
For Dainik Bhaskar see page no 2
http://www.bhaskar.com/union-territory/new-delhi/?C1-DEL=
कोर्ट के फैसले से पहले ही कई स्कूलों की सूची जारी
New Delhi | Last updated on: February 16, 2013 5:30 AM IST
नई दिल्ली। नर्सरी दाखिलों के लिए हाईकोर्ट का फैसला आने से पहले ही अधिकतर स्कूलों ने अपनी पहली सूची जारी कर दी। वहीं कुछ स्कूल कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं और सोमवार या मंगलवार तक अपनी सूची जारी करेंगे।। इस बार की दाखिला प्रक्रिया में ऐसा ट्रेंड देखने को मिला कि पेरेंट्स ने नामचीन स्कूलों के साथ ही छोटे स्कूलों में भी आवेदन किया है। दरअसल, शिक्षा निदेशालय का स्पष्ट निर्देश था कि 15 फरवरी तक दाखिलों की पहली सूची जारी कर दी जाए। इसको ध्यान में रखते हुए ज्यादातर स्कूलों ने शुक्रवार को पहली सूची जारी कर की, जबकि कुछ स्कूल पहले ही सूची जारी कर चुके हैं। पहली सूची में नेबरहुड फैक्टर ने अहम रोल निभाया है। जिन बच्चों का सूची में नाम नहीं आया, वे अब वेटिंग लिस्ट के सहारे हैं। वहीं, कुछ कोर्ट के फैसले को लेकर भी कशमकश में हैं। जीडी गोयनका (वसंत कुंज) में 75 बच्चों की सूची निकाली गई। इनमेें 71 लड़कियां और चार लड़के हैं। पहली लिस्ट में जिन अभिभावकों का नाम नहीं आया, वे काफी मायूस हुए। अब उनकी आस वेटिंग लिस्ट पर ही टिकी है। बाल भारती पूसा रोड में 294 बच्चे चयनित किए गए हैं। सामान्य की वेटिंग लिस्ट में 50 और गरीब कोटे की वेटिंग लिस्ट में 34 बच्चों को रखा गया है। संस्कृति स्कूल में सामान्य की वेटिंग लिस्ट में दो और गरीब कोटे की वेटिंग लिस्ट में 10 बच्चों को रखा है। वहीं एहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल और सरदार पटेल स्कूल लिस्ट के लिए कोर्ट के फैसले के इंतजार में हैं।
एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम के प्रमुख सुमित वोहरा का कहना है कि कई स्कूलों ने सूची जारी करने में पारदर्शिता बरती है, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने प्वाइंट का ब्रेकअप नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि जीडी गोयनका की सूची में लड़कियों को दाखिला मिला है। लड़कियों को दाखिला देना अच्छी बात है।
इन स्कूलों में जारी हुई पहली सूची
डीपीएस आरकेपुरम और ईस्ट ऑफ कैलाश, मॉडर्न स्कूल, श्रीराम स्कूल, रेयान इंटरनेशनल, वसंत वैली, जीडी गोयनका, सेंट पॉल्स, डीएवी विवेक विहार, संस्कृति स्कूल, बाल भारती रोहिणी, बाल भारती पूसा रोड, लक्ष्मण पब्लिक स्कूल, फॉदर एग्नेल, सेंट माइकल, सेंट माइकल जूनियर, सेंट थॉमस, सृजन स्कूल (मॉडल टाउन), डीएलडीएवी, प्रेसेडियम, सेंट जॉर्ज स्कूल
Nursery list out but parents can't rejoice as Delhi HC is yet to decide on admissions criteria
Most schools in Delhi came out with their first list of selected children for
nursery admissions on Friday.
But the parents of the lucky ones are not sure if they can celebrate yet as the Delhi High Court is still to decide if the existing admission criteria can be continued. The court is likely to give its verdict on the point system next week.
The schools, nevertheless, have come out with the first list according to the schedule fixed by the directorate of education (DoE).
"We are carrying out the admission process as per the DoE guidelines and the provisions laid down in the Right to Education (RTE) Act. We have declared the list of selected candidates," said Ameeta Mulla Wattal, principal of Springdales School on Pusa Road and vice-chairperson, National Progressive Schools Conference - an umbrella organisation of more than 110 private schools in Delhi.
"But if the court's decision is anything contrary, it will be frustrating for parents whose children have already got through. Carrying out the entire process, which takes oneand-a-half months, all over again will not be possible. Our teachers are going to be busy with the Board exams that start on March 1," Wattal added.
The Vasant Valley School also declared its list of selected candidates. However, the school added a rider while putting out its list: "All admissions for the academic session of 2013-14 shall be subject to the decision of the Honourable Delhi High Court."
Several schools have chosen to defer their lists to next week awaiting the HC order.
Though the court had not stayed the admission process, it had said schools should not conduct admissions till it gives further guidelines on the matter. It had made clear that if there is a change in the admission process, it will be effective from the next session, that is, 2013-14.
"We all have our fingers crossed. A change in the point system will lead to unnecessary chaos," said a principal, who did not wish to be named.