Nursery Admissions in Delhi NCR 2026-27

Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools

नर्सरी की रजिस्ट्रेशन मैराथन आज से 3 Jan 2011, 0530 hrs IST,नवभारत टाइम्स

नर्सरी की रजिस्ट्रेशन मैराथन आज से
3 Jan 2011, 0530 hrs IST,नवभारत टाइम्स
प्रिन्ट ईमेल शेयर सेव कमेन्ट टेक्स्ट:
प्रमुख संवाददाता
नई दिल्ली ।। नर्सरी एडमिशन की असली रेस सोमवार से देखने को मिलेगी। हालांकि, बहुत से स्कूलों में पहल
ी जनवरी से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन ऐसे स्कूलों की भी कमी नहीं है, जिनमें 3 जनवरी से एडमिशन शेडयूल शुरू हो रहा है। नए साल के पहले दिन भी स्कूलों में फॉर्म के लिए लंबी-लंबी कतारें देखी गई थीं और अब सोमवार को पहले वर्किंग डे पर भी फॉर्म के लिए पैरंट्स को काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। इस बार पैरंट्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन भी मिला है।

स्प्रिंगडेल्स स्कूल (पूसा रोड, कीर्ति नगर और धौला कुआं) में सोमवार से फॉर्म मिलेंगे। पैरंट्स को स्कूल से ही फॉर्म लेने होंगे। स्कूल के एडमिशन शेडयूल के मुताबिक, 3 से 10 जनवरी तक फॉर्म मिलेंगे और 5 से 15 जनवरी तक फॉर्म जमा किए जा सकेंगे। स्कूल की प्रिंसिपल अमिता एम. वॉटल का कहना है कि पैरंट्स को फॉर्म लेने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए स्कूल में खास इंतजाम किए गए हैं। एल्कॉन इंटरनैशनल स्कूल, मयूर विहार में पैरंट्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

स्कूल के प्रिंसिपल अशोक के. पांडे ने बताया कि पैरंट्स 3 से 18 जनवरी तक स्कूल की वेबसाइट www.ahlconinternational.com के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एपीजे स्कूल, पीतमपुरा और बाल भारती पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा में भी सोमवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा पैरंट्स को मिलेगी। माउंट कार्मल स्कूल, सेंट कोलंबस स्कूल, दिल्ली इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल में भी सोमवार से ही रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो रहा है। महावीर सीनियर मॉडल स्कूल, जीटीके रोड में भी ऑनलाइन आवेदन का विकल्प नहीं है। स्कूल के प्रिंसिपल एस.एल. जैन ने बताया कि 3 जनवरी से फॉर्म दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पैरंट्स को अपनी सुविधा के अनुसार फॉर्म लेने व जमा कराने के लिए 15 जनवरी तक का समय दिया गया है।

उधर, एनजीओ एजुकेशन फॉर ऑल के संस्थापक सुमित वोहरा का कहना है कि स्कूलों के एडमिशन क्राइटेरिया को लेकर पैरंट्स की शिकायतें आनी शुरू हो गई हैं। उन्होंने कहा कि वह इस मसले पर जल्द ही शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों से मिलेंगे। पैरंट्स को फॉर्म के साथ प्रोस्पेक्टस खरीदने के लिए विवश किया जा रहा है, जबकि प्रोस्पेक्टस खरीदना जरूरी नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

Views: 10

Reply to This

Replies to This Discussion

There are some points which creates a problem for parents, kindly raise these issues.

 1- Not accepting RENT AGREEMENT as residence proof by schools.

 2- Form is selling somewhere and school is some where, so parents are getting confused about distance and purchasing form,  and after purchasing when they came to know about real fact and return form, schools are clearly
refused their request, so loss of money is also takes place.

 3- And the more important is point system, many parents are hardly able to get a score of 20 to 30, they have only distance point, it is not necessary that they have siblings and alumni points, in this way their child
will not get admission in a single school. Is it really good for RTE act?

Sheshjee

RSS

© 2025   Created by Sumit Vohra (Webmaster).   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service

Live Chat