Nursery Admissions in Delhi NCR 2026-27

Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools

90% parents of AdmissionsNursery.Com are against alumni points and want in change in point system | NAVBHARAT TIMES |HINDUSTAN DATED 22 NOV 2011

CLICK HERE TO SEE NBT LINK DATED 22 NOV 2011

 

टेंशन के साथ नर्सरी में एडमिशन की तैयारी


22 Nov 2011, 0400 hrs IST,नवभारत टाइम्स  

 

भूपेंद्र॥ नई दिल्ली
नर्सरी में एडमिशन अभी शुरू नहीं हुए हैं, लेकिन पैरंट्स की टेंशन बढ़ती जा रही है। पिछले साल बच्चों का एडमिशन नहीं करा पाए पैरंट्स ज्यादा परेशान हैं। उनकी सरकार से मांग है कि एलुमनी फैक्टर जैसे क्राइटेरिया को एडमिशन फॉर्म्युले में शामिल नहीं किया जाना चाहिए। फिलहाल शिक्षा निदेशालय एडमिशन की गाइडलाइंस तैयार कर रहा है।

'एडमिशन फॉर्म्युले में हो बदलाव'
निदेशालय सूत्रों के मुताबिक, पिछले सालों के अनुभव को देखते हुए स्कूलों को निर्देश जारी किए जाएंगे। स्कूलों को कहा जाएगा कि एडमिशन फॉर्म्युले में भेदभाव नहीं होना चाहिए। प्राइवेट फर्म में काम करने वाली आरती जैन ने पिछले साल 21 स्कूलों में बच्चे के एडमिशन के लिए अप्लाई किया था, लेकिन किसी भी स्कूल में नाम नहीं आ पाया था। उन्होंने बताया कि उनका बच्चा 4 साल का हो चुका है और इस साल किसी न किसी स्कूल में एडमिशन करवाना जरूरी है। वह कहती हैं कि अगर पिछले साल की ही तरह इस बार एडमिशन प्रोसेस रहा, तो सफलता नहीं मिलेगी। उन्होंने बताया कि घर के नजदीक वाले स्कूल में भी बच्चे का एडमिशन नहीं हो पाया था। आरती का कहना है कि स्कूलों के फॉर्म्युले में एलुमनी को कोई पॉइंट नहीं दिया जाना चाहिए। उनका कहना है कि राइट टु एजुकेशन एक्ट की गाइडलाइंस के मुताबिक, पैरंट्स की एजुकेशन को पॉइंट नहीं देना चाहिए। एलुमनी में पैरंट्स की एजुकेशन को ही एक तरह से पॉइंट दिए जाते हैं। इसके अलावा अगर सिबलिंग को पॉइंट दिए जाते हैं, तो फर्स्ट चाइल्ड को भी पॉइंट दिया जाना चाहिए। आरती की तरह ही ऐसे कई पैरंट्स हैं, जो लगातार दूसरे साल एडमिशन की रेस में शामिल होने के लिए तैयार हैं, लेकिन एडमिशन नियमों को लेकर टेंशन में हैं।

सर्वे में पैरंट्स की राय
admissionsnursery.com ने एडमिशन को लेकर एक सर्वे कंडक्ट किया। इसमें 2000 से अधिक पैरंट्स की राय जानी गई। सर्वे में सबसे पहले नर्सरी के लिए उम्र का सवाल पूछा गया। नर्सरी एडमिशंस डॉट कॉम के फाउंडर सुमित वोहरा ने बताया कि ज्यादातर पैरंट्स ने कहा कि नर्सरी में 4 साल के बच्चे को ही दाखिला मिलना चाहिए। उम्र का मामला हाई कोर्ट में भी विचाराधीन है। संस्था सोशल जूरिस्ट ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिसमें कहा गया है कि तीन साल के बच्चे को नर्सरी में एडमिशन नहीं दिया जाना चाहिए। इस मामले में बुधवार को सुनवाई होनी है। सर्वे के दूसरे सवाल में एडमिशन क्राइटेरिया की बाबत जानकारी मांगी गई थी। 90 पर्सेंट से अधिक पैरंट्स ने कहा कि एडमिशन फॉर्म्युले में एलुमनी पॉइंट एक तरह से स्क्रीनिंग का हिस्सा है और इससे एक खास कैटिगरी को फायदा होता है। वोहरा का कहना है कि शिक्षा निदेशालय को पैरंट्स की मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस बार उन्हें परेशानी न हो।
----------------------------------------------------------------------------------
Hindustan Dated 22 nov

Views: 960

Reply to This

Replies to This Discussion

Thank you very much, this is very helpful!

yes, there is one nation without any discrimination, I think either there should be no reservation or our child will learn a discrimitation policy at the school lable so that they prepare in advance for the situation when they apply for the government jobs where lots of reservations goes to ST, SC, OBC and others...

RSS

© 2025   Created by Sumit Vohra (Webmaster).   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service

Live Chat