Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools
नई दिल्ली. नए साल की शुरुआत के साथ शुरू हुई नर्सरी दाखिले की दौड़ में आवेदन प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में जा पहुंची है। पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर निखिल शर्मा अपनी पत्नी निकिता के साथ मंगलवार 15 जनवरी को आवेदन की अंतिम तिथि की तैयारी में जुटे हैं।
निखिल कहते हैं कि अभी तक वह पटेल नगर व इसके आसपास के करीब 8 स्कूलों में आवेदन कर चुके हैं और अंतिम दिन 4 स्कूल में आवेदन का लक्ष्य है। कमोबेश बच्चे के लिए एक अदद नर्सरी की एक सीट पाने की कोशिशों में जुटे तमाम अभिभावकों की स्थिति ऐसी ही है।
करीब एक पखवाड़े से जारी आवेदन प्रक्रिया के अंतिम दिन उमडऩे वाली अभिभावकों की भीड़ को लेकर स्कूल भी तैयार हैं। विशेषज्ञों की माने तो अंतिम दिन आवेदन के लिए निकलने वाले अभिभावक हड़बड़ी में पडऩे के बजाए फोकस होकर निकले और यदि एक से ज्यादा स्कूल में आवेदन की योजना है तो समय का ख्याल रखें।
स्प्रिंगडेल्स पब्लिक स्कूल, पूसा रोड की प्रिंसिपल अमिता मूला वॉटल ने बताया कि सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलने वाली आवेदन प्रक्रिया के लिए खासतौर पर स्टॉफ लगाया जा रहा है। अभी तक 57 सीटों के लिए करीब 5 हजार आवेदन आ चुके हैं।
उन्होंने बताया कि अंतिम दिन की आवेदन प्रक्रिया के बाद नर्सरी (प्री स्कूल) और केजी (प्री प्राइमरी) दोनों के लिए आए आवेदनों की जांच शुरू होगी। जहां तक गरीब कोटे की बात है तो सीटें खाली रहने की सूरत में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई जा सकती है।
बाल भारती पब्लिक स्कूल पूसा रोड के प्रिंसिपल एल वी सहगल ने बताया कि स्कूल में नर्सरी की 368 सीटें हैं और सोमवार तक जनरल कैटेगरी के 3,754 आवेदन आ चुके हैं। जबकि ईडब्ल्यूएस कोटे के लिए 90 फॉर्म जमा हुए हैं।
इसी तरह हौजखास स्थित लक्ष्मण पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य उषा राम ने बताया कि स्कूल में नर्सरी की कुल 175 सीटें हैं और 2,750 आवेदन आ चुके हैं।
पीतमपुरा स्थित एपीजे पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डॉ डीके बेदी ने बताया कि एक सीट पर दूसरे दिन करीब दस दावेदार आ गए हैं। स्कूल में कुल 180 सीटें हैं और 1,745 फॉर्म ऑनलाइन जमा हो
Tags:
© 2025 Created by Sumit Vohra (Webmaster).
Powered by
helpdesk@admissionsnursery.com