Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools
Dainik Jagran
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : नर्सरी दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया चरम पर है। इसके तहत अभिभावक अपने बच्चे के दाखिले के लिए कई स्कूलों में आवेदन कर रहे हैं, लेकिन स्कूलों में आवेदन फार्म मिलने व उसे जमा करने के ऑनलाइन-ऑफलाइन मोड चलते अभिभावक उलझन में हैं।1राजधानी दिल्ली के तकरीबन 1700 निजी स्कूलों ने नर्सरी, केजी व पहली कक्षा में दाखिले के लिए 27 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इसके तहत 17 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है। हालांकि कई अभिभावकों के लिए यह प्रक्रिया सिरदर्द साबित हो रही है। असल में कुछ स्कूलों ने आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन किया हुआ है, जबकि कुछ स्कूलों ने अपनी वेबसाइट से सिर्फ आवेदन फार्म डाउनलोड करने की सुविधा दी है और आवेदन फार्म स्कूल में ही जमा कराने को कहा है। दूसरी ओर, कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जहां आवेदन फार्म लेने व उसे जमा करने के लिए स्कूलों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।1अभिभावक नरेश ठाकुर का कहना है कि प्रत्येक अभिभावक पांच से दस स्कूलों में बच्चे के दाखिले के लिए आवेदन करता है, लेकिन आवेदन प्राप्त करने व उसे जमा करने का एक निर्धारित तरीका न होने से लोग परेशान हैं। नर्सरी दाखिला से जुड़े सुमित वोहरा का कहना है कि जिन स्कूलों पर डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाने की अप्रत्यक्ष जिम्मेदारी होनी चाहिए, वे ही अभिभावकों को ऑनलाइन-ऑफलाइन मोड में उलझाए हुए हैं। आलम यह है कि कई अच्छे स्कूल भी ऑफलाइन मोड में आवेदन फार्म भरवा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसके पीछे दाखिला प्रक्रिया को अपारदर्शी तरीके से संचालित करना एक उद्देश्य हो सकता है।जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : नर्सरी दाखिला के लिए राजधानी के निजी स्कूलों में आवेदन प्रक्रिया जारी है। आवेदन प्रक्रिया को लेकर अभिभावकों के मन में कई सवाल व भ्रम हैं
Amar Ujala
Tags:
Shahid
EWS/DG for 2018-19 not yet opened expected to open by second week of Jan as per media reports
© 2024 Created by Sumit Vohra (Webmaster). Powered by
helpdesk@admissionsnursery.com