Form Dates | Admission Criteria | Results | Fee Details | List of All Schools
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : सरकार और शिक्षा निदेशालय की कड़ी चेतावनी के बाद भी नर्सरी दाखिले में निजी स्कूल नियमों को ताक पर रख अभिभावकों से डोनेशन मांग रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि नामचीन स्कूलों में अभिभावकों को इंटरैक्शन के नाम पर बुलाकर 35 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक की डोनेशन मांगी जा रही है। सौदा पट गया तो फार्म पर ओके और वैरीगुड लिख दिया जाता है। कहीं इसे चंदे का नाम दिया जा रहा है तो कहीं डेवलपमेंट फंड का। अभिभावकों का आरोप है कि उनके पास पहली सूची में दाखिला सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों से लगातार फोन आ रहे हैं। हालांकि शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के तहत स्कूल द्वारा की जा रही यह वसूली गैरकानूनी है। इसके लिए सरकार की ओर से स्कूलों को पहले ही चेताया गया है कि अगर कोई स्कूल दाखिला डोनेशन लेता है तो दस गुना आर्थिक दंड उससे वसूलने के साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
अपनी बेटी के दाखिले के लिए परेशान व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि द्वारका सेक्टर 10 में वह रहते हैं। एक किलोमीटर के दायरे में उन्होंने पांच स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन फार्म जमा किया। नंबर आने पर अब स्कूल दाखिला डोनेशन मांग रहे हैं। बिना रसीद स्कूल प्रबंधनों द्वारा ली जा रही डोनेशन की बातचीत कोई रिकॉर्ड न कर ले, इसके लिए स्कूल प्रशासन अभिभावकों के मोबाइल बाहर जमा करा देते हैं। द्वारका सेक्टर-7 स्थित एक नामचीन स्कूल ने उन्हें इंटरैक्शन के लिए बुलाया और 35 हजार रुपये मांगे। स्कूल ने अभिभावकों को स्पष्ट कर दिया कि यह राशि न वापस होगी और न इसके लिए कोई पर्ची या स्लिप जारी होगी। दाखिले के दौरान उन्हें 43,730 रुपये फीस का भुगतान और करना होगा। इससे जाहिर है कि स्कूल एक सीट के लिए 35 हजार रुपए ले रहा है। कुछ ऐसा ही हाल मॉडल टाउन स्थित एक अन्य स्कूल का है। यहा भी दाखिले के नाम पर अभिभावकों से चोरी-छिपे डोनेशन वसूली जा रही है
एडमिशन नर्सरी डॉटकॉम के संयोजक सुमित वोहरा बताते हैं कि गुरुवार से दाखिले के लिए सूची जारी होने का सिलसिला शुरू हो रहा है। ऐसे में अब अभिभावकों की नजर निदेशालय पर टिकी है कि वह स्कूलों की लगाम कसने के लिए क्या कदम उठाता है? कुछ अभिभावकों ने स्कूलों के खिलाफ शिकायत भी की है।
बॉक्स :
'जो स्कूल ऐसा कर रहे हैं, उन्हें कड़ी चेतावनी है कि वह आरटीई का उल्लंघन न करें। हमारे पास दो स्कूलों के खिलाफ शिकायत आई थी, जिसमें एक टीवी चैनल ने स्कूलों द्वारा डोनेशन मांगने का स्टिंग किया था। उसकी वीडियो क्लिपिंग मंगाकर हमने पुलिस को एफआइआर दर्ज करने को कहा है। साथ ही बनाई गई वीडियो की सत्यता जांचने के लिए उन्हें लैब भेजा गया है। अगर शिकायत सही पाई गई तो कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ शिक्षा निदेशालय ऐसे स्कूल प्रशासन के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई भी करेगा। शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर जो अभिभावक, जिन स्कूलों के विरुद्ध अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं, उन स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।'
अमित सिंघला, शिक्षा निदेशक दिल्ली सरकार
Tags:
click the link below to see sting operation done on 2 schools- Courtesy Rajdeep Sardesai CNN IBN
http://ibnlive.in.com/videos/310041/what-is-the-solution-for-nurser...
Some schools are asking 60,000 as Building Fees for which no receipt shall be provided.
© 2025 Created by Sumit Vohra (Webmaster).
Powered by
helpdesk@admissionsnursery.com