Nursery Admissions in Delhi NCR 2026-27

Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools

Dainik Bhaskar | After Apeejay, Modern School , VGS Rohini and few more change their Admission Criteria - Confirms Mr Vohra

भास्कर न्यूज | Jan 19, 2013, 06:35AM IST
 
Email Print Comment
 
 

नई दिल्ली


नर्सरी दाखिले की दौड़ में दर्जनभर स्कूलों में आवेदन के बावजूद चिंतित अभिभावक घबराएं नहीं। बीते दो दिनों में जारी कई नामचीन स्कूलों की दाखिला सूची को देखकर तो यही कहा जा रहा है कि इस बार 45 प्वाइंट में दाखिला मुश्किल है लेकिन 50 प्वाइंट को सुरक्षित माना जा रहा है। हालांकि अभी तक जारी दाखिला सूची में बीते सालों की ही तरह सिबलिंग, एल्युम्नॉय के साथ-साथ नेबरहुड का बोलबाला है।


एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम के संयोजक सुमित वोहरा बताते हैं कि बीते सालों के मुकाबले इस बार अभिभावकों की ओर से बहुत सोच समझ कर आवेदन किए गए हैं नतीजतन कुछ एक ऐसे विकल्प जरूर हाथ लगेंगे जोकि दाखिले की मुश्किल आसान बनाएंगे। सुमित वोहरा कहते हैं पहले तो प्वाइंट सिस्टम और दूसरी आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के बाद लगातार प्रशासन के दबाव के चलते एपीजे पीतमपुरा, मॉडर्न स्कूल व ग्लोबल स्कूल की ओर से प्वाइंट सिस्टम को लेकर बदलाव व स्पष्टीकरण भी अभिभावकों के लिए दाखिले की राह आसान बना रहा है।


एक अभिभावक अनिकेत आनंद बताते हंै कि पूर्वी दिल्ली व सेंट्रल दिल्ली के करीब 15 स्कूलों में उन्होंने अपनी बिटिया के दाखिले के लिए आवेदन किया है। वह कहते हैं कि उन्हें नेबरहुड, फस्र्ट गर्ल चाइल्ड व गर्ल चाइल्ड के प्वाइंट मिलने वाले हैं और ऐसे में करीब दो से तीन स्कूलों में नंबर आ सकता है। अनिकेत बताते हैं कि अभी तक जारी डीपीएस इंटरनेशनल, आरके पुरम में अधिकतम प्वाइंट 80 और न्यूनतम प्वाइंट 45 आए हंै, इसी तरह बालभवन इंटरनेशनल स्कूल, द्वारका में अधिकतम 70 व न्यूनतम 50 प्वाइंट रहे हैं। शुक्रवार को जारी दाखिला सूची के तहत डीपीएस, द्वारका की ओर से जारी 117 उम्मीदवारों की सूची देखें तो यहां न्यूनतम प्वाइंट भले ही 45 रहे हों लेकिन यहां सिबलिंग, एल्युम्नॉय के आवेदकों की संख्या ज्यादा है।

Views: 815

Reply to This

Replies to This Discussion

@ Pankaj

Personally approach schools and try.

RSS

© 2025   Created by Sumit Vohra (Webmaster).   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service

Live Chat