Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools
573 कैंडिडेट्स की लिस्ट में 415 ट्रांसफर केस
एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम के फाउंडर सुमित वोहरा कुछ स्कूलों के ड्रॉ के रिजल्ट का विश्लेषण कर बताते हैं कि डीपीएस आरकेपुरम में ड्रॉ के लिए एलीजिबल 573 जनरल कैंडिडेट्स की लिस्ट में से 415 ट्रांसफर केस हैं। दूसरे स्कूलों में भी यही हाल है। उनका कहना है कि गुड़गांव, फरीदाबाद, नोएडा के काफी ट्रांसफर केस हैं और एनसीआर को इंटरस्टेट ट्रांसफर में शामिल कैसे किया जा सकता है। वह कहते हैं कि पैरंट्स सबसे ज्यादा परेशान इंटरस्टेट ट्रांसफर के इन पांच पॉइंट से हैं क्योंकि इस बार यही पॉइंट एडमिशन में सबसे बड़े मददगार साबित हो रहे हैं।
फोरम पर पैरंट्स फर्जी सर्टिफिकेट की सबसे ज्यादा कंप्लेंट कर रहे हैं और स्कूलों को इसकी जांचकरनी चाहिए। फर्जी सर्टिफिकेट होने पर एडमिशन कैंसल होता है। पैरंट्स डिमांड कर रहे हैं कि इंटरस्टेट ट्रांसफर के मसले पर सरकार को नोटिफिकेशन जारी करना चाहिए।
पैरंट्स उठा रहे हैं सवाल, फर्जी ट्रांसफर सर्टिफिकेट की भी कंप्लेंट•भूपेंद्र, नई दिल्ली
रांसफर के 5 पॉइंट बने सबसे खास
अपने जुड़वा बच्चों के नर्सरी में एडमिशन के लिए ट्राई कर रहे एक डॉक्टर कपल इन दिनों बेहद परेशान हैं और उनका पूरा दिन इस समय स्कूलों की वेबसाइट देखने में ही जा रहा है। इन पैरंट्स का कहना है कि पिछले साल जो क्राइटेरिया था, उसमें फर्स्ट चाइल्ड को तो पॉइंट मिलते थे लेकिन इस बार तो ऐसा कुछ नहीं है। जुड़वां बच्चों को भी डायरेक्ट कोई पॉइंट नहीं है। परेशानी यह है कि स्कूल से तो आधे किमी की दूरी पर रहते हैं लेकिन 70 पॉइंट पाने से ड्रॉ के लिए भी नाम नहीं आ रहा है जबकि ट्रांसफर के 5 पॉइंट पाने वाले एडमिशन की रेस में आगे हैं।
20-20 स्कूलों में किया है अप्लाई
डीपीएस आरकेपुरम में 573 कैंडिडेट्स की ड्रॉ लिस्ट में 415 ट्रांसफर केस
ट्रांसफर केस की बंपर ऐप्लीकेशन, इंटरस्टेट ट्रांसफर के पॉइंट पर विवाद
नर्सरी एडमिशन के प्रोसेस में कैंडिडेट्स की लिस्ट और ड्रॉ के रिजल्ट आउट होने के साथ ही अब नए एडमिशन क्राइटेरिया पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं। कुछ समय पहले तक जहां ज्यादातर पैरंट्स एडमिशन के नए फॉर्म्युले की वकालत कर रहे थे, वहीं अब पैरंट्स का एक ग्रुप सेशन 2014-15 के एडमिशन क्राइटेरिया पर नाराजगी भी जता रहा है।
दरअसल डीपीएस समेत कुछ स्कूलों ने रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की है और ड्रॉ भी हो रहे हैं। डिस्टेंस के केवल 70 पॉइंट हासिल करने वाले पैरंट्स के बच्चों का नाम ही ड्रॉ में नहीं आया और 75 पॉइंट सबसे बड़ा फैक्टर
बनकर उभरा है। वहीं ट्रांसफर के 5 पॉइंट इस बार सबसे अहम होते नजर आ रहे हैं।
ट्रांसफर केस को लेकर भी पैरंट्स अब बयानबाजी कर रहे हैं। अलग-अलग फोरम और शिक्षा निदेशालय में कंप्लेंट की जा रही है कि स्कूलों में ट्रांसफर के फर्जी सर्टिफिकेट जमा हुए हैं और इनकी जांच होनी चाहिए।
Tags:
There should also be a system of verification of the certificates produced by the parents who are applying for there ward under EWS categories and there should be a verifying body for such certificates appointed by the directorate of education. There could be instances where in reasonable rich people are applying under the EWS and will avail the benefits and the real needy are left behind
It seems schools are following strict criteria for transfer cases.
Applications are getting rejected where additional proof is not supplied.
Someone earlier also pointed, DPS is asking for rent agreement/ utility bills/ address proofs/ bank statements/ passports (for itntenational tfr)
http://www.admissionsnursery.com/forum/topics/address-proof-before-...
This is very genuine point. Those living adjacent to schools and living for years are not even being included in Draw. Those coming from outside Delhi are having sure shot admission. This means in Delhi, children of Delhi people will not be admitted but children of people coming from outside state will be admitted. I want to ask Hon'ble LG of Delhi, should we move to other state to get our children admitted in Nursery? How is it possible that 415 people were transferred to Delhi from other States and ALL reside within 08 kms of DPS RK Puram? This is big fraud with people of Delhi. What is fault of parents if the child is their First child? If the first child is not admitted then how his sibling will get admission later on? And most importantly, if this continues, Will it not create feeling of Communal differences among Delhi people regarding people coming from other States? These are most important questions that need to be reviwed by our LG. Hopefully, Mr Sumit Vohra will highlight these questions.
out of 415 transfer cases...i am sure...400 are fake...maybe 15 genuine..
Good, hope some results happen where these fake cases are caught and filtered. 28th Feb when results are out - 70 points people names show up there.
Udit bhaiya... i hope you are the same Udit... ek din hum ek school main the aur ab bachhon ka addmission karwa rahe hain..... dharne ki tayaari karo bhai.
Thanks for highlighting our plight. Hope authorities will at least ensure 100% strict verification otherwise it will be a disastrous year for kids. Praying that they wake up to this disaster.
and it was only the first few lists which came out...and we can see how the schools are devising new ways to enter there own preferred candidates and by pass the norms set by govt.....shameful .....
Request everyone to meet at Jantar Mantar tommorow
Lets meet to Protest at Jantar Mantar on 12-Feb, Wed at 10 AM
Join with Placards, Inform your Media friends, request your Political Circles.
Lets combine our efforts for a common good.
© 2025 Created by Sumit Vohra (Webmaster).
Powered by
helpdesk@admissionsnursery.com