Nursery Admissions in Delhi NCR 2025-26

Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools

NBT- Big Fraud~415 Transfer cases out of total 573 at 75 points in DPS RKP Draw of Lots- Sumit Vohra | How can Delhi NCR transfer be given Transfer Points ??

573 कैंडिडेट्स की लिस्ट में 415 ट्रांसफर केस

एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम के फाउंडर सुमित वोहरा कुछ स्कूलों के ड्रॉ के रिजल्ट का विश्लेषण कर बताते हैं कि डीपीएस आरकेपुरम में ड्रॉ के लिए एलीजिबल 573 जनरल कैंडिडेट्स की लिस्ट में से 415 ट्रांसफर केस हैं। दूसरे स्कूलों में भी यही हाल है। उनका कहना है कि गुड़गांव, फरीदाबाद, नोएडा के काफी ट्रांसफर केस हैं और एनसीआर को इंटरस्टेट ट्रांसफर में शामिल कैसे किया जा सकता है। वह कहते हैं कि पैरंट्स सबसे ज्यादा परेशान इंटरस्टेट ट्रांसफर के इन पांच पॉइंट से हैं क्योंकि इस बार यही पॉइंट एडमिशन में सबसे बड़े मददगार साबित हो रहे हैं।

फोरम पर पैरंट्स फर्जी सर्टिफिकेट की सबसे ज्यादा कंप्लेंट कर रहे हैं और स्कूलों को इसकी जांचकरनी चाहिए। फर्जी सर्टिफिकेट होने पर एडमिशन कैंसल होता है। पैरंट्स डिमांड कर रहे हैं कि इंटरस्टेट ट्रांसफर के मसले पर सरकार को नोटिफिकेशन जारी करना चाहिए।
पैरंट्स उठा रहे हैं सवाल, फर्जी ट्रांसफर सर्टिफिकेट की भी कंप्लेंट•भूपेंद्र, नई दिल्ली

रांसफर के 5 पॉइंट बने सबसे खास
अपने जुड़वा बच्चों के नर्सरी में एडमिशन के लिए ट्राई कर रहे एक डॉक्टर कपल इन दिनों बेहद परेशान हैं और उनका पूरा दिन इस समय स्कूलों की वेबसाइट देखने में ही जा रहा है। इन पैरंट्स का कहना है कि पिछले साल जो क्राइटेरिया था, उसमें फर्स्ट चाइल्ड को तो पॉइंट मिलते थे लेकिन इस बार तो ऐसा कुछ नहीं है। जुड़वां बच्चों को भी डायरेक्ट कोई पॉइंट नहीं है। परेशानी यह है कि स्कूल से तो आधे किमी की दूरी पर रहते हैं लेकिन 70 पॉइंट पाने से ड्रॉ के लिए भी नाम नहीं आ रहा है जबकि ट्रांसफर के 5 पॉइंट पाने वाले एडमिशन की रेस में आगे हैं।

20-20 स्कूलों में किया है अप्लाई
डीपीएस आरकेपुरम में 573 कैंडिडेट्स की ड्रॉ लिस्ट में 415 ट्रांसफर केस
ट्रांसफर केस की बंपर ऐप्लीकेशन, इंटरस्टेट ट्रांसफर के पॉइंट पर विवाद


नर्सरी एडमिशन के प्रोसेस में कैंडिडेट्स की लिस्ट और ड्रॉ के रिजल्ट आउट होने के साथ ही अब नए एडमिशन क्राइटेरिया पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं। कुछ समय पहले तक जहां ज्यादातर पैरंट्स एडमिशन के नए फॉर्म्युले की वकालत कर रहे थे, वहीं अब पैरंट्स का एक ग्रुप सेशन 2014-15 के एडमिशन क्राइटेरिया पर नाराजगी भी जता रहा है।

दरअसल डीपीएस समेत कुछ स्कूलों ने रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की है और ड्रॉ भी हो रहे हैं। डिस्टेंस के केवल 70 पॉइंट हासिल करने वाले पैरंट्स के बच्चों का नाम ही ड्रॉ में नहीं आया और 75 पॉइंट सबसे बड़ा फैक्टर

बनकर उभरा है। वहीं ट्रांसफर के 5 पॉइंट इस बार सबसे अहम होते नजर आ रहे हैं।

ट्रांसफर केस को लेकर भी पैरंट्स अब बयानबाजी कर रहे हैं। अलग-अलग फोरम और शिक्षा निदेशालय में कंप्लेंट की जा रही है कि स्कूलों में ट्रांसफर के फर्जी सर्टिफिकेट जमा हुए हैं और इनकी जांच होनी चाहिए।

Views: 5736

Reply to This

Replies to This Discussion

Please can anyone advise me how to import or copy DPS lists to excel??? I want to sort them alphabetically and see how many duplicate cases are there!!

I feel sibling points are genuine so we must try to strap the alumni and transfer points and all general category be included in the draw. At least we parents will feel satisfied that we are given a fair chance. Rest destiny.

Sibiling and alumni point also need to go, as in DPS almost 70 - 75%  seats cornered by them. If you have a kid studying in a prestigious school, then the sibling is assured of an sure shot admission in that school. How fair is that for firstborns.

Scrap the point system,with 5% reserved seats for siblings, alumni & interstate transfer cases each. Then only ppl with 70 points have chance to get to draw. Or else Alumni cases would be assured of a seat in their respective schools.

Copy the entire table from webpage and paste it onto excel.

Interestingly the very first name in the list of candidates for dps international has scored 25 points ie 20 for sibling plus 5 for transfer...this is the max u can score.....how is this possible.....to get transfer case advantage also while u already have a sibling studying in the school.....wondering...maybe one can

It is possible if either one of the parents was transferred. It is not necessary to be transferred and take your child / spouse along, esp if the spouse is working and child is studying.

Basically the whole transfer advantage makes no sense on a few counts:
People who are staying in delhi obviously are then at a dis advantage
If one is already being considered with 8km radius then why additional advantage
Alumni points are same, so at par with transfer case in all schools
While an alumni has an edge in only school, a transfer case beats all to the race in all schools within 8 km radius ..

Absolutely illogical and mindless.....

Agreed. I am not justifying tfr points, just making a point that under current system, it is possible to claim tfr + sibling points.

TRUE, thats why i think instead of parent transfer, it should hav been student transfer case(which will be applicable only mid session & not at the start of session of nursery class)

When is DPS International draw happening? Are 0 points getting a chance there?

Dear All,

I would request all to Join tomorrow at Jantar Mantar @ 10am.

Please join on twitter @sujain181 for easy communication.

Regards...Sudhanshu

RSS

© 2025   Created by Sumit Vohra (Webmaster).   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service

Live Chat