Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools
573 कैंडिडेट्स की लिस्ट में 415 ट्रांसफर केस
एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम के फाउंडर सुमित वोहरा कुछ स्कूलों के ड्रॉ के रिजल्ट का विश्लेषण कर बताते हैं कि डीपीएस आरकेपुरम में ड्रॉ के लिए एलीजिबल 573 जनरल कैंडिडेट्स की लिस्ट में से 415 ट्रांसफर केस हैं। दूसरे स्कूलों में भी यही हाल है। उनका कहना है कि गुड़गांव, फरीदाबाद, नोएडा के काफी ट्रांसफर केस हैं और एनसीआर को इंटरस्टेट ट्रांसफर में शामिल कैसे किया जा सकता है। वह कहते हैं कि पैरंट्स सबसे ज्यादा परेशान इंटरस्टेट ट्रांसफर के इन पांच पॉइंट से हैं क्योंकि इस बार यही पॉइंट एडमिशन में सबसे बड़े मददगार साबित हो रहे हैं।
फोरम पर पैरंट्स फर्जी सर्टिफिकेट की सबसे ज्यादा कंप्लेंट कर रहे हैं और स्कूलों को इसकी जांचकरनी चाहिए। फर्जी सर्टिफिकेट होने पर एडमिशन कैंसल होता है। पैरंट्स डिमांड कर रहे हैं कि इंटरस्टेट ट्रांसफर के मसले पर सरकार को नोटिफिकेशन जारी करना चाहिए।
पैरंट्स उठा रहे हैं सवाल, फर्जी ट्रांसफर सर्टिफिकेट की भी कंप्लेंट•भूपेंद्र, नई दिल्ली
रांसफर के 5 पॉइंट बने सबसे खास
अपने जुड़वा बच्चों के नर्सरी में एडमिशन के लिए ट्राई कर रहे एक डॉक्टर कपल इन दिनों बेहद परेशान हैं और उनका पूरा दिन इस समय स्कूलों की वेबसाइट देखने में ही जा रहा है। इन पैरंट्स का कहना है कि पिछले साल जो क्राइटेरिया था, उसमें फर्स्ट चाइल्ड को तो पॉइंट मिलते थे लेकिन इस बार तो ऐसा कुछ नहीं है। जुड़वां बच्चों को भी डायरेक्ट कोई पॉइंट नहीं है। परेशानी यह है कि स्कूल से तो आधे किमी की दूरी पर रहते हैं लेकिन 70 पॉइंट पाने से ड्रॉ के लिए भी नाम नहीं आ रहा है जबकि ट्रांसफर के 5 पॉइंट पाने वाले एडमिशन की रेस में आगे हैं।
20-20 स्कूलों में किया है अप्लाई
डीपीएस आरकेपुरम में 573 कैंडिडेट्स की ड्रॉ लिस्ट में 415 ट्रांसफर केस
ट्रांसफर केस की बंपर ऐप्लीकेशन, इंटरस्टेट ट्रांसफर के पॉइंट पर विवाद
नर्सरी एडमिशन के प्रोसेस में कैंडिडेट्स की लिस्ट और ड्रॉ के रिजल्ट आउट होने के साथ ही अब नए एडमिशन क्राइटेरिया पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं। कुछ समय पहले तक जहां ज्यादातर पैरंट्स एडमिशन के नए फॉर्म्युले की वकालत कर रहे थे, वहीं अब पैरंट्स का एक ग्रुप सेशन 2014-15 के एडमिशन क्राइटेरिया पर नाराजगी भी जता रहा है।
दरअसल डीपीएस समेत कुछ स्कूलों ने रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की है और ड्रॉ भी हो रहे हैं। डिस्टेंस के केवल 70 पॉइंट हासिल करने वाले पैरंट्स के बच्चों का नाम ही ड्रॉ में नहीं आया और 75 पॉइंट सबसे बड़ा फैक्टर
बनकर उभरा है। वहीं ट्रांसफर के 5 पॉइंट इस बार सबसे अहम होते नजर आ रहे हैं।
ट्रांसफर केस को लेकर भी पैरंट्स अब बयानबाजी कर रहे हैं। अलग-अलग फोरम और शिक्षा निदेशालय में कंप्लेंट की जा रही है कि स्कूलों में ट्रांसफर के फर्जी सर्टिफिकेट जमा हुए हैं और इनकी जांच होनी चाहिए।
Tags:
There should be a minimum quota for kids with 70 points, where will they go. They bag the maximun no. of applicants in all schools.
agree with you anubharti on all view points.,.,
how the peoples can take both the points transfer n as well sibling points its not possible .
it can be verified by :
form 16.
child's play school certificates.
checking of address by visiting.
Schools can use these fake transfer certificates in their favour so need to check by DOE or Govt. authorities.
I agree, transfer cases should be scrapped, kids with 70 points should be considered for draw.
date and time pls.
Very good ,Our CM should also face DHARNA from all parents community whose kid had got only neighborhood point which is useless as it is nothing but ZERO
Guys,
I have send my analysis along with list of students with both points to DPS RKP admission committee.
Lets see what they do now.
>Abhishek
© 2025 Created by Sumit Vohra (Webmaster).
Powered by
helpdesk@admissionsnursery.com
Abhishek, for us, most important point is NCR transfer. I think more than half would be NCR transfers. If that can go, lots of seats will open for us 70 point people. Verification is of course 2nd point and that's important too and we shd fight for that, but just NCR going will open up lots of seats. The siblings issue isn't that important because in any case those guys get 90 and are selected. I don't care if they get selected at 90 or 95. We aren't fighting with them at all. So lets keep it simple, not complicated at all. NCR transfer no 1 priority