़ाने पर विचार होगा।
एयरफोर्स बाल भारती स्कूल लोधी रोड के प्रिंसिपल आनंद स्वरूप का कहना है कि उनके स्कूल में 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक ब्रेक होगा और निदेशालय के सुझाव पर विचार किया जाएगा, उसके बाद ही कोई फैसला होगा। कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल पी. दत्ता के मुताबिक उनके स्कूल में विंटर ब्रेक 31 दिसंबर से 9 जनवरी तक होना है और डीएवी मैनेजिंग कमिटी ही निदेशालय के सुझाव पर फैसला लेगी।
Dainik Bhaskar
इस बार २१ दिन की होंगी सर्दियों की छुट्टियां
सर्दी के चलते शिक्षा निदेशालय ने दोगुनी कीं छुट्टियां, २६ से बंद होंगे सरकारी स्कूल
भास्कर न्यूजत्न नई दिल्ली
तापमान में आ रही गिरावट को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों की छुट्टियों की न सिर्फ तिथियां घोषित कर दी हैं बल्कि बीते सालों के मुकाबले इस बार यह दुगनी कर दी गईं हैं। सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में इस बार २६ दिसंबर से 21 दिनों तक छुट्टियां रहेंगी। प्राइवेट स्कूलों में भी छुट्टियों की तिथियां निर्धारित की जा रही हैं। अलबत्ता यह राहत 9 से 10 दिन तक सीमित रहने वाली है। प्राइवेट स्कूलों की तैयारी है कि सर्दियों की छुट्टियां 31 दिसंबर 2011 से शुरू होकर 10 जनवरी 2012 तक चलें। शिक्षा निदेशालय ने क्रिसमस के अगले दिन से सर्दियों की छुट्टियां शुरू करने की घोषणा की है। निदेशालय के आदेशों के तहत दिल्ली सरकार, दिल्ली नगर निगम, एनडीएमसी व दिल्ली छावनी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां 26 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी। हालांकि निदेशालय ने प्राइवेट स्कूलों को भी २६ दिसंबर से ही छुट्टियां शुरू करने की सलाह दी है, पर स्कूल अपनी-अपनी सहूलियत से छुट्टियों का निर्धारण कर रहे हैं।
राजधानी के नामचीन स्कूलों के संगठन नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंस के अध्यक्ष व बाल भारती पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एलवी सहगल ने कहा है कि गंगाराम अस्पताल मार्ग स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल में सर्दियों की छुट्टियां 31 दिसम्बर से शुरू होंगी और 8 जनवरी, 2012 तक चलेंगी। इसी प्रकार पीतमपुरा स्थित एमएम पब्लिक स्कूल की प्राचार्य रुमा पाठक ने बताया कि उनके स्कूल में 3१ दिसंबर से 15 जनवरी तक छुट्टियां रहेंगी। पंजाबी बाग स्थित एनसी जिंदल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ डीके पांडेय ने बताया कि स्कूल में 25 दिसंबर से 9 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। राणा प्रताप बाग स्थित महावीर सीनियर मॉडल स्कूल प्रिंसिपल एसए जैन ने बताया कि उनके स्कूल में एक जनवरी से छुट्टियां शुरू होंगी और 8 जनवरी रहेंगी।
Rashtriya Sahara
Tags:
DOE should order the public schools and not advice them. Since it is a advice only- the schools may or may not follow it and we parents cannot plan our vacation again
i CONCUR WIITH YOU ANJU
© 2025 Created by Sumit Vohra (Webmaster).
Powered by
helpdesk@admissionsnursery.com
सरकारी स्कूलों में 21 दिन का विंटर ब्रेक
नई दिल्ली (एसएनबी)। राजधानी के सरकारी स्कूलों में इस बार सर्दियों की छुट्टियां पब्लिक स्कूलों की छुट्टियों से दोगुनी होंगी। सरकारी स्कूलों में जहां सर्दियों की छुट्टियां 21 दिनों की होंगी, वहीं ज्यादातर पब्लिक स्कूलों में यह 9 से 10 दिन की होंगी। शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को सर्दियों की छुट्टियां घोषित कर दीं। इसके तहत शिक्षा निदेशालय, दिल्ली नगर निगम, एनडीएमसी व दिल्ली छावनी बोर्ड से सम्बद्ध स्कूलों में छुट्टियां 26 दिसम्बर से शुरू हो जाएंगी और 15 जनवरी 2012 तक चलेंगी। जबकि पब्लिक स्कूलों में छुट्टियां 31 दिसम्बर 2011 या फिर 1 जनवरी 2012 से शुरू होंगी। राजधानी में तेजी से बढ़ रहे ठंड को देखते हुए शिक्षा निदेशालय से क्रिसमस के अगले दिन से सर्दियों की छुट्टियां शुरू करने की घोषणा की है। शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली के स्कूलों के लिए 21 दिनों की छुट्टियां घोषित करते हुए पब्लिक स्कूलों को इसे सलाह के तौर पर मानने को कहा है। उधर, राजधानी के नामचीन स्कूलों के संगठन नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष व बाल भारती पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एलवी सहगल ने कहा कि गंगा राम मार्ग स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल में सर्दियों की छुट्टियां 31 दिसम्बर से शुरू होंगी और 8 जनवरी तक चलेंगी। इसी प्रकार, पीतमपुरा स्थित एमएम पब्लिक स्कूल की प्राचार्य रूमा पाठक ने बताया कि उनके स्कूल में 31 दिसम्बर 2011 से 15 जनवरी 2012 तक छुट्टियां रहेंगी। विकासपुरी स्थित वेदव्यास डीएवी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य चित्रा नाकरा ने बताया कि स्कूल में 31 दिसम्बर से सर्दियों की छुट्टियां शुरू होंगी और 8 जनवरी तक चलेंगी। पंजाबी बाग स्थित एनसी जिंदल पब्ल्कि स्कूल के प्राचार्य डॉ डीके पांडेय ने बताया कि स्कूल में 25 दिसम्बर से छुट्टियां शुरू हो जाएंगी और 9 जनवरी तक चलेंगी। राणा प्रताप बाग स्थित महावीर सीनियर मॉडल स्कूल के प्राचार्य एसएल जैन ने बताया कि स्कूल में छुट्टियां 1 जनवरी से शुरू होंगी और 8 जनवरी तक चलेंगी।
पब्लिक स्कूलों में 9 से 10 दिनों की रहेंगी सर्दी की छुट्टियां सरकारी स्कूलों में छुट्टियां 26 दिसम्बर से होंगी शुरू
Click at the link below to see DOE notification dated 13 Dec 2011