Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools
कमेन्ट टेक्स्ट:
भूपेंद्र ॥ नई दिल्ली
नर्सरी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस इस बार पैरंट्स के लिए बहुत भागमभाग वाला साबि
त होने वाला है। दरअसल दिल्ली सरकार से एडमिशन प्रक्रिया को लेकर मिली छूट के दायरे में इस बार एडमिशन शेडयूल भी आ गया है। स्कूलों ने अभी शेडयूल को अंतिम रूप नहीं दिया है लेकिन करीब-करीब यह तय कर लिया है कि रजिस्ट्रेशन के लिए पैरंट्स को कितने दिन का समय मिलेगा। हर स्कूल का अपना अलग शेडयूल होगा। एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन तो पहली जनवरी से शुरू हो जाएंगे लेकिन कोई स्कूल पैरंट्स को 10 दिन का समय दे रहा है तो कोई 30 दिन का। पैरंट्स जिस स्कूल में अपने बच्चे का एडमिशन करवाना चाहते हैं, उसके शेडयूल के बारे में पहले ही जानकारी हासिल कर लें तो अच्छा है। दरअसल सरकार ने शेडयूल को लेकर जो शर्त तय की है, उसके मुताबिक सभी स्कूलों को 1 जनवरी से 31 मार्च के बीच में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इन तीन महीनों में स्कूल कब तक रजिस्ट्रेशन ओपन रखते हैं, कब मेरिट लिस्ट निकालते हैं और कब फीस जमा करवाते हैं, यह सब स्कूलों पर ही निर्भर करेगा। अगले हफ्ते बहुत से स्कूलों की मैनेजिंग कमिटी की मीटिंग होने वाली है, जिसमें शेडयूल को अंतिम रूप दिया जाएगा।
डीपीएस, आरकेपुरम के प्रिंसिपल डॉ. डी. आर. सैनी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन को लेकर कोई अफरातफरी न हों, इसको ध्यान में रखते हुए पैरंट्स को पूरा समय दिया जाएगा। स्कूल ने यह सोचा है कि इस बार पैरंट्स को रजिस्ट्रेशन के लिए 30 जनवरी तक का समय दिया जाए। अगले हफ्ते इस बारे अंतिम फैसला ले लिया जाएगा। डॉ. सैनी का कहना है कि एडमिशन शेडयूल की पूरी जानकारी स्कूल की वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर दे दी जाएगी। पैरंट्स को स्कूल की वेबसाइट देखते रहना चाहिए और एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी।
स्प्रिंगडेल्स स्कूल, पूसा रोड की प्रिंसिपल अमिता एम. वॉटल एडमिशन शेडयूल की संभावना के बारे में जानकारी देते हुए बताती हैं कि 1 से 7 जनवरी तक तो पैरंट्स को फॉर्म दिए जाएंगे और उसके बाद अगले 10 दिन तक फॉर्म जमा करवाएं जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पैरंट्स को रजिस्ट्रेशन के लिए करीब 17 दिन का समय मिलेगा। वॉटल के मुताबिक पैरंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है और उन्हें इतना समय जरूर मिलेगा, जिसमें वे आसानी से फॉर्म ले सकें और जमा करवा सकें।
बाल भारती पब्लिक स्कूल, गंगा राम हॉस्पिटल मार्ग के प्रिंसिपल एल. वी. सहगल का कहना है कि रजिस्ट्रेशन के लिए 10 से 12 दिन तक का समय दिया जाएगा। जनवरी के आखिर तक एडमिशन लिस्ट भी आ सकती है। जल्द ही एडमिशन शेडयूल फाइनल कर पैरंट्स को बताया जाएगा। सहगल के मुताबिक सरकार ने स्कूलों को अपना शेडयूल तय करने की छूट देकर सराहनीय काम किया है क्योंकि यूनिफॉर्म एडमिशन डेट्स का कोई औचित्य नहीं है। अगर सभी स्कूलों की डेट एक जैसी होंगी तो स्कूलों में पैरंट्स की भारी भीड़ उमडे़गी जबकि अलग-अलग डेट होने से पैरंट्स को राहत मिलेगी।
एन . सी . जिंदल पब्लिक स्कूल , पंजाबी बाग के प्रिंसिपल डॉ . डी . के . पांडे का कहना है कि पिछली बार तो रजिस्ट्रेशन के लिए एक महीने का समय रखा गया था लेकिन इस बार एडमिशन की प्रक्रिया देरी से शुरू हो रही है और इस लिहाज से रजिस्ट्रेशन के समय में भी कटौती होगी। डॉ . पांडे के मुताबिक 15 से 20 दिन तक का समय पैरंट्स को मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि पैरंट्स को स्कूल के एडमिशन क्राइटेरिया और शेडयूल के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी।
ज्ञान भारती स्कूल , साकेत के प्रिंसिपल आर . सी . शेखर का कहना है कि पैरंट्स को कम से कम 15 दिन का समय तो रजिस्ट्रेशन के लिए दिया ही जाएगा। जहां तक एडमिशन फॉर्म्युले की बात है तो पिछले साल की तरह ही क्राइटेरिया होंगे और ज्यादा बदलाव नहीं होंगे। महावीर सीनियर मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल एस . एल . जैन का कहना है कि एडमिशन शेडयूल के बारे में मैनेजिंग कमिटी फैसला लेगी लेकिन 10 दिन का समय देने पर विचार किया जा रहा है।
मॉडर्न स्कूल , बाराखंबा रोड की प्रिंसिपल लता वैद्यनाथन का कहना है कि अभी नर्सरी एडमिशन शेडयूल और क्राइटेरिया के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है। गौरतलब है कि नर्सरी एडमिशन प्रोसेस को लेकर पैरंट्स की मुश्किलों में और इजाफा होता जा रहा है और आने वाले दिनों में उन्हें भारी कन्फ्यूजन का सामना करना पड़ सकता है। हर स्कूल का एडमिशन शेडयूल , मेरिट लिस्ट की डेट के बारे में जानकारी हासिल करना किसी चुनौती से कम नहीं ह ोगा।
NURSERY ki BHAGAM BHAG | Different Strokes of Admission Process for Diffrent Schools.Top Schools detail out their tentative admission processes|नर्सरी एडमिशन में भागमभाग होगी ज्यादा|NBT 18DEC
नर्सरी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस इस बार पैरंट्स के लिए बहुत भागमभाग वाला साबित होने वाला है। दरअसल दिल्ली सरकार से एडमिशनप्रक्रिया को लेकर मिली छूट के दायरे में इस बार एडमिशन शेडयूल भी आ गया है।
स्कूलों ने अभी शेडयूल को अंतिम रूप नहीं दिया है लेकिन करीब-करीब यह तय कर लिया है कि रजिस्ट्रेशन के लिए पैरंट्स को कितने दिन का समय मिलेगा। हर स्कूल का अपना अलग शेडयूल होगा। एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन तो पहली जनवरी से शुरू हो जाएंगे लेकिन कोई स्कूल पैरंट्स को 10 दिन का समय दे रहा है तो कोई 30 दिन का।
पैरंट्स जिस स्कूल में अपने बच्चे का एडमिशन करवाना चाहते हैं, उसके शेडयूल के बारे में पहले ही जानकारी हासिल कर लें तो अच्छा है। दरअसल सरकार ने शेडयूल को लेकर जो शर्त तय की है, उसके मुताबिक सभी स्कूलों को 1 जनवरी से 31 मार्च के बीच में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इन तीन महीनों में स्कूल कब तक रजिस्ट्रेशन ओपन रखते हैं, कब मेरिट लिस्ट निकालते हैं और कब फीस जमा करवाते हैं, यह सब स्कूलों पर ही निर्भर करेगा। अगले हफ्ते बहुत से स्कूलों की मैनेजिंग कमिटी की मीटिंग होने वाली है, जिसमें शेडयूल को अंतिम रूप दिया जाएगा।
डीपीएस, आरकेपुरम के प्रिंसिपल डॉ. डी. आर. सैनी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन को लेकर कोई अफरातफरी न हों, इसको ध्यान में रखते हुए पैरंट्स को पूरा समय दिया जाएगा। स्कूल ने यह सोचा है कि इस बार पैरंट्स को रजिस्ट्रेशन के लिए 30 जनवरी तक का समय दिया जाए। अगले हफ्ते इस बारे अंतिम फैसला ले लिया जाएगा। डॉ. सैनी का कहना है कि एडमिशन शेडयूल की पूरी जानकारी स्कूल की वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर दे दी जाएगी। पैरंट्स को स्कूल की वेबसाइट देखते रहना चाहिए और एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी।
स्प्रिंगडेल्स स्कूल, पूसा रोड की प्रिंसिपल अमिता एम. वॉटल एडमिशन शेडयूल की संभावना के बारे में जानकारी देते हुए बताती हैं कि 1 से 7 जनवरी तक तो पैरंट्स को फॉर्म दिए जाएंगे और उसके बाद अगले 10 दिन तक फॉर्म जमा करवाएं जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पैरंट्स को रजिस्ट्रेशन के लिए करीब 17 दिन का समय मिलेगा। वॉटल के मुताबिक पैरंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है और उन्हें इतना समय जरूर मिलेगा, जिसमें वे आसानी से फॉर्म ले सकें और जमा करवा सकें।
बाल भारती पब्लिक स्कूल, गंगा राम हॉस्पिटल मार्ग के प्रिंसिपल एल. वी. सहगल का कहना है कि रजिस्ट्रेशन के लिए 10 से 12 दिन तक का समय दिया जाएगा। जनवरी के आखिर तक एडमिशन लिस्ट भी आ सकती है। जल्द ही एडमिशन शेडयूल फाइनल कर पैरंट्स को बताया जाएगा। सहगल के मुताबिक सरकार ने स्कूलों को अपना शेडयूल तय करने की छूट देकर सराहनीय काम किया है क्योंकि यूनिफॉर्म एडमिशन डेट्स का कोई औचित्य नहीं है। अगर सभी स्कूलों की डेट एक जैसी होंगी तो स्कूलों में पैरंट्स की भारी भीड़ उमडे़गी जबकि अलग-अलग डेट होने से पैरंट्स को राहत मिलेगी।
एन . सी . जिंदल पब्लिक स्कूल , पंजाबी बाग के प्रिंसिपल डॉ . डी . के . पांडे का कहना है कि पिछली बार तो रजिस्ट्रेशन के लिए एक महीने का समय रखा गया था लेकिन इस बार एडमिशन की प्रक्रिया देरी से शुरू हो रही है और इस लिहाज से रजिस्ट्रेशन के समय में भी कटौती होगी। डॉ . पांडे के मुताबिक 15 से 20 दिन तक का समय पैरंट्स को मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि पैरंट्स को स्कूल के एडमिशन क्राइटेरिया और शेडयूल के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी।
ज्ञान भारती स्कूल , साकेत के प्रिंसिपल आर . सी . शेखर का कहना है कि पैरंट्स को कम से कम 15 दिन का समय तो रजिस्ट्रेशन के लिए दिया ही जाएगा। जहां तक एडमिशन फॉर्म्युले की बात है तो पिछले साल की तरह ही क्राइटेरिया होंगे और ज्यादा बदलाव नहीं होंगे। महावीर सीनियर मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल एस . एल . जैन का कहना है कि एडमिशन शेडयूल के बारे में मैनेजिंग कमिटी फैसला लेगी लेकिन 10 दिन का समय देने पर विचार किया जा रहा है।
मॉडर्न स्कूल , बाराखंबा रोड की प्रिंसिपल लता वैद्यनाथन का कहना है कि अभी नर्सरी एडमिशन शेडयूल और क्राइटेरिया के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है। गौरतलब है कि नर्सरी एडमिशन प्रोसेस को लेकर पैरंट्स की मुश्किलों में और इजाफा होता जा रहा है और आने वाले दिनों में उन्हें भारी कन्फ्यूजन का सामना करना पड़ सकता है। हर स्कूल का एडमिशन शेडयूल , मेरिट लिस्ट की डेट के बारे में जानकारी हासिल करना किसी चुनौती से कम नहीं ह ोगा।
Link for above article given below
http:/navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/7118554.cmsTags:
The text is corrupted....please re load the article.
thanks neha
This is in hindi, pls download hindi font in your computer to read this article
Please translate it in english.
use Google Chrome Browser or Translater, it will help to convert Hindi to English for you !!
Hi wanted to know age for prenursery admission . Does bal bharti providing forms for pre nursery also for bal vtaika.
can anyone tell me the admission website of all school
http://delhi.clickindia.com/career/schools1.html#west
This site will give you site address with phone numbers and address.
when will schools in Dwarka give admission dates ?
© 2025 Created by Sumit Vohra (Webmaster).
Powered by
helpdesk@admissionsnursery.com