Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools
DoE officials said the schools that have not uploaded their criteria yet will be issued show cause notices shortly. The admission process in entry-level classes kicked off on December 27. The last date to submit application forms in schools is January 17.
NBT
संवाददाता, नई दिल्ली : राजधानी के करीब 1700 निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी, व पहली कक्षा की सवा लाख सीटों में दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया जोरों पर है। इसके साथ ही निजी स्कूलों ने दिल्ली हाई कोर्ट व शिक्षा निदेशालय के निर्देशों का उल्लंघन करना भी शुरू कर दिया है। आलम यह है कि प्रतिबंध के बावजूद निजी स्कूल किसी ना किसी बहाने से अभिभावकों को स्कूल बुला रहे हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य परस्पर बातचीत व साक्षात्कार के जरिये अभिभावकों की स्क्रीनिंग करना है।1अभिभावक रमेश कुमार का कहना है कि उन्होंने जितने भी स्कूलों में आवेदन किया है, उसमें से दो स्कूलों ने दाखिला से पहले दस्तावेज सत्यापन के लिए उनको बुलाया है। वहीं, अभिभावक निशांत सिंह का कहना है कि जिस स्कूल में दाखिला के लिए उन्हें आवेदन करना था, उस स्कूल की वेबसाइट में कई जानकारियां नहीं हैं।1 यह जानकारियां लेने के लिए जब स्कूल में फोन किया तो उन्होंने उनको स्कूल आने को कहा। वहीं अभिभावक सुकेश रंजन का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी के दाखिला के लिए कुल नौ स्कूलों में आवेदन किया है, जिसमें से तीन स्कूलों में जाकर शिक्षकों से बातचीत करने के बाद उन्होंने आवेदन फार्म भरा है। इस पर से जुड़े सुमित वोहरा का कहना है कि हाई कोर्ट व शिक्षा निदेशालय के निर्देशों में स्पष्ट है कि स्कूल दाखिला देने से पहले किसी भी अभिभावक से नहीं मिल सकते हैं। दाखिला से पहले स्कूल बुलाने के बारे में उन्हें भी कई अभिभावकों ने सूचित किया है। उन्होंने कहा कि स्कूलों की यह मनमानी गैरकानूनी है और इसके खिलाफ शिक्षा निदेशालय को कार्रवाई करनी चाहिए।दिल्ली के निजी स्कूलों में के लिए आवेदन प्रक्रिया अपने चरम पर है।
Amar Ujala
Tags:
© 2025 Created by Sumit Vohra (Webmaster).
Powered by
helpdesk@admissionsnursery.com