Nursery Admissions in Delhi NCR 2026-27

Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools

AdmissionsNursery.Com Exclusive |नर्सरी : एडमिशन प्रोसेस 2 जनवरी से | NAVBHARAT TIMES dated 19 Nov 2011

भूपेंद्र॥   नई   दिल्ली
प्राइवेट स्कूलों में अगले सेशन के लिए नर्सरी एडमिशन की दौड़ 2 जनवरी 2012 से शुरू हो सकती है। शिक्षा निदेशालय के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक नर्सरी एडमिशन के लिए जो शेड्यूल प्रस्तावित है , उसके मुताबिक 2 जनवरी से स्कूलों में फॉर्म मिलने लगेंगे। शिक्षा निदेशक की मंजूरी के बाद नर्सरी एडमिशन की गाइड लाइंस और शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। शिक्षा निदेशालय के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि अगले हफ्ते नर्सरी एडमिशन को लेकर जरूरी दिशा - निर्देश जारी किए जाएंगे।

निदेशालय सूत्रों के मुताबिक सभी प्राइवेट स्कूलों में कॉमन एडमिशन शेड्यूल लागू होगा। पैरंट्स को फॉर्म लेने व जमा कराने के लिए करीब 15 दिन का समय दिया जाएगा। फरवरी के पहले हफ्ते में एडमिशन लिस्ट जारी की जा सकती हैं। स्कूलों को अपने एडमिशन प्रोसेस के बारे में पहले से बताना होगा। स्कूलों की वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर एडमिशन का फॉर्म्युला भी जारी होगा।

सूत्र बताते हैं कि स्कूलों को अपना - अपना एडमिशन फॉर्म्युला तैयार करने की छूट दी जाएगी लेकिन हर स्कूल को अपना फॉर्म्युला निदेशालय के पास भेजना होगा। दरअसल पिछले साल एडमिशन प्रोसेस शुरू होने के बाद निदेशालय ने एडमिशन फॉर्म्युले को लेकर कई स्कूलों को नोटिस जारी किया था और इस बार निदेशालय चाहता है कि अगर किसी स्कूल के एडमिशन प्रोसेस के बारे में कोई ऑब्जेक्शन है तो उसे एडमिशन प्रोसेस शुरू होने से स्कूलों को बता दिया जाए। एडमिशन का प्रोसेस 31 मार्च तक पूरा होगा। पैरंट्स - बच्चे के इंटरव्यू पर बैन है और पैरंट्स की क्वालिफिकेशन व इनकम को भी कोई वेटेज नहीं दी जाएगी।

नर्सरी एडमिशन में उम्र का सवाल इस बार भी सामने आया है। किस उम्र के बच्चे को फॉर्मल स्कूल सिस्टम में एडमिशन दिया जाना चाहिए , इस सवाल पर हर साल कुछ न कुछ विवाद देखने को मिलता है। इस बार भी संस्था सोशल जूरिस्ट की ओर से हाई कोर्ट में इस बाबत एक याचिका दाखिल की गई है , जिसमें कहा गया है कि प्राइवेट स्कूलों की नर्सरी क्लास में 3+ के बच्चे को नर्सरी में एडमिशन दिया जा रहा है जबकि चार साल से कम उम्र के बच्चों को फॉर्मल स्कूल में एडमिशन नहीं दिया जाना चाहिए। इस मसले पर कोर्ट ने दिल्ली सरकार से जवाब भी मांगा है।

संस्था के एडवोकेट अशोक अग्रवाल का कहना है कि 24 नवंबर को इस मामले की अगली सुनवाई होनी है। उधर शिक्षा निदेशालय भी उम्र के सवाल पर अभी कन्फ्यूजन में हैं और कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रहा है। याचिका में कहा गया है कि प्राइवेट स्कूलों में तीन साल के बच्चे को नर्सरी में एडमिशन दिया जाता है और प्री प्राइमरी क्लासेज दो साल की हो जाती हैं।

उधर प्राइवेट स्कूलों की एक्शन कमिटी ने इस बार किसी भी विवाद से बचने के लिए अपनी गाइड लाइंस तैयार की हैं और स्कूलों को भेजी हैं। एक्शन कमिटी ने पांच - छह कैटिगरी बनाई हैं और कहा है कि किसी भी कैटिगरी में 10 से 15 पर्सेंट तक ही सीटें रिजर्व की जाएं।

 

 

http://navbharattimes.indiatimes.com/delhiarticleshow/10784607.cms

Views: 1925

Reply to This

Replies to This Discussion

Is there any point system this time also for Nursery admissions 2012-13

Notification awaited by the end of Nov .

does this is applicable for pre-primary (Prep) admission too.

This the same old replay of drama. Schools are again given full freedom to show their colors

Will DOE take any action against the known ( from Past years experience) contentious categories and inequitable point distribution/allocation that different schools come out with.

It will be interesting to see if DOE has learnt any lesson this time around. I doubt if they have learnt any.

 

पैरंट्स - बच्चे के इंटरव्यू पर बैन है और पैरंट्स की क्वालिफिकेशन व इनकम को भी कोई वेटेज नहीं दी जाएगी।

This line appears every time and still schools do it Directly/indirectly) blatantly.

Dear Piyush

 

Very few schools came out  with KG vacancies last year but yes dates would be same . I would suggest all the parent to  wait for 23 Nov and Notification by DOE regarding dates.

As you never know how these DOE official eat their words !!

 

Dear Rahul

Both of your points are very valid ..you are spot on !!

Is it 23 or 24 nov as the above articles quotes 24 nov as Delhi HC hearing day ?

Dear Rahul

Its 23 Nov.. Typo Error !!

@ Sumit

Yes i also checked on DHC website. 24 nov as mentioned in above article is a typo error ;)))

 

moreover the detailed order states this

 

IN THE HIGH COURT OF DELHI AT NEW DELHI
  
W.P.(C) 7802/2011
SOCIAL JURIST ..... Petitioner
Through: Mr. Ashok Aggarwal, Adv.
versus
GOVT OF NCT OF DELHI AND ANR ..... Respondents
Through: Ms. Ruchi Sindhwani, Adv. for R1
CORAM:
HON'BLE THE ACTING CHIEF JUSTICE
HON'BLE MR. JUSTICE RAJIV SAHAI ENDLAW
O R D E R
02.11.2011
 It is pointed out by learned counsel for the petitioner that despite of Division Bench judgment of this Court and the directions issued by the Directorate of Education to the effect that there would not be admission of children below the age of four years, many schools are violating these  directions and giving admission to students of lesser age. Such students are to be put in pre-nursery and detached from the main school. That has not been done. There are
certain other grievances also raised in this petition.
  
  W.P.(C) 7802/2011 Page 1 of 2
  
  Notice.
  
  Ms. Ruchi Sindhwani accepts notice on behalf or respondent No.1.
  Notice to Respondent No.2, returnable on 23rd November, 2011.
  
  Status report shall be filed before the next date of hearing.
 
  ACTING CHIEF JUSTICE
 
  RAJIV SAHAI ENDLAW, J
  
  NOVEMBER 02, 2011
  
  pk

Kinldy suggest me the best schools for nursery class...

@ nasir ji

pls define what school will you consider as "best school" for your kid

RSS

© 2025   Created by Sumit Vohra (Webmaster).   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service

Live Chat