Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools
दाखिले के लिए मांग रहे रुपये
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली: निजी स्कूलों ने नर्सरी दाखिले में मनमानी शुरू कर दी है। बताया जाता है कि आवेदन करने का समय समाप्त होने के बाद स्कूल दाखिला सुनिश्चित कराने के नाम पर अभिभावकों से रुपयों की मांग कर रहे हैं। 1सामान्य श्रेणी के आवेदकों के अभिभावकों को दस्तावेजों की पड़ताल आदि के बहाने स्कूलों में बुलाया जा रहा है। इस दौरान उनसे कहा जा रहा है कि यदि वे चाहें तो उनके बच्चे का दाखिला 15 फरवरी को आने वाली दाखिला सूची से पहले ही सुनिश्चित हो सकता है। दूसरा, फीस वापसी को लेकर भी अब स्कूल खुले तौर पर ऐलान कर रहे हैं कि उनके यहां दाखिला रद कराने की सूरत में फीस वापस नहीं की जाएगी। 1पश्चिम विहार स्थित बॉस्को पब्लिक स्कूल में अपनी बेटी के दाखिले के लिए आवेदन करने वाले अनिकेत शर्मा ने बताया कि उन्हें 25 जनवरी को स्कूल से कॉल आया और कहा गया कि यदि वे चाहें तो दाखिला सूची आने से पहले ही उनकी बेटी का दाखिला सुनिश्चित हो सकता है। उन्होंने बुधवार को स्कूल से संपर्क किया तो उन्हें दाखिले के एवज में स्कूल विकास निधि में योगदान के लिए कहा गया। 1इसी तरह राजधानी के एक प्रतिष्ठित स्कूल ने अभिभावकों से दाखिले के नाम पर तीन से पांच लाख रुपये की मांग शुरू कर दी है। एक पीड़ित अभिभावक ने बताया कि उनके पास दस्तावेजों की पड़ताल को लेकर स्कूल की ओर से कॉल किया गया, लेकिन जब वे वहां पहुंचे तो माजरा कुछ और ही निकला। 1निदेशालय के कार्यक्रम के अनुसार स्कूलों को 30 जनवरी को सभी आवेदकों को सूची जारी करनी है। 5 फरवरी को स्कूलों को सभी उम्मीदवारों की सूची उन्हें प्राप्त अंकों के साथ जारी करनी है, जिन्होंने सामान्य श्रेणी के अन्तर्गत दाखिले के लिए आवेदन किया है। इसके बाद 15 फरवरी को उपलब्ध सीटों के मुकाबले दाखिले के लिए चुने गए आवेदकों की सूची जारी करेंगे। वहीं एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम के सुमित वोहरा ने बताया कि उनके पास लगातार अभिभावक स्कूलों की ओर से मनमानी किए जाने की शिकायत कर रहे हैं।राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली: निजी स्कूलों ने नर्सरी दाखिले में मनमानी शुरू कर दी है। बताया जाता है कि आवेदन करने का समय समाप्त होने के बाद स्कूल दाखिला सुनिश्चित कराने के नाम पर अभिभावकों से रुपयों की मांग कर रहे हैं। 1सामान्य श्रेणी के आवेदकों के अभिभावकों को दस्तावेजों की पड़ताल आदि के बहाने स्कूलों में बुलाया जा रहा है। इस दौरान उनसे कहा जा रहा है कि यदि वे चाहें तो उनके बच्चे का दाखिला 15 फरवरी को आने वाली दाखिला सूची से पहले ही सुनिश्चित हो सकता है। दूसरा, फीस वापसी को लेकर भी अब स्कूल खुले तौर पर ऐलान कर रहे हैं कि उनके यहां दाखिला रद कराने की सूरत में फीस वापस नहीं की जाएगी। 1पश्चिम विहार स्थित बॉस्को पब्लिक स्कूल में अपनी बेटी के दाखिले के लिए आवेदन करने वाले अनिकेत शर्मा ने बताया कि उन्हें 25 जनवरी को स्कूल से कॉल आया और कहा गया कि यदि वे चाहें तो दाखिला सूची आने से पहले ही उनकी बेटी का दाखिला सुनिश्चित हो सकता है। उन्होंने बुधवार को स्कूल से संपर्क किया तो उन्हें दाखिले के एवज में स्कूल विकास निधि में योगदान के लिए कहा गया। 1इसी तरह राजधानी के एक प्रतिष्ठित स्कूल ने अभिभावकों से दाखिले के नाम पर तीन से पांच लाख रुपये की मांग शुरू कर दी है। एक पीड़ित अभिभावक ने बताया कि उनके पास दस्तावेजों की पड़ताल को लेकर स्कूल की ओर से कॉल किया गया, लेकिन जब वे वहां पहुंचे तो माजरा कुछ और ही निकला। 1निदेशालय के कार्यक्रम के अनुसार स्कूलों को 30 जनवरी को सभी आवेदकों को सूची जारी करनी है। 5 फरवरी को स्कूलों को सभी उम्मीदवारों की सूची उन्हें प्राप्त अंकों के साथ जारी करनी है, जिन्होंने सामान्य श्रेणी के अन्तर्गत दाखिले के लिए आवेदन किया है। इसके बाद 15 फरवरी को उपलब्ध सीटों के मुकाबले दाखिले के लिए चुने गए आवेदकों की सूची जारी करेंगे। वहीं एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम के सुमित वोहरा ने बताया कि उनके पास लगातार अभिभावक स्कूलों की ओर से मनमानी किए जाने की शिकायत कर रहे हैं।
Tags:
It is true, I too got an offer of booking the seats for my daughter in a prestigious school at Dwarka for paying Rs. 11,000 only. I was a bit surprised to hear this, as I was aware it is totally illegal. But frankly speaking parents do have very less options in their hands.
we are also suffer the same problem school in not giving admission in LKG class while my daughter is also study in that school
© 2025 Created by Sumit Vohra (Webmaster).
Powered by
helpdesk@admissionsnursery.com