Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools
नर्सरी फॉर्म्यूला : जनरल कैटिगरी को आधी सीटें
29 Dec 2011, 0400 hrs IST,नवभारत टाइम्स
कॉमेंट्स (1)
Share
1
नई दिल्ली।। प्राइवेट स्कूलों ने नर्सरी एडमिशन फॉर्म्युले के साथ-साथ सीटों की का गणित भी तय कर ली गई है। ज्यादातर स्कूलों में इस बार जनरल कैटिगरी के लिए 50 पर्सेंट तक सीटें रखी गई हैं। जो स्कूल 100 पॉइंट क्राइटेरिया के बदले कैटिगरी सिस्टम लागू कर रहे हैं, उन्होंने जनरल (ओपन सीट) की अलग कैटिगरी बनाई है और उसमें सीटें रिजर्व की हैं। स्कूलों ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस कैटिगरी), मैनेजमेंट कोटा (20 पर्सेंट), स्टाफ कोटे (करीब 5 पर्सेंट) में सीटें रिजर्व की हैं, तो कुछ स्कूलों ने स्पेशल चाइल्ड के लिए भी सीटें रिजर्व की हैं।
डीपीएस, वसंत कुंज में नर्सरी की 175 सीटें हैं, जिनमें से जनरल कैटिगरी की 87 सीटें होंगी। स्कूल में ईडब्ल्यूएस कैटिगरी में 44, मैनेजमेंट कोटा में 35 और स्टाफ कोटे में 9 सीटें रखी गई हैं। ईडब्ल्यूएस कैटिगरी में एडमिशन ड्रॉ के जरिए होगा, जबकि जनरल कैटिगरी के लिए पॉइंट सिस्टम लागू होगा। स्कूल ने 100 पॉइंट सिस्टम में डिस्टेंस के 30, सिबलिंग के 25, एलुमनी के 20, सिंगल पैरंट के लिए 5 पॉइंट रखे हैं।
डीपीएस, द्वारका ने भी जनरल के लिए 50 पर्सेंट सीटें तय की हैं। यहां नर्सरी की 180 सीटें हैं। इनमें से जनरल कैटिगरी में 90, स्टाफ चिल्ड्रन के लिए 9, ईडब्ल्यूएस कैटिगरी में 45 और मैनेजमेंट कोटे में 36 सीटें होंगी। पॉइंट सिस्टम में डिस्टेंस फैक्टर को 25, सिबलिंग को 30, स्पेशल चाइल्ड को 5, गर्ल चाइल्ड/फर्स्ट चाइल्ड को 5, सिंगल पैरंट को 5, ट्रांसफर केस को 10 और एलुमनी कैटिगरी में 20 पॉइंट रखे गए हैं।
स्प्रिंगडेल्स स्कूल (पूसा रोड, कीर्ति नगर और धौला कुंआ) में जनरल कैटिगरी के लिए 46 पर्सेंट सीटें रिजर्व होंगी। पूसा रोड में कुल 102 सीटें हैं, जिसमें जनरल के लिए 47, ईडब्ल्यूएस कैटिगरी में 26, स्टाफ चिल्ड्रन के लिए 5, स्पेशल चाइल्ड के लिए 4 और मैनेजमेंट कोटे में 20 सीटें होंगी। कीर्ति नगर स्कूल की कुल 68 सीटों में 35 जनरल कैटिगरी के लिए होंगी। धौला कुंआ स्कूल में जनरल के लिए 63 सीटें होंगी। स्प्रिंगडेल्स स्कूल, पूसा रोड की प्रिंसिपल अमिता एम. वॉटल ने बताया कि दो साल से ईडब्ल्यूएस कैटिगरी में 25 पर्सेंट सीटें हो गई हैं। पहले जनरल कैटिगरी की सीटें 70 पर्सेंट से ज्यादा रहती थी लेकिन अब 50 पर्सेंट तक सीटें रह गई हैं।
एयरफोर्स बाल भारती स्कूल , लोधी रोड के प्रिंसिपल आनंद स्वरूप ने बताया कि उनके स्कूल में नर्सरी की 170 सीटें हैं , जिनमें से करीब 75 जनरल कैटिगरी के लिए होंगी। वीएसपीके स्कूल , रोहिणी में नर्सरी की कुल 110 सीटें हैं। स्कूल की मैनेजर प्रमिला गुप्ता के मुताबिक , उनके स्कूल में जनरल कैटिगरी के लिए करीब 70 सीटें होंगी।
कुछ स्कूलों को भाया कैटिगरी सिस्टम
कुछ स्कूलों ने इस बार पॉइंट सिस्टम के बदले कैटिगरी बनाई हैं। इनमें बाल भारती पब्लिक स्कूल ( जीआरएच मार्ग ) भी शामिल है। स्कूल के प्रिंसिपल एल . वी . सहगल ने बताया कि उनके स्कूल में सिबलिंग कैटिगरी में 20 पर्सेंट (74) सीटें रिजर्व की गई हैं। एलुमनी कैटिगरी में 5 पर्सेंट (18), ईडब्ल्यूएस की सीटें 25 पर्सेंट (92), मैनेजमेंट कोटे में 20 पर्सेंट (74) सीटें रखी गई हैं। जो पैरंट्स सिबलिंग , एलुमनी , ईडब्ल्यूएस , मैनेजमेंट कोटा समेत किसी भी कैटिगरी में नहीं होंगे , उनके लिए ओपन सीटें रहेंगी। ये 105-110 तक होंगी। जिस कैटिगरी में ऐप्लीकेशन सीटों से ज्यादा होंगी , वहां ड्रॉ के जरिए ही सिलेक्शन होगा। प्रिंसिपल के मुताबिक , कैटिगरी सिस्टम में एडमिशन प्रोसेस को लेकर पैरंट्स को किसी तरह की शिकायत नहीं होगी।
एपीजे , साकेत ने भी कैटिगरी बनाई हैं। यहां पर नर्सरी की कुल 90 सीटें हैं , जिनमें ईडब्ल्यूएस कैटिगरी के लिए 25 पर्सेंट (23) सीटें होंगी। सिबलिंग कैटिगरी में 20 पर्सेंट , एलुमनी में 3 पर्सेंट , मैनेजमेंट कोटे में 20 पर्सेंट , स्टाफ कोटे में 5 पर्सेंट , फिजिकली चैलेंज कैटिगरी में 2 पर्सेंट सीटें रिजर्व की गई हैं।
इस स्टोरी पर टोटल कॉमेंट्स (1) दूसरे रीडर्स के कॉमेंट्स पढ़ें और अपना कॉमेंट लिखें.
इस आर्टिकल को फेसबुक पर शेयर करें।
इस आर्टिकल को ट्वीट करें।
पिछली स्टोरी
जब लोग हों सुस्त तो अफसर कैसे बनें चुस्त?
देश-दुनिया की खबरें विडियो में देखने के लिए क्लिक करें।
कॉमेंट्स :
छांटें:सबसे नए|सबसे पुराने|पाठकों की पसंद(0)|सबसे ज्यादा चर्चित
virendra, New Delhi का कहना है :
29/12/2011 at 09:21 AM
कोई बताने कसट करे की इस बार नर्सेरी के लिए 3 है या 4
सहमत(0)असहमत(0)बढ़िया(0)आपत्तिजनक
Tags:
© 2025 Created by Sumit Vohra (Webmaster).
Powered by
helpdesk@admissionsnursery.com